समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 12 सितम्बर 2023
**************************
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 12 सितंबर को : सीएमएचओ डॉ. आंनद चंदेलकर
1 से 19 वर्ष आयु समूह के बच्चों एवं प्रजजन आयु वर्ग की महिलाओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाऐंगी
रतलाम 11 सितंबर 2023/रतलाम जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 1 वर्ष से 19 वर्ष की आयु समूह के बच्चे एवं किशोरी बालक, बालिकाओं को सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों, मदरसों, छात्रावासों, केंद्रीय विद्यालयों एवं आंगनवाडी केंद्रों पर एल्बेंडाजोल की टेबलेट 12 सितंबर को खिलाई जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि इस वर्ष अभियान के दौरान 12 सितंबर को 581802 बच्चों को गोलियां खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 12 सितंबर को गोली से वंचित बच्चों को 15 सितंबर मॉपअप दिवस के दिन गोलियां खिलाई जाएंगी। प्रजनन आयु वर्ग 19 से 49 वर्ष आयु समूह की महिलाओं (गर्भवती एवं धात्री माताओं को छोडकर) 12 सितंबर से 30 सितंबर तक एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाऐंगी। 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूरा करके पीसकर, 2 से 3 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली चूरा करके, 3 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खिलाई जाएंगी।
एविडेंस एक्शन के संभागीय समन्वयक श्री कपिल यति ने बताया कि बच्चों में कृमि संक्रमण के कारण खून की कमी, कुपोषण, कमजोरी, थकावट एवं बीमारियों की आशंका रहती है। बच्चों में कृमि नियंत्रण से लाभ होता है जिनमें अनीमिया नियंत्रण प्रतिरक्षा में सुधार पौष्टिकता बढना समुदाय में कृमि संक्रमण को कम करने में मदद, स्कूल, आंगनवाडी में एकाग्रता एवं उपस्थिति में सुधार कार्यक्षमता में सुधार आदि मुख्य हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार पाल ने बताया कि कृमि संक्रमण से बचने के लिए नाखून साफ एवं छोटे रखें, हमेशा साफ पानी पिऐं, खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद अपने हाथ साबुन से धोंएं, साफ पानी से फल और सब्जियों को धोएं, खाने को हमेशा ढंककर रखें, खुले में शौच ना करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, आसपास सफाई रखें, पैरों में जूते, चप्पल पहनें।
==========================
विकास रथ से आमजन को मिल रही है शासकीय योजनाओं की जानकारी
रतलाम 11 सितंबर 2023/रतलाम जिले में सैलाना विकासखण्ड के ग्रामो, पिपलौदा विकासखण्ड के ग्रामों एवं रतलाम के शहरी क्षेत्रों में विकास रथ के माध्यम से आमजन को शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी मिल रही है। विकास रथ के संचालन के दौरान विकास रथ के क्षेत्र में पहुंचते ही बडी संख्या में नागरिक सम्मिलित होकर वीडियो के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी उत्सुकता से प्राप्त कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग एवं निरन्तर मार्गदर्शन मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में विकास रथ का संचालन आगामी लगभग 40 दिनों तक किया जाएगा। रतलाम शहर में सोमवार को हाट रोड से सुभाष नगर मेन रोड कम्युनिटी हाल तक, कम्युनिटी हाल से श्रीकृष्ण टाकिज होते हुए मेन रोड तथा वार्ड क्र. 48 के आबकारी चौराहा से सूरज हाल मेन रोड होते हुए वेदव्यास कालोनी, खटिक मोहल्ला क्षेत्रों में वीडियो प्रसारण कर आमजन को शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
=========================
आयुष्मान भवः अभियान की अंतर विभागीय बैठक संपन्न
रतलाम 11 सितंबर 2023/न्यू कलेक्टरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में आगामी समय में आयोजित होने वाले आयुष्मान भवः अभियान के संबंध में अंतर विभागीय संबंध में बैठक संपन्न की गई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान का आयोजन 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक किया जाना है। अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा एवं राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 13 सितंबर को दोपहर 12ः00 से किया जाएगा। अभियान का वर्चुअल प्रसारण सभी जिलों के जिला मुख्यालय विकासखंड स्तर एवं उपस्वास्थ्य केंद्र स्तर पर किया जाएगा।
