रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 15 सितंबर 2023

***************************

स्वीप प्लान अंतर्गत जिले में संचालित हो रही है विभिन्न गतिविधियां

रतलाम 14 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार एवं जिला स्वीप नोडल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में रतलाम जिला अंतर्गत स्वीप प्लान अंतर्गत विभिन्न स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ऐसे मतदान केंद्र चिन्हित किए गए है जिनका मतदान प्रतिशत राज्य स्तर के औसत मतदान के प्रतिशत से कम रहा है।

ऐसे मतदान केंद्रों के मतदाताओं को जागरूक कर मतदान अपील करने हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से बूथ चौपाल, यूथ चला बूथ, महा हस्ताक्षर अभियान व एक पौधा लोकतंत्र के नाम जैसी गतिविधि नियमित आयोजित हो रही है। शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित स्कूलों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब बनाए जाकर चुनाव पाठशाला के द्वारा शिक्षकों व विधार्थियों द्वारा मतदान अपील की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन में महिलाओं की सहभागिता अधिकतम किए जाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जायका लोकतंत्र का, दादी-नानी सम्मेलन, मतदान शपथ व अन्य आयोजन संचालित किए जा रहे है।

====================================

घुमंतू  समुदायों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 15 सितंबर से

रतलाम 14 सितंबर 2023/ जिले में घुमंतु अर्द्ध घुमंतु समुदायों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 15 सितंबर से किया जा रहा है विमुक्त घुमंतु  अर्द्ध घुमंतु समुदाय की योजनाओ के निराकरण एवम जाति प्रमाण पत्र, फेरी प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री आवास,स्वरोजगार योजनाएं, कौशल विकास योजना, पात्रता पर्ची,सीमांकन,नामांतरण/बटवारा प्रकरण, स्वास्थ्य,शिक्षा,आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन इत्यादि के क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजित किए जा रहे है।

शिविर में विमुक्त घुमन्तु और अर्द्ध घुमन्तु समुदाय को विभाग की शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना, आईटीआई के माध्यम से कौशल कला एवं रोजगार सुदृढ़ीकरण योजना आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उक्त समुदाय के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, राशनकार्ड तथा समग्र आईडी बनवाने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जैसे विषय हेतु जानकारी प्रदाय की जाना है।

उक्त शिविर का आयोजन 15 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय आलोट, 20 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय जावरा, 21 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय सैलाना, 22 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय पिपलौदा एवम  26 सितम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय रतलाम में किया जाना है।

===================================

खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध की जा रही है कार्यवाही

रतलाम 14 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में  खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध लागातार कार्यवाही की जा रही है ताकि आम जन को अच्छे से अच्छा एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। आज भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा एवम् ज्योति बघेल द्वारा कार्यवाही करते हुए कसेरा बाज़ार रतलाम स्थित मंगलम फूड एंटरप्राइजेस से गोपीश्री घी और वातुला गाय के घी के नमूने लिए गए।इसके बाद जावरा में लक्ष्मीबाई रोड़ स्थित नफीस बेकरी और महावीर कालोनी स्थित फाइन बेकरी का निरीक्षण कर दोनों संस्थानो से टोस्ट के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।  जहा से जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी।साथ ही दोनों संस्थानों में  नियमानुसार स्वच्छता नहीं पाए जाने पर  स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए  एवम् सुधार पत्र जारी किए गए यदि अगले चौदह दिनों में सुधार कर जवाब प्रस्तुत नहीं करते ही हैं तो खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी।

===============================

गेनी तालाब से होगी 180 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता निर्मित

रतलाम 14 सितंबर 2023/ जिले में जल संसाधन विभाग अर्न्तगत  सैलाना में नवनिर्मित गैनी सिंचाई तालाब योजना की प्रशासकीय स्वीकृति  जल संसाधन विभाग ‘व्दारा राशि रूपये 325.11 लाख एवं रूपांकित सिंचाई क्षमता 180 हैक्टर की प्राप्त हुई। योजना का निर्माण कार्य जून 2023 में पूर्ण किया गया। गैनी सिंचाई तालाब योजना में प्रथम बार वर्ष 2023-24 में पूर्ण जलस्तर तक जलभराव हो गया है जिससे इस वर्ष क्षैत्र के कृषकों को रबी सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

