समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 अक्टूबर 2024 सोमवार

================
नेहरू बस स्टैंड पर व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण परेशानी झेल रहे है यात्री, यातायात भी हो रहा है बाधित
श्रीराम युवा सेना ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर ध्यान कराया आकृष्ट
सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि मंदसौर नेहरू बस स्टेण्ड पर वर्तमान में एक ही स्थान पर मंदसौर जिले के संचालित लोकल बसे एवं जावरा, रतलाम, इंदौर के लिये संचालित बसे खड़ी रहती है। जिससे यातायात प्रभावित होने के साथ ही यात्रियों के सामने भी असमंजस की स्थिति निर्मित होती है। कई बार जावरा, रतलाम तक जाने वाली बसों के संचालक इंदौर के यात्रियों को भी बिठा लेते है तथा उन्हें जोयो होटल जावरा के यहां ही उतार देते है और उन्हें इंदौर की बस में बैठने के लिये कह दिया जाता है। ऐसे यात्री कई घण्टे वहां इंदौर की बस का इंतजार करते है। ऐसे में वे अपने आपको ठगा सा महसूस करते है। इस समस्या के समाधान हेतु मंदसौर जिले के सीतामऊ, सुवासरा, गरोठ, भानपुरा, नाहरगढ़, करजू आदि के लिये संचालित बसों को नेहरू बस स्टेण्ड के प्रायवेट बस स्टेण्ड पर खड़े करने के लिये तथा जावरा, रतलाम इंदौर की बसों को रोडवेज ऑफीस की ओर खड़े करने के निर्देश प्रदान करने की कृपा करे। नेहरू बस स्टेण्ड पर नॉन स्टॉप यात्री बसों का ठहराव बंद किया जावे। कान्टेड केरिल (ठेका गाड़ी) को बस स्टेण्ड पर लगाना नियम विरूद्ध है जिनके विरूद्ध भी कार्यवाही कर उनको यहां से हटाया जावे। लम्बी दूरी से आने वाली बसे नीमच, इंदौर, रामपुरा, इदौर की नॉन स्टॉफ बस बायपास से ही संचालन करना चाहिये क्योंकि उनका परमीट मंदसौर शहर मे ंआने जाने का नहीं होता है। यह केवल लगेज के लिये शहर में आवागमन करते है। जिससे शहर में यातायात प्रभावित होता है। जिसके कारण कई बार जाम की स्थिति भी निर्मित होती है। बसों को उनके प्रस्थान के समय से आधे घण्टे पूर्व ही बस स्टेण्ड पर खड़े रहने के आदेश दिये जाये। ये बसों कई समय पहले ही आकर खड़ी हो जाती है जिससे बस स्टेण्ड पर अव्यवस्था निर्मित होती है। तथा जो यात्री बसे रात्रि को बस स्टेण्ड पर खड़ी रहती है उनको रात्रि 9 बजे बाद ही बस स्टेण्ड पर आने के निर्देश दिये जाये। वर्तमान में यह बसे शाम से ही वहां खड़ी हो जाती है जिससे दूसरी बसों को खड़े रहने की समस्या होती है।
इस अवसर पर श्री राम युवा सेना के कार्यकर्ता सनी कपूर हरजीत सिंह, गोलू शाह, पप्पू सरोगा, अंकुश गुप्ता, नरेश टिप्पन, राजेश राठौर, विशाल नेक्स, लोकेंद्र परिहार बल्लू, नगर अध्यक्ष विक्रम राठौर भी मौजूद रहे।
==========
टीन शेड एवं नवीन शौचालय निर्माण विधायक डंग ने अवलोकन किया
शामगढ़- कृषि उपज मंडी एवं धामनिया नवीन मंडी में सड़क निर्माण एवं टीन शेड एवं नवीन शौचालय निर्माण हेतु अवलोकन आज मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक हरदीप सिंह डंग ने कर मंडी सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए , मंडी में विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किए जाने को लेकर चर्चा की।
================
जिला स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2024 का आयोजन हुआ
मन्दसौर 21 अक्टूबर 24/ मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड के सानिध्य में मन्दसौर जिले अंतर्गत “जिला स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2024” का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मन्दसौर में किया गया। मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राज्य जैव विविधता क्विज में मन्दसौर जिले के कुल 108 विद्यालयों के 324 विद्यार्थियों द्वारा टीम के रूप में (03 सदस्यीय) सहभागिता की गई।