आयुष्मान भवः अभियान के दौरान आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शेष बचे पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान करना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर आयुष्मान मेलों का आयोजन, आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन, देह दान करने संबंधी जागरुकता कार्यक्रम हेतु संकल्प ल्ोना, 17 सितम्बर को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करना, स्वच्छता अभियान आदि मुख्य गतिविधियां की जाएंगी। आयुष्मान सभा का आयोजन 2 अक्टूबर को किया जाएगा। आयुष्मान सभा के दौरान आयुष्मान भारत के पात्र हितग्राही योजना का लाभ ल्ो चुके हितग्राहियों के नामों का वाचन, शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करने, टीबी के मरीजों की जांच कर उपचार पूरा करने आदि गतिविधियों में पात्रता के आधार पर आयुष्मान पंचायतों का निर्धारण कर पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान माह के प्रथम सप्ताह में असंचारी रोग स्क्रीनिंग, द्वितीय सप्ताह में टीबी लेप्रोसी एवं अन्य संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, तृतीय सप्ताह में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, पोषण एवं टीकाकरण गतिविधियों का आयोजन, चतुर्थ सप्ताह में आंखों की जांच एवं स्क्रीनिंग तथा सैलाना एवं बाजना विकासखण्ड में सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग पर फोकस किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मेलों में मेडिकल कालेज रतलाम के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा समस्त प्रकार की विशेषज्ञ सेवाएं, जांच उपचार आदि की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। बैठक के दौरान एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, विभिन्न एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
=======================
मिशन इन्द्रधनुष अभियान की सीएमएचओ ने मानिटरिंग की
रतलाम 11 सितंबर 2023/सीएमएचओ डा. आनन्द चंदेलकर ने रतलाम जिले के ग्राम पलसोडा पहुंचकर मिशन इन्द्रधनुष अभियान के दौरान टीकाकरण गतिविधियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी गर्भवती माताओं एवं शून्य से पांच वर्ष आयु के समस्त बच्चों का शत-प्रतिशत एवं समयानुकूल टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
=============================
दिशा समिति की बैठक 13 सितम्बर को
रतलाम 11 सितंबर 2023/ दिशा समिति (जिला विकास एवं समन्वय समिति) की बैठक 13 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
==========================
रतलाम में तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेला प्रारंभ सीईओ श्री अमन वैष्णव ने किया शुभारंभ
रतलाम 11 सितंबर 2023/ जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेला स्थानीय स्थानीय सजन प्रभा हाल अजंता टॉकीज रोड पर सोमवार से प्रारंभ हुआ। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव द्वारा किया गया। मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादो की प्रदर्शनी एवं बिक्री आयोजित की गई है।
बताया गया है कि समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए आजीविका उत्पाद मेलों का आयोजन किया जाकर प्राइवेट सेक्टर से महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं को जोड़कर बाजार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है जिससे कि उत्पादों को अच्छा बाजार उपलब्ध हो सके। व्यापारियों द्वारा भी थोक में खरीदी की जा सके। मेले में आचार, पापड़, मसाले, हाथ से निर्मित दाले, शोपीस उत्पाद, ज्वार, बाजरा, मक्की का आटा, खजूर की झाड़ू, भगवान की पोशाख, लाख की चूड़ियां, केचुआ खाद, झूमर इत्यादि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
13 सितंबर तक चलने वाले उत्पाद मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव ने जिले के सभी विकासखंडो से आई समूह की महिलाओं को अलग-अलग सेक्टर में अलग-अलग उत्पाद बनाने के लिए समझाया जिससे कि आमदनी में वृद्धि हो। महिलाएं प्रतिमाह कम से कम 10 से 15000 रुपए आय अर्जित करके आत्मनिर्भर बने। आगे चलकर उत्पाद मेले स्कूल, कॉलेज में भी आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के रीजनल मैनेजर श्री अरुणसिंह, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के रीजनल मैनेजर श्री मनोज सिन्हा, एलडीएम श्री दिलीप सेठिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएलएम श्री जयप्रकाश सिंह चौहान, सहायक प्रबंधक श्री नरेशचंद्र तथा विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
============================
एक सच्चे जनसेवक के रूप में श्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा सदैव स्मृतियों में रहेंगे
स्व. श्री कालूखेडा की पुण्यतिथि पर मंत्री श्री सिसौदिया कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए
मंत्रीजी ने धर्मशाला निर्माण के लिए की 15 लाख रुपए की घोषणा
