
==========================
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ताल। समीपस्थ गांव माधोपुर में मां शारदा सरस्वती शिशु माध्यमिक विद्यालय माधोपुर में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ।विद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक नृत्य के माध्यम से गांव के समस्त नागरिक बंधुओं को वर्तमान भूतकाल भविष्य में गतिविधि अवगत कराया । बच्चों के सांस्कृतिक के साथ उनकी प्रतिभाओं को उपस्थित पालक गणों गणमान्य जनों अतिथियों द्वारा मंच पर निहारा। संस्था प्रमुख ने स्वागत भाषण में कहा कि विद्यालय की स्थापना सन 2003 में हुई थी जो लगातार 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हो गया। विद्यालय द्वारा बच्चों कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह सोलहवां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री नागेश यादव (थाना प्रभारी ताल) अध्यक्षता श्री पुरसिंह पटेल ग्राम पंचायत माधोपुर , विशेष अथिति श्री वीरेन्द्र सिंह सिसोदिया श्री प्रमोद भट्ट (प्राचार्य शा.क.उ.मा.वि ताल)श्री राजूलाल डाबी (जनपद पंचायत सदस्य आलोट) श्री महेश अंजना (सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत ऐरवास) सहयोगी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक आलोट ने मां सरस्वती कि पुजा अर्चना कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्री पाटीदार ने किया और आभार व्यक्त मां शारदा सरस्वती शिशु मंदिर के संचालक श्री राजेंद्र भाटी ने व्यक्त किया ।