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, वन मण्डलाधिकारी श्री संजय रायखेरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र डाभी, उप वनमण्डलाधिकारी गरोठ श्रीमती सरोज रोज एवं शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती डॉ. विनीता प्रधान द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये । क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दशपुर विद्यालय मन्दसौर की टीम, द्वितीय स्थान पर सुभाष इंग्लिश स्कूल मन्दसौर तथा तृतीय स्थान पर लोटसवैली स्कूल मन्दसौर की टीम रही। मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार पाने वाली टीमो को स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कास्य पदक वितरित किये ल जिला स्तरीय जैवविविधता क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम द्वारा राज्य स्तर पर प्रस्तावित 12 नवम्बर 2024 को जिले का प्रतिनिधित्व किया जाना है। उक्त क्विज प्रतियोगिता समाप्ति उपरांत प्रतिभागी विद्यार्थियों को वन, वन्यप्राणी एवं जैव विविधता संरक्षण एवं संवर्धन के विषय पर चलचित्र के माध्यम से अवगत करवाया गया।
==============
शराब की अवैध बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
संगठित अपराध पर हो कडा़ई से कार्रवाई
आबकारी विभाग को 16 हजार करोड़ रूपये का राजस्व लक्ष्य
व्यावसायियों के लिये हुई कार्यशाला
मन्दसौर 21 अक्टूबर 2024/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब की अवैध बिक्री सख्ती से रोक लगाई जाए साथ संगठित अपराध पर कड़ी कारवाई की जानी चाहिए। श्री देवड़ा ने सोमवार को भोपाल स्थित पर्यावरण अध्ययन संस्थान (इप्को) में आयोजित नवीन आबकारी नीति/आबकारी व्यवस्था वर्ष 2025-26 के निर्धारण के संबंध में मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों के लायसेंसियों की कार्यशाला में कही। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने आसवक एवं देशी/विदेशी मदिरा विनिर्माताओं एवं बार-लायसेंसियों के साथ भी बैठक की। श्री देवड़ा ने वाणिज्यक कर विभाग की उपलब्धियों को लेकर भी चर्चा की।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनका कर्तव्य है कि अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहकर अवैध कार्यो के प्रति सजग रहें। उन्होने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मदिरा का अवैध परिवहन ना हो तथा संगठित अपराधियों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदेश में शराब के अवैध कारोबार पर पैनी नजर रखी जाएगी और जहां भी अवैध कारोबार या कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को राजस्व देने में वाणिज्यकर विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में आबकारी विभाग का राजस्व लक्ष्य 16 हजार करोड़ रूपये है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के समन्वित प्रयास से यह लक्ष्य भी हम प्राप्त कर लेगें।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा निरंन्तर नए-नए नवाचार किये जा रहें हैं। विभिन्न राज्यों की आबकारी नीति का अध्ययन किया जा रहा है। उनकी अच्छाईयों को प्रदेश की आबकारी नीति में संम्मिलित किया जाएगा। उन्होने कहा कि नीति
तभी ठीक होगी जब अनुभवी लोगो से बात की जायेगी। कार्यशाला में प्रदेश के मदिरा व्यावसायियों एंव ठेकेदारों द्वारा उप मुख्यमंत्री को अपनी समस्या से भी अवगत कराया गया। उप मुख्यमंत्री श्री देवडा ने कहा कि अगर समस्या है तो उसका समाधान भी सरकार करेगी। कठिनाईयों को दूर किया जायेगा। सरकार बहुत सजग है। उन्होनें विभागीय अधिकारियों का निर्देश दिये कि प्रदेश के शराब व्यावसायियों की समस्या को हल करने का प्रयास करे। श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश के राजस्व प्राप्ति में आबकारी विभाग का अहम भागीदारी रहती है।
कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि आबकारी विभाग के द्वारा ई-आबकारी पोर्टल के माध्यम से लायसेंसियों को अनेक सुविधाऐं प्रदान की गई हैं, जिससे अधिक पारदर्शिता के साथ कार्य संम्पादित किये जा रहें हैं तथा राजस्व में निरंन्तर वृद्धि हो रही है। लायसेंसी भी नियमानुसार अपनी दुकान एवं बार का संचालन करें, विभाग द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर लायसेंसियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा है कि आप सभी जनप्रतिनिधियों/मंत्रियों/विधायकों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें एवं निराकरण के बाद संबंधित को अवगत भी कराया जाए। आबकारी अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन कर आबकारी अपराधों पर रोक लगाना हम सभी का दायित्व है। सभी के समन्वित प्रयास से वर्ष 2025-26 के लिए संतुलित आबकारी नीति बनाना ही विभाग का लक्ष्य है। आशा करता हूं कि हम इसमें पूरी तरह सफल होगें।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्री अमित राठौर ने कहा कि प्रदेश के राजस्व में मदिरा व्यावसायियों का बड़ा योगदान रहता है। उन्होने अपेक्षा कि जनता के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए। आबकारी आयुक्त श्री अभिजीत अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एवं मदिरा व्यावसायियों/लाइसेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
=================
सोयाबीन उपार्जन के लिए किसान सत्यापन का कार्य दो दिवस में पूर्ण करें :कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 21 अक्टूबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि, सोयाबीन उपार्जन के लिए किसान सत्यापन का कार्य आगामी दो दिवस में शत प्रतिशत पूर्ण करें। 25 अक्टूबर से सोयाबीन खरीदी का कार्य शुरू होगा। सोयाबीन खरीदी में किसानों को कोई समस्या न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। आगामी 24 अक्टूबर से सोयाबीन खरीदी के लिए स्लॉट बुकिंग का कार्य शुरू होगा। सोयाबीन खरीदी के दौरान गुणवत्ता चेक करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करें। सभी एसडीएम किसान सत्यापन के कार्य की लगातार समीक्षा करें। सीतामऊ एसडीएम बसई क्षेत्र में उद्योगपतियों के साथ एक बैठक आयोजित करें तथा बसई क्षेत्र में उद्योग स्थापना की प्रगति की समीक्षा करें। औद्योगिक क्षेत्र में भूमि आवंटन संबंधित मामले का तुरंत निराकरण करें। पीएचई विभाग ग्राम पंचायत में पेयजल योजना के संपूर्ण कार्य पूर्ण होने के बाद ही पंचायत को सुपुर्द करें। अधूरे कार्य करके पंचायत को सुपुर्द न करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
=============
सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर सीधी भर्ती के लिए विकासखण्ड स्तरीय कैंप आयोजित
23 अक्टूबर को जनपद पंचायत सीतामऊ में होगा आयोजन
मंदसौर 21 अक्टूबर 24/ जिला पंचायत के सहयोग व जनपद पंचायत के माध्यम से व भारत सरकार पसार एक्ट 2005 के तहत एवं आर एस सिक्योरिटी जयपुर के संयुक्त तत्व दान में जिला मंदसौर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सीधी भर्ती शिविर का आयोजन आरएस सिक्योरिटी द्वारा मंदसौर में एक दिवसीय सीधी भर्ती शिविर में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर भर्ती शिविर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 23 अक्टूबर को जनपद पंचायत साीतामऊ एवं 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत मंदसौर में आयोजन किया जायेगा। सीधी भर्ती शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक डॉक्यूमेंट व फिजिकल आधार पर किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी की योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊंचाई 5 फुट 6 इंच, फिजिकली फिट होने के आधार पर चयन किया जाएगा। सीधी भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ दसवीं पास अंक तालिका, आधार कार्ड की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो अन्य योग्यता वाले दस्तावेज साथ में लेकर आवें। चयनित अभ्यर्थी को इंटरव्यू सिलेक्शन के आधार पर औद्योगिक संस्थानों में सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, आदि में योग्यता अनुसार नौकरी प्रदान की जाएगी। जिनको नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएं पीएफ, ईएसआईसी, मेडिकल सुविधा, प्रमोशन, वेतन वर्दी ड्यूटी के दौरान रहने वह खाने की सुविधा यूनिट के आधार पर दी जाएगी।
===============
जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 23 अक्टूबर को होगा
मन्दसौर 21 अक्टूबर 2024/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 23 अक्टूबर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीतामऊ में आयोजित होगा। मेले का आयोजन प्रात: 11:00 बजे से किया जाएगा।
===============
जिले में 11 नगद खाद विक्रय केंद्र प्रारंभ
मंदसौर 21 अक्टूबर 24/ जिला विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 11 नगद खाद विक्रय केंद्र प्रारंभ हो चुके हैं। जहां से किसान नगद रुपए देकर खाद खरीद सकते हैं। नगद खाद विक्रय केंद्रों में मंदसौर खाद विक्रय केंद्र इंडस्ट्रियल एरिया, मंदसौर मार्केटिंग सोसायटी, मंदसौर एमपी एग्रो महाराणा प्रताप, एमपी एग्रो दलोदा मंडी, सीतामऊ मार्केटिंग सोसायटी, सीतामऊ विपणन सरकारी समिति लदुना रोड, गरोठ मार्केटिंग सोसायटी, सुवासरा मार्केटिंग सोसायटी, शामगढ़ खाद विक्रय केंद्र, भानपुरा खाद विक्रय केंद्र, भवानी मंडी रोड, पिपलिया मंडी मार्केटिंग सोसायटियों में संचालित किये जा रहे हैं। डिफाल्टर तथा अन्य कृषक जिनका खाता सहकारी समितियों में संचालित नहीं है, वे इन केन्द्रों से नगद में उर्वरक प्राप्त कर सकते है। खाद खरीदने के लिए किसानों को नगद विक्रय केंद्र पर खसरा, पावती एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है।
============
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, आठ सेम्पल किये जब्त
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशानुर्सार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 21 अक्टूबर सोमवार को कार्यवाही के दौरान छ: संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते आठ नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 21 अक्टूबर सोमवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के कृष्णा रेस्टोरेन्ट धुंधडका फंटा दलौदा से मावा की बर्फी, सेंव बालाजी रेस्टोरेन्ट बडवन फन्टा दलौदा से मावा की मिठाई, दिपक होटल बडवन फन्टा दलौदा से मावा कतली, चारभुजा स्वीटस बडवन फंटा दलौदा से केशर मावा पेठा, बंजारी बालाजी रेस्टोरेन्ट भावगढ़ फन्टा मावा मिठाई और जय श्री कृष्णा रेस्टोरेन्ट भावगढ फन्टा से सेंव और मावा मिठाई के नमुने लियें गयें हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
==============
वृद्ध की हत्या करना वाला युवक गिरफ्तार
नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदपन मे सोमवार मंगलवार की रात्रि मे एक वृद्ध की हत्या कर युवक फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
