Uncategorizedनीमच

नीमच जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में- एक शाम श्री राम के नाम’ कवि सम्मेलन आज , देश के ख्यातनाम कवि श्रीराम की आराधना में प्रस्तुत करेंगे रचनाए

*नीमच जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में*-

‘*एक शाम श्री राम के नाम’ कवि सम्मेलन आज*

–* देश के ख्यातनाम कवि श्रीराम की आराधना में प्रस्तुत करेंगे रचनाए*

नीमच । अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त समूचा देश राममय हो चला है । इसी श्रृंखला में नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा भी एक विनम्र प्रयास करते हुए जिला प्रशासन के समन्वय से आज 20 जनवरी को ‘एक शाम श्रीराम के नाम’ भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने बताया कि आज 20 जनवरी की रात्रि 8 बजे से फोर जीरो (भारत माता)चौराहा पर आरंभ होने वाले कवि सम्मेलन में देश के शीर्ष राष्ट्रवादी कवि वेदव्रत वाजपेयी-लखनऊ अतुल ज्वाला- इंदौर, युवा ओज की आवाज गौरव चौहान – ईटावा, प्रखर कवि निशामुनि गौड़- कोटा, गीतकार महेंद्र मधुर आष्टा, नीमच के कवि एवं पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा (कवि सम्मेलन संयोजक) और कवियत्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे परिहार (सूत्रधार, मंच संचालन) श्रीराम की आराधना में कविता पाठ करेंगे । इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, पूर्व मंत्री व विधायक जावद ओमप्रकाश सकलेचा, विधायक मनासा अनिरूद्ध माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, कलेक्टर नीमच दिनेश जैन, आईजी सीटीसी सीआरपीएफ संदीप दत्ता, डीआईजी सीटीसी सीआरपीएफ वेदप्रकाश शर्मा, पुलिस अधीक्षक नीमच अमितकुमार तोलानी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा एवं सम्पादकगण आतिथ्य प्रदान करेंगे । नीमच जिला प्रेस क्लब उपाध्यक्ष ललितसिंह चुंडावत, सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, सह सचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा दास्सा”, अर्जुन जायसवाल एवं विधि सलाहकार भारतसिंह सोलंकी ने श्रीराम के चरणों में समर्पित उत्सव को महोत्सव का स्वरूप देने हेतु अधिकाधिक उपस्थिति का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}