गैनी तालाब योजना से क्षैत्र के चार ग्राम तालाबबोर्डी, भिलान, राठेला बोर्डी, गैनी, तालाब बोर्डी की 180 हैक्टर क्षैत्र की भूमि सिंचित हो सकेगी।  योजना से 118 कृषक परिवारो को आगामी रबी सीजन में सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा जिससे क्षैत्र के कृषक जो पूर्व में परम्परागत खेती करते थे, उसके स्थान पर कृषक  उद्यानिकी फसलो का भी लाभ उठा सकेगें। उक्त नवीन सिंचाई तालाब योजना से स्थानीय डूब क्षैत्र के कृषक परिवारो को मछली पालन का भी लाभ मिलेगा।  साथ ही आस-पास के क्षैत्रो में भू-जल का स्तर भी सुधरेगा।

========================

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत रतलाम जिले में 71 हजार से अधिक आवासों का निर्माण किया गया

रतलाम 14 सितंबर 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत रतलाम जिले में अब तक 71804 अवसान का निर्माण किया जा चुका है। अभी 5438 आवास निर्माण अधीन है। लक्ष्य के विरुद्ध जिले में 92.96 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्री अमन वैष्णव ने बताया कि रतलाम जिले के आलोट में 14150 आवास बनाई जा चुके हैं। इसी प्रकार बजाना में 19029, जावरा में 6526, पिपलोदा में 5434, रतलाम में 10792, सैलाना में 15873 आवास बनाए गए हैं।

=========================

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीआईटी रोड के नवीन भवन का  लोकार्पण शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने किया

रतलाम 14 सितंबर 2023/ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीआईटी रोड के लिए 27 लाख रुपए की लागत से बने  नवीन भवन पेवर ब्लॉक आदि निर्माण कार्यों का लोकार्पण शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने फीता काटकर किया । शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में रतलाम में 10 संजीवनी क्लीनिक द्वारा  स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। हब एंड स्पोक पद्धति के माध्यम से टीआईटी रोड डिस्पेंसरी में भी 45 प्रकार की लेबोरेटरी जांच की निशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि रोगों से बचाव और उपचार से ही निरामयम भारत का लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम जिले में स्थापित करने की घोषणा की गई है। इसकी स्थापना से रतलाम जिले के युवाओं का सपना साकार हो सकेगा।  उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत ललिता चौहान,  शांतिलाल चौहान और रौनक चौहान को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री बजरंग पुरोहित, श्री मनोहर पोरवाल एवं सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने भी अपनी बात रखी।

शुभारंभ कार्यक्रम में श्री प्रदीप उपाध्याय,  क्षेत्रीय पार्षद श्री योगेश पापटवाल, मंडल अध्यक्ष श्री आदित्य डागा, श्रीमती अनीता कटारा, श्री हेमंत राहोरी, सपना त्रिपाठी, आयुषी सांखला, प्रीति संजय कसेरा, दिलीप गांधी, पप्पू पुरोहित, परमानंद योगी, रामू डाबी, प्रदुम्न मजावदिया, मुकेश जैन,  रवि जौहरी,  नितिन लोढ़ा, प्रवीण गुप्ता, नरेंद्र कावड़िया, अनिल वोरा, कश्मीरा पाठक, अक्षय चोपड़ा, नितिन पोरवाल, अमन जैन, अनुपम कुशवाह, श्याम सिंह चौहान, मुरली फूलवानी, अमित जायसवाल, भूपेंद्र कावड़िया, डॉ. राहुल धाकड़, डॉ. संध्या बेलसरे, डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, एपीएम पारुल गुप्ता, सचिन वर्मा, सुरेश जोशी, कामिनी मालवीय एवं अन्य विभागिय  अधिकारी, कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश परमार ने किया जबकि आभार क्षेत्रीय पार्षद श्री योगेश पापटवाल ने व्यक्त किया।