रतलाम 11 सितंबर 2023/ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसौदिया जिले के ग्राम कालूखेड़ा में आकर प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस दौरान मंत्री श्री सिसौदिया ने स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा की स्मृति में ग्राम कालूखेड़ा में धर्मशाला निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा की। कार्यक्रमों में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री भरत बैरागी, श्री के.के सिंह कालूखेड़ा, श्री निमिष व्यास, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री बजरंग पुरोहित, श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री विक्रम सिंह लुनेरा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा की प्रतिमा पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री श्री सिसोदिया, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, श्री चैतन्य काश्यप, श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, श्री भरत बैरागी आदि वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा के कार्यों का स्मरण किया। उनकी कार्यशैली को सच्चे जनसेवक का स्वरूप बताया, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया। उनकी जीवन यात्रा से संबंधित संस्मरणों का वर्णन जनसभा में किया।
रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए
स्वर्गीय महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की स्मृति में कालूखेड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर मंत्री श्री महेंद्रसिंह सिसोदिया ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की प्रतिमा का अनावरण किया, पंचायत भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कालूखेड़ा के समीप ग्राम रानीगांव में स्वर्गीय श्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा की स्मृति में निर्मित किए गए उद्यान का लोकार्पण करते हुए श्री कालूखेड़ा की प्रतिमा का अनावरण भी किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री भरत बैरागी, श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती चांदनी रितेश जैन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश की प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। उन्होंने किसानों, आम नागरिकों सभी के लिए योजनाएं बनाकर लाभ दिया है। श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं बनाकर संचालित की है जिनके लाभ चहुंओर परिलक्षित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आमजन के उत्थान के लिए खजाना खोल दिया है। इस अवसर पर मंत्री श्री सिसौदिया ने रानीगांव में पंचायत भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
तालीदाना गौशाला में शेड निर्माण लोकार्पण एवं कक्ष निर्माण भूमिपूजन
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कालूखेड़ा के समीप ग्राम तालीदाना स्थित श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा गौशाला में जनसहयोग से निर्मित शेड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री सिसोदिया ने गौ पूजन किया तथा गौ माता को चारा खिलाया। श्री सिसोदिया ने गौशाला परिसर में कालूखेड़ा परिवार द्वारा निर्मित किए जाने वाले कक्ष निर्माण का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि तालीदाना गौशाला को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इस गौशाला को विकसित करने के लिए जो भी आवश्यक कार्य होगा, किया जाएगा।
=========================
जिले में अन्न उत्सव का आयोजन 13, 14 एवं 15 सितम्बर को
रतलाम 11 सितंबर 2023/ शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में 13 सितम्बर से अन्न उत्सव प्रारम्भ होगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में तीन दिवसीय अन्न उत्सव 15 सितम्बर तक जारी रहेगा। कलेक्टर द्वारा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि वह सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार राशन का प्रदाय सुनिश्चित करें।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनंद गोले ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 13, 14 एवं 15 सितम्बर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति एवं दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह अगस्त के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाएगा तथा माह सितम्बर का नियमित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।
हितग्राहियों से आह्वान किया गया है कि यदि उनके द्वारा ईकेवाईसी एवं मोबाइल सेटिंग नहीं करवाई गई है तो उसे दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रूप से करवाने में ताकि भविष्य में उनके मोबाइल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री दुकान से प्राप्त की गई है उसकी सूचना भी मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से श्री भगवान सिंह हिण्डोलिया क्षेत्रीय प्रबंधक उज्जैन को नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन की मानिटरिंग की जाएगी।
========================
नोडल, सहायक नोड़ल अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 सितम्बर को
रतलाम 11 सितंबर 2023/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में विभिन्न कार्यो का दायित्व सौंपते हुए नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारियों को 12 सितम्बर को दोपहर 3.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
=============================