मंगलवार सुबह को सिंदपन निवासी मांगीलाल बावरी का रक्त रंजीत शव ज़ब ग्रामीणों ने देखा तों ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी हत्या की जानकारी मिलते ही नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी व बूढा चौकी प्रभारी भीमसिंह राठौर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया व जानकारी मिली की मृतक मांगीलाल गुमटी चलाता हे व कुछ दिन तक एक युवक इसके साथ रह रहा था जो फरार हो गया हो सकता खून उसी ने किया हो जांच मे पता चला की फरार युवक टकरावद निवासी राजू उर्फ़ सुखलाल पिता रामलाल भील था व दोनों दो दिन पूर्व टकरावद कंप्रेशर लेने गए थे नारायणगढ़ पुलिस ने राजू की तलाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोतमसिंह सोलंकी व एसड़ीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी के कुशल नेतृत्व मे टीम बनाकर तलाश की कर राजू भील को पहेडा मगरा के यहां से गिरफ्तार कर लिया हे राजू भील पुलिस को देखकर भागने समय खदान मे कूद गया जहाँ से उसे पकड़ लिया
===========

मंदसौर। मंदसौर नागरिक मंच के तत्वावधान में संभाग बनाओ आंदोलन के अंतर्गत प्रतिदिन गांधी चौराहा पर चल रहे पोस्टकार्ड अभियान के 20 वें दिवस माहेश्वरी समाज और पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत सिंधु महल परिवार के प्रतिनिधि गण सम्मिलित हुए। दोनों समाजों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम मंदसौर को संभाग बनाने की मांग के पोस्टकार्ड लिखे और आम जनों से भी पोस्टकार्ड अभियान में अधिक से अधिक पोस्टकार्ड लिखने का आह्वान किया।
माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष महेश बंकट सोमानी ने कहा कि हर क्षेत्र में सक्षम हमारे मंदसौर को कितने अचरज भरी बात है कि हर जन सुविधा और सौगात के लिए संघर्ष करना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज की मांग 50 सालों तक की गई ब्रॉड गेज लाइन की मांग 2 दशकों से नगर वासियों ने की और अब संभाग बनाने की एक जायज मांग के लिए भी हमें प्रतिदिन यहां अभियान चलाना पड़ रहा है।
माहेश्वरी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र चीचानी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और शासन को तत्काल इस विषय को संज्ञान में लेकर ध्यान देना चाहिए।
सिंधु महल परिवार के वरिष्ठ दृष्टानंद नेनवानी ने कहा कि हमारा मंदसौर किसी भी बात में पीछे या कम नहीं है। संभाग बनाने की जो हमारी वह मांग है वह ठोस आधार पर की जा रही है यहां का भौगोलिक क्षेत्र अविभाजित मंदसौर जिले के गांव कस्बा और नगरों की संख्या उज्जैन से उनकी दूरी इन सब आधारों को ध्यान में रखकर ही यह आंदोलन चलाया जा रहा है और इसमें सभी को अपना योगदान देना चाहिए।
भाई बंध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने कहा कि कितने आश्चर्य की बात है कि 20 दिन से यह अभियान चल रहा है लेकिन शासन की ओर से कोई भी सकारात्मक संकेत नहीं दिया गया। हमें मजबूती से इस आंदोलन को आगे बढ़ाना होगा।
पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत और सिंधु महल परिवार के सर्व श्री वासुदेव सेवानी दृष्टानंद नेनवानी नारायण नीहलानी नंदू भाई आडवाणी, त्रिलोक रूपलानी, ताराचंद जैसवानी, राजेश चाहूजा,राम कल्याणी, रमेश लवाणी दयाराम जेसवानी, बादशाह बालवानी शांतिलाल सेवानी, हरीश लालवानी, पवन रूपलानी, मनोहर नेनवानी, गिरधारी पुरुस वानी पुरुषोत्तम शिवानी,नरेश सेवानी, कैलाश मनवाणी, रवि सबनानी, रवि नेनवानी, शैलेंद्र भावनानी हरीश शामयानी विनोद शामयानी रवी कोठारी मोहन पारवानी देवीदास प्रधनानी, महेश प्रधाननी, कन्हैया राय सिंघानी, गोपाल पारवानी मुकेश पारवानी भरत सेवल दासानी मनोज सेवानी दिलीप आडवाणी जितेंद्र मोटवानी भरत मनवाणी प्रदीप लालवानी कमल नेनवानी सुनील नेनवानी गिरधारी लाल जजवानी
इसी प्रकार माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष महेश बंकट सोमानी, गोपाल दास पसारी, सत्यनारायण चिचानी प्रहलाद माहेश्वरी सुरेश सोमानी, विजय पलोड बाबूलाल डागा हरि वल्लभ मालू ,कृष्ण कुमार जाखेतिया जयप्रकाश सोमानी मंजू जाखेतिया राखी मंडोवरा संजय मंडोवरा राजेश जाखेतिया मुकेश मंगल सत्यनारायण छापरवाल सुनीता बाहेती वासुदेव सोमानी कृष्ण चंद्र चीचानी प्रहलाद माहेश्वरी राधे श्याम कैलाश सोमानी गंगाधर सोमानी शरद सोमानी आदि शामिल हुए।