==========================

रतलाम जिले में 249 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया

रतलाम 14 सितंबर 2023/ रतलाम जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अब तक 249 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया जा चुका है। इनका निर्माण सार्वजनिक स्थलों हाट बाजारों, मेला स्थलों, मुख्य मार्गो आदि पर किया गया। प्रत्येक परिसर की लागत 3 लाख  60 हजार रुपए है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने बताया कि रतलाम जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 वर्ष 2021-22 तथा जारी वित्तीय वर्ष 2022-23 में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया है। वर्ष 2020-21 में सभी स्वीकृत 55 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया था। वर्ष 2021-22 में 143 स्वीकृत लक्ष्य के विरुद्ध 140 स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया। जारी वित्तीय वर्ष 2022-23 में 61 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण स्वीकृत किया गया है उनके विरुद्ध चोपन निर्माण पूर्ण कर लिए गए है। वर्तमान में सात सामुदायिक स्वच्छता परिसरों  का निर्माण प्रगति पर है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के संबंध में निर्देशित किया गया है। जिन परिसरों में मरम्मत की आवश्यकता है अथवा पानी नहीं है या अन्य कार्य किए जाने हैं ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाए जाएं।

==========================

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की स्कूटी योजना अंतर्गत 156 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई

रतलाम 14 सितंबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की स्कूटी योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने उनके करियर को उज्जवल बनाने के लिए जिले में 156 विद्यार्थियों को ई स्कूटी योजना अंतर्गत प्रदान की गई है। स्कूटी प्राप्त करने वाले भांजे भाजीया अपने मामा मुख्यमंत्री को धन्यवाद को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में 79 छात्रों तथा 77छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई है। जिले के शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं के स्कूल टॉपर विद्यार्थियों को उनकी पसंद की स्कूटी खरीदने के लिए शासन द्वारा बैंक खातों में रुपए जमा कराए गए हैं। पेट्रोल स्कूटी के लिए अधिकतम 90 हजार रुपए है तथा इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए अधिकतम 1 लाख 20 हजार प्रदान किए गए हैं। विगत 23 अगस्त को उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई है।

=============================

आईसीटी योजना अंतर्गत जिले के 47 विद्यालयों में कंप्यूटर लैब स्थापित की गई

रतलाम 14 सितंबर 2023/ राज्य शासन के समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत रतलाम जिले के 47 विद्यालयों में आईसीटी इनफॉरमेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी लेब स्थापित की गई है जिनका कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाना है।

प्रत्येक लैब में 10 कंप्यूटर यूपीएस डिजिटल पैड प्रिंटर नेटवर्क स्विच एवं एक-एक स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराया गया है। आगामी 1 अक्टूबर से पूर्व प्रत्येक विकासखंड में कम से कम एक-एक लेब प्रारंभ हो जाएगी। जिले के आलोट विकासखंड में 7, बाजना में 4, जावरा में 8, पिपलोदा में 6, रतलाम में 17 तथा विकासखंड सैलाना के स्कूलों में पांच लेब स्थापित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि स्कूलों में स्थापित की गई लैब वेरिफिकेशन के बाद प्रारंभ की जाएगी।

===========================

सेंट्रल की टीम ने किया जल जीवन मिशन के कार्यो का एवं स्वच्छता का निरीक्षण

रतलाम 14 सितंबर 2023/ रतलाम जिले मे जल जीवन मिशन के  अंतर्गत किये गए कार्यो को देखने के लिए सेंट्रल की टीम से पधारे विजयवाडा आंध्रप्रदेश के श्री वाराप्रसाद राव, दिल्ली से श्री सोमेंद्र रजन गांगुली ने जिले के  चयनित 16 ग्रामो का भ्रमण कर योजना से लाभांवित परिवारों एवं ग्राम की जल समिति के  सदस्यों एवं निगरानी समिति की महिलाओं से चर्चा कर योजना  क्रियान्वन के बारे में जाना एवं साथ ही यह देखा कि योजना जल जीवन मिशन के दिशा निर्देश के अनुसार निर्मित हुई है कि नहीं।  ग्रामीणों की सभागीता कितनी है।

ग्राम जल समिति मे महिलाओ की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी, जल गुणवता की जाच, जल कर वसूली, जन सहयोग राशी  योजना के आय व्यय, हर घर को घरेलू नल कनेक्शन से जोड़ा गया व शासकीय संस्थानो मे नल कनेक्शन लगे के नही, सोर्स, टंकी, स्टैंड पोस्ट, आदि चीजो का बारीकी से निरिक्षण किया। इस तरह रतलाम विकास खण्ड के 8 व आलोट के 8 ग्रामो  का निरीक्षण किया आवश्यक निर्देश दिए। सेंट्रल से पधारे श्री राव ने पेयजल स्त्रोत के आसपास स्वछता बनाये रखने के लिए व इसे  पवित्र जल मंदीर बनाया जाए क्योकि यह हमें  जीवन प्रदान करता है। जिस प्रकार बच्चों को मां अपना दूध पिलाती है और जीवन देती है।

