खेलो इंडिया वूमेनश्स लीग पेंचेक सिलाट मार्शल आर्ट में मंदसौर की 8 बालिकाओं ने 8 मेडल 2 गोल्ड 2 सिल्वर 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते

**************************
मंदसौर। जिला पेंचेक सिलाट एसोसिएशन मंदसौर के मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी एवं सचिव गगन कुरील ने बताया कि मंदसौर जिले की 8 बालिकाओं ने खेलो इंडिया वूमेनश्स लीग पेंचेक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के देवास जिले में 24 से 25 अगस्त को तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम भोपाल रोड देवास में आयोजित हुई स जिसमे टीम कोच गगन कुरील के नेतृत्व में 8 खिलाड़ीयो ने भाग लेकर अपने खेल कोशल का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने अपने वजन समूह में 2 गोल्ड 2 सिलवर 4 ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किये।
इस प्रतियोगिता में सृष्टि पिता रुपेश बाघेरवाल सिल्वर मेडल ,शीतल पिता जुगल सिंह राठौर ब्रॉन्ज मेडल , तुलसी पिता केशवदास बैरागी गोल्ड मेडल, असमा बी पिता मोहम्मद रफीक ब्रॉन्ज मेडल, आरती पिता राजू आर्य सिल्वर मेडल,इनाया पिता जावेद खान गोल्ड मेडल , शताक्षी पिता ओमप्रकाश ग्वाला ब्रॉन्ज मेडल,प्रियांशी पिता चेतन खींची ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किए स सभी बालिकाओं को मेडल जीतने पर मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संरक्षक एडिशनल एसपी गौतम जी सोलंकी, जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग विजेंद्र जी देवड़ा, जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग अशोक जी शर्मा, पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी राजू कुमार, मध्य प्रदेश पैचिक सिलाट के अध्यक्ष अबरार जी अहमद सचिव अभय जी श्रीवास , शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के प्रिंसिपल कैलाशचंद्र जी सोलंकी , व्यायाम शिक्षिका सांता व्यास मैडम ,चेतन सर, व्यवस्था प्रभारी विजय जी कोठारी, टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम, सुनीलजी हीवे ग्वाला, अशोकजी गहलोत, असलम खान, दिनेशजी चंदवानी, दुर्गेशजी बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, हितेश जी सालवी, धर्मेंद्र सिंह रानेरा, निशांत जोशी , शाहिदजी मंसूरी, कमलेशजी डोसी, शाहिदजी हुसैन, यशवंत सिंह राठौर ,श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल ने सभी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।