मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा आज गरोठ विधानसभा में पहुंचेगी, जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह पर होगा भव्य स्वागत

*******************
आम सभा को कैलाश विजयवर्गीय जगदीश देवड़ा बंशीलाल गुर्जर एवं अन्य वरिष्ठ नेता करेंगे संबोधित
गरोठ– (सतीश शर्मा )जन आशीर्वाद 5 सितंबर 2023 मंगलवार को आज प्रातः गांधी सागर से प्रारंभ होकर भानपुरा मैं आम सभा वहां से बाबुलदा होते हुए शाम 6:30 गरोठ पहुंचेगी पुराना बस स्टैंड विजय स्तंभ के यहां पर विशाल आम सभा होगी और रात्रि विश्राम गरोठ में होगा ।
जन आशीर्वाद यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर सांसद श्री सुधीर गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया एवं क्षेत्र के विधायक श्री देवीलाल धाकड़ एवं जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे ।
जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह होगा भव्य स्वागत–
इस जन आशीर्वाद यात्रा का गरोठ भानपुरा क्षेत्र में सभी जगहो पर भव्य स्वागत किया जाएगा इस जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं जगह-जगह पर बैनर पोस्टर स्वागत द्वार लगा दिए गए हैं भाजपा मंडल गरोठ द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारीयो को लेकर भाजपा कार्यालय गरोठ पर बैठक आयोजित की गई । बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सेठिया भाजपा पिछला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाटीदार भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मुकेश काला पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौधरी नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश मालवीय मंडल अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान आदि के द्वारा बैठक को संबोधित कर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया और जन आशीर्वाद यात्रा का भाजपा कार्यकर्ताओ एवं हितग्राहियों के द्वारा गरोठ में भव्य स्वागत किया जाएगा इसकी तैयारी को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने दायित्व सोपे गए ।
भाजपा चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ–
शाम 6.30 बजे क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान गरोठ मंडल प्रभारी अजय तिवारी मुकेश काला राजेश चौधरी रवींद्र पुरी गोस्वामी आदि के द्वारा पुराना बस स्टैंड पर आम सभा की तैयारी को लेकर जायज लिया गया और भाजपा कार्यालय गरोठ पर भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया ।
बैठक में किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राहुल पाटीदार महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मीना पंजाबी मंडल महामंत्री विनोद ग्वाला तुलसीराम लिमझा दिनेश मालवीय गुरु कृपा महेंद्र सिंह चौहान भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री गोकुल सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष कमलेश गुर्जर पार्षद धर्मेंद्र शर्मा अर्जुन सोलंकी दीपक , प्रभात पटेल महेश सांखला हरीश जोशी सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे । वक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी दिनेश पंवार के द्वारा दी गई ।