ग्रामों में भ्रमण के दौरान पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया, सहायक यंत्री श्रीमती प्रियांश दुबे, श्री नरेश कुवाल् , उपयंत्री के.एल कुमावत श्री बी.एल. बिंदोरिया, श्री अर्पित जैन, श्री डी.सी. कथिरिया, श्री लोकेश डायमा, श्री आनंद व्यास श्री अंकुर शर्मा, बबन बेनल, श्री मनीष राठौर, श्री पप्यू डावर आदि उपस्थित रहे।

==============================

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ

रतलाम 14 सितंबर 2023/ शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर राजू हरोड़, युवा उत्सव संयोजक हिंदू कटारिया एवं डॉक्टर ललित मरमत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। उत्सव के प्रथम दिवस पर एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकांकी, एकल गायन, बुक अभिनय, हास्य नाटिका तथा मिमिक्री संपन्न किया गया। मिमिक्री का मंचन किया गया।

संबोधित करते हुए प्रभारी प्रचार श्री राजू हरोड ने कहा कि युवा उत्सव में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। देश को आज उत्साह ऊर्जा व सकारात्मक सोच से लबरेज विवाह की महती आवश्यकता है। आपने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। युवा उत्सव संयोजक इंदु कटारिया ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि युवा ही भारत का नवनिर्माण करता है। युवा उत्सव का मंच उनके जोश को अभिव्यक्त करने का माध्यम है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्तित्व का विकास करना, अपनी कलाओं का रंग बिखरना राष्ट्र को गौरवित करना है।

समिति सदस्य डॉ.अर्चना भट्ट ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रत्येक पड़ाव पर अपनी प्रतिभा योग्यता और क्षमता का मूल्यांकन कर जीवन को उल्लासित आनंद में बनाना है। इस अवसर पर डॉ. आर.आर. रोमेड, लोकेश यादव, आर्यन जामोद, डॉ. अर्चना भट्ट, डॉ. ललित वर्मा, डॉ. पूनम डागा एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रविकांत मालवीय ने एवं आभार कार्यक्रम सहसंयोजक डॉ. ललिता मरमत ने व्यक्त किया।

=============================

विकास की संकल्पना को साकार कर रहे विकास रथ क्षेत्रों में जारी है भ्रमण

रतलाम 14 सितंबर 2023/ जिले के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं और कार्यकमों की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकास रथ संचालित किए जा रहे हैं। यह विकास रथ गरीब कल्याण महा अभियान की संकल्पना को साकार कर रहे है ताकि अधिक से अधिक पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकें। इन रथों के संचालन के लिए क्षेत्रों में प्रभारी कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। प्रभारी कर्मचारी लोगों को एकत्रित कर योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।

निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार 15 सितम्बर को शहर के वार्ड क्र 29 मालीकुआं, शांति नगर, हरमाला रोड, लक्ष्मीनगर, शुभ विहार कालोनी, रुद्राक्ष कालोनी, वार्ड क्र. 26 के रत्नेश्वर महादेव मंदिर से हरमाला रोड, मेहताजी का वास, लंबी गली, थावरिया बाजार, वार्ड क्र. 42 के थावरिया बाजार, रामदेवजी की घाटी, सेठजी का बाजार, कलाईगर रोड, हटीराम दरवाजा, मोहन टाकिज, भोयरा बावडी, बडी सीतला माता मंदिर क्षेत्र में भ्रमण करेगी। ग्राम पीपलखूंटा, मऊ, उमरथाना, पिपलौदी, बिरमावल, सरवड, सेमलखेडा, झरी, आमलियापाडा बीड, आमलियापाड़ा खुर्द, आम्बाकुई, सकरावदा, मकनपुरा, मऊडीपाडा, देवगढ, माधोपुरा, कुफीरुण्डी, कपासिया, तलाईपाडा और पिपलीपाडा क्षेत्र में भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}