मंदसौरमध्यप्रदेश

13 हितग्राहियों को सहायता राशि तीन माह में भी नहीं दे पाई सीतामऊ जनपद , हितग्राही लगा रहे चक्कर, जिम्मेदार मुक दर्शक 

************************

सभी वंचित हितग्राहीयों को तत्काल सहायता राशि दी जावे अन्यथा कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा – श्री पंवार 

संस्कार दर्शन

सीतामऊ। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत मंदसौर जिले के 913 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक कार्यक्रम के माध्यम से अनुग्रह राशि दो लाख रुपए प्रत्येक को 11 जुलाई 2023 को किया गया था ।

इन 913 हितग्राहियों में सीतामऊ जनपद के 13 हितग्राहियों के नाम भी थे जिन्हें दो लाख रुपए अपने परिजन कि मृत्यु उपरांत सहायता राशि दि जाना थी उनमें 1-लक्ष्मी बाई गांव केलूखेड़ी 2-भेरूलाल लदुना 3-रमेश लाल देवरिया मोती 4-सबेदाबाई एलवी 5-परशराम खंडेरिया काचर 6-बंसीलाल माऊखेड़ा 7-सुरेश कराड़िया 8-राजेंद्र सिंह मोतीपुरा 9-संकरी बाई राम खेड़ी 10-नगीना बी रामाखेडी 11-भेरूलाल सेमली काकड़ 12-शंकर लाल भगोर 13-धीरज गलिहारा हितग्राही है जो पिछले तीन महीनों से सहायता राशि नहीं मिलने से परेशान हो रहे है। वही उक्त हितग्राहीयों को अब तक राशि भुगतान नहीं होने पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी मुक दर्शक बने हुए हैं।

हितग्राहीयों ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जुलाई 2023 में सभी हितग्राहीयों को सहायता राशि भुगतान किया गया था पर जनपद पंचायत सीतामऊ में हमारे मृतक परिजनों के सबंल योजना अंतर्गत दो लाख रुपए सहायता राशि दी जाना थी परन्तु तीन माह से जनपद कार्यालय एवं क्षेत्रीय विधायक एवं जिला पंचायत मंदसौर के चक्कर काट कर हार गए हैं किंतु आज दिनांक तक स्वीकृत राशि 2 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया है।

सीतामऊ जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि संबल योजना के अंतर्गत डीबीटी प्रणाली से किए गए भुगतान प्रक्रिया में उपरोक्त प्रकरणों में डिजिटली साइन साइन मैच नहीं होने से भुगतान नहीं हुआ है ।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पंवार ने बताया की उपरोक्त हितग्राहियों के संबल योजना में पंजीकृत परिजनों की मृत्यु लगभग 2 वर्ष पूर्व हुई थी ।यह की 2 वर्ष पश्चात 2 माह पूर्व पूरे जिले के साथ इन उपरोक्त हितग्राहियों को भी भुगतान होना थी, किंतु डिजिटल साइन मैच नहीं होने से आसमान से भुगतान किया गया और खजूर पर अटक गया वाली कहावत चरितार्थ हो रही है और हितग्राही चक्कर काट रहे हैं । श्री पंवार ने वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि इन गरीब पात्र हितग्राहियों को अविलंब आचार संहिता लगने से पूर्व भुगतान किया जावे अन्यथा जिला कांग्रेस द्वारा हितग्राहियों के समर्थन में जनपद पंचायत सीतामऊ के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया जावेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}