गरोठमंदसौर जिला
सूखाग्रस्त की मांग को लेकर किसान संघ ने दिया ज्ञापन

******——————-******–**
गरोठ । गरोठ क्षेत्र में कम वर्षा होने से फसलें सूखने लगी है जिससे किसान लोग काफी चिंतित है सोमवार को भारतीय किसान संघ द्वारा गरोठ क्षेत्र को सूखाग्रस्त की मांग एवं फसलो का सर्वे कर मुवावजा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम श्री रविन्द्र परमार को दिया गया ।
इस अवसर पर किसान संघ के श्यामसिंह चौहान ,चन्द्र सिंह एवं अन्य कई किसानो की उपस्थिति में नारेबाजी की गई ।