*******———***********

भानपुरा(मन्दसौर)- स्वीप गतिविधियों का अंतर्गत मतदाता को जागरूप करने का काम किया जा रहा है इसी के अंतर्गत ब्लॉक भानपुरा जिला मंदसौर के गाँव कंवला शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बच्चों मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गाव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई व शपथ दिलाई गई। शपथ लेते हुए सभी मतदाताओं में कहा कि मैं भारत की/ का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेता/लेती हूँ की मैं अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अनुकरण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति ,समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा/ करूंगी। शपथ के साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, ऐसे युवा मतदाता से भी अपील है की गई है कि वह फॉर्म 6 भर कर अपना नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाएं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को एवीएम विवि पेट की प्रक्रिया की जानकारी के साथ ही मतदान केंद्र जाकर हर मतदाता को अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, महिलाओं के सहभागिता बढ़ाने हेतु हर विधानसभा क्षेत्र से महिलाओं को भी मतदान का महत्व बताया जा रहा है। मतदाता जागरूकता रैली में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा भागीदारी की गई जिसमें मैटर्स शिवाजी बंबोरिया लोकेश कुमार जांगड़े अनिल कुमार बागड़ी ललित प्रजापति जगदीश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे तथा एमएसडब्ल्यू की छात्रा-छात्र दशरथ सेन नितेश चौहान आशीष चौहान विष्णु गहलोत नीतू बाला राठौर आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।