पोस्टकार्ड अभियान में नियमित सेवा देने वाले अजीजुउल्ला खान खालिद राजा राम तंवर बंसीलाल टांक, राधेश्याम मालवीय श्री मति सीमा चौरडिया ने अपनी प्रतिदिन के अनुरूप सेवाएं प्रदान की।
21 वें दिन 12 साहित्यिक सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाएं बनेगी सहभागी
मंदसौर नागरिक मंच के समान व्यक दवाई नरेंद्र अग्रवाल और ब्रजेश जोशी ने बताया कि मंदसौर संभाग बनाओ आंदोलन के अंतर्गत प्रतिदिन गांधी चौराहा पर चल रहे पोस्टकार्ड अभियान में 21 वें दिवस 22 अक्टूबर को नगर की 12 साहित्यिक सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। ये हैं अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई, मंदसौर मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन जिला इकाई, जन परिषद मंदसौर चैप्टर, सुर संगम भैरवी संगीत कला कल्याण समिति, टैलेंट ऑफ मंदसौर, जनभागीदारी समिति लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय मंदसौर, मोड़ ब्राह्मण समाज मंदसौर हरित क्रांति पर्यावरण समूह, अभिव्यक्ति ओपन माइक मालवा मेवाड़, शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, सार्थक सोशल वेलफेयर सोसायटी शिवाना एरिया वाटर पार्टनरशिप।
पोस्टकार्ड अभियान के 20 वें दिन माहेश्वरी समाज पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत सिंधु महल परिवार के प्रतिनिधि हुए शामिल
मंदसौर। मंदसौर नागरिक मंच के तत्वावधान में संभाग बनाओ आंदोलन के अंतर्गत प्रतिदिन गांधी चौराहा पर चल रहे पोस्टकार्ड अभियान के 20 वें दिवस माहेश्वरी समाज और पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत सिंधु महल परिवार के प्रतिनिधि गण सम्मिलित हुए। दोनों समाजों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम मंदसौर को संभाग बनाने की मांग के पोस्टकार्ड लिखे और आम जनों से भी पोस्टकार्ड अभियान में अधिक से अधिक पोस्टकार्ड लिखने का आह्वान किया।
माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष महेश बंकट सोमानी ने कहा कि हर क्षेत्र में सक्षम हमारे मंदसौर को कितने अचरज भरी बात है कि हर जन सुविधा और सौगात के लिए संघर्ष करना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज की मांग 50 सालों तक की गई ब्रॉड गेज लाइन की मांग 2 दशकों से नगर वासियों ने की और अब संभाग बनाने की एक जायज मांग के लिए भी हमें प्रतिदिन यहां अभियान चलाना पड़ रहा है।
माहेश्वरी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र चीचानी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और शासन को तत्काल इस विषय को संज्ञान में लेकर ध्यान देना चाहिए।
सिंधु महल परिवार के वरिष्ठ दृष्टानंद नेनवानी ने कहा कि हमारा मंदसौर किसी भी बात में पीछे या कम नहीं है। संभाग बनाने की जो हमारी वह मांग है वह ठोस आधार पर की जा रही है यहां का भौगोलिक क्षेत्र अविभाजित मंदसौर जिले के गांव कस्बा और नगरों की संख्या उज्जैन से उनकी दूरी इन सब आधारों को ध्यान में रखकर ही यह आंदोलन चलाया जा रहा है और इसमें सभी को अपना योगदान देना चाहिए।
भाई बंध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने कहा कि कितने आश्चर्य की बात है कि 20 दिन से यह अभियान चल रहा है लेकिन शासन की ओर से कोई भी सकारात्मक संकेत नहीं दिया गया। हमें मजबूती से इस आंदोलन को आगे बढ़ाना होगा।
पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत और सिंधु महल परिवार के सर्व श्री वासुदेव सेवानी दृष्टानंद नेनवानी नारायण नीहलानी नंदू भाई आडवाणी, त्रिलोक रूपलानी, ताराचंद जैसवानी, राजेश चाहूजा,राम कल्याणी, रमेश लवाणी दयाराम जेसवानी, बादशाह बालवानी शांतिलाल सेवानी, हरीश लालवानी, पवन रूपलानी, मनोहर नेनवानी, गिरधारी पुरुस वानी पुरुषोत्तम शिवानी,नरेश सेवानी, कैलाश मनवाणी, रवि सबनानी, रवि नेनवानी, शैलेंद्र भावनानी हरीश शामयानी विनोद शामयानी रवी कोठारी मोहन पारवानी देवीदास प्रधनानी, महेश प्रधाननी, कन्हैया राय सिंघानी, गोपाल पारवानी मुकेश पारवानी भरत सेवल दासानी मनोज सेवानी दिलीप आडवाणी जितेंद्र मोटवानी भरत मनवाणी प्रदीप लालवानी कमल नेनवानी सुनील नेनवानी गिरधारी लाल जजवानी
इसी प्रकार माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष महेश बंकट सोमानी, गोपाल दास पसारी, सत्यनारायण चिचानी प्रहलाद माहेश्वरी सुरेश सोमानी, विजय पलोड बाबूलाल डागा हरि वल्लभ मालू ,कृष्ण कुमार जाखेतिया जयप्रकाश सोमानी मंजू जाखेतिया राखी मंडोवरा संजय मंडोवरा राजेश जाखेतिया मुकेश मंगल सत्यनारायण छापरवाल सुनीता बाहेती वासुदेव सोमानी कृष्ण चंद्र चीचानी प्रहलाद माहेश्वरी राधे श्याम कैलाश सोमानी गंगाधर सोमानी शरद सोमानी आदि शामिल हुए।
पोस्टकार्ड अभियान में नियमित सेवा देने वाले अजीजुउल्ला खान खालिद राजा राम तंवर बंसीलाल टांक, राधेश्याम मालवीय श्री मति सीमा चौरडिया ने अपनी प्रतिदिन के अनुरूप सेवाएं प्रदान की।
21 वें दिन 12 साहित्यिक सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाएं बनेगी सहभागी
मंदसौर नागरिक मंच के समान व्यक दवाई नरेंद्र अग्रवाल और ब्रजेश जोशी ने बताया कि मंदसौर संभाग बनाओ आंदोलन के अंतर्गत प्रतिदिन गांधी चौराहा पर चल रहे पोस्टकार्ड अभियान में 21 वें दिवस 22 अक्टूबर को नगर की 12 साहित्यिक सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। ये हैं अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई, मंदसौर मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन जिला इकाई, जन परिषद मंदसौर चैप्टर, सुर संगम भैरवी संगीत कला कल्याण समिति, टैलेंट ऑफ मंदसौर, जनभागीदारी समिति लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय मंदसौर, मोड़ ब्राह्मण समाज मंदसौर हरित क्रांति पर्यावरण समूह, अभिव्यक्ति ओपन माइक मालवा मेवाड़, शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, सार्थक सोशल वेलफेयर सोसायटी शिवाना एरिया वाटर पार्टनरशिप।

आज लाभांश वितरण की औपचारिक शुरुआत करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष श्री डी एस चंद्रावत ने संस्था की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सभी सदस्यों को दीपावली की अग्रिम बधाई शुभकामनाएं देते हुए अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन से करने का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया। लाभांश की राशि सभी पात्र सदस्यों के बैंक खाते में आज ही जमा हो जाएगी।अधीक्षण अभियंता श्री आर सी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था पूर्ण पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ अपने सदस्यों के लिए उत्कृष्ट सेवाकार्य कर रही हैं।श्री आर सी जैन ने बताया कि मंदसौर वृत्त के सभी कर्मचारी/ अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन से कर रहे हैं जिसके चलते अभी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में मंदसौर वृत का वसूली करने में प्रथम स्थान है इसको बनाए रखना है।श्री के सी मीणा लेखाधिकारी और श्री दीपक बांदिल कार्यपालन यंत्री मंदसौर ने भी संबोधित किया।संचालन श्री अरुण राठौर संचालक ने किया।इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा सोमपुरा, संचालक श्री सुनील सोलंकी,श्री शंकर खरे,श्री देवेन्द्र सिंह चौहान ,विद्युत फेडरेशन के श्री राजेंद्र चाष्टा,श्री नरेंद्र राव नवले,श्री जावेद हुसैन बाबर मल्हारगढ़,श्री आनंद राव जाधव और वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे यह जानकारी प्रबंधक श्री मधुसूदन जोशी ने दी।