एक दिवसीय इको फ्रेंडली गणेश जी मेकिंग वर्कशॉप संपन्न
***************************
शामगढ़ ।भारत विकास परिषद शामगढ़ चार्वि क्रिएशन आर्ट क्लासेस, वूमेन पावर सोसायटी शामगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर एक दिवसीय गणेश जी मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।
प्राथमिक विद्यालय श्यामगढ़ गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को इको फ्रेंडली गणेश जी बनाना सिखाया गया जिसे बच्चों ने बड़ी तन्मयता के साथ सीखा ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं पर्यावरण में प्लास्टिक व अन्य खतरनाक केमिकल से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई ।
बच्चो को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से इको फ्रेंडली गणेश जी बनाना सिखाया बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी गई उन्हें पौष्टिक गुड एवं चने का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख वीणा धनोतिया दुर्गा सिसोदिया मधु जैन बिना जैन प्रीति मंडवारिया कविता गुप्ता वूमन्स पावर सोसायटी की महिला सदस्य दर्शना मनोचा अंतिम ओझा संगीता मुजावदिया मंजू रत्नावत पूजा कोठारी एवं स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित थे।