
*****************-
ताल — शिवशक्ति शर्मा
वर्तमान समय में की जा रही है अघोषित बिजली कटौती और अल्प वर्षा के कारण सोयाबीन की फसले नष्ट होने पर जिले को सूखा घोषित करने के लिए किसान बंधुओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी आलोट को ज्ञापन दिया गया वही वर्तमान समय में विद्युत विभाग द्वारा सिंचाई कार्य के लिए मात्र 7 घंटे की बिजली प्रदाय की जा रही है जिसके कारण किसान सिंचाई कार्य सही प्रकार से नहीं कर पा रहा है । समय पर ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं और बिजली के टूटे तारों के कारण लाइट ट्रिपिंग की समस्या भी किसानों के साथ उत्पन्न हो रही है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर विद्युत मंडल कार्यालय आलोट का भी घेराव कर ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि किसानों को पर्याप्त 10 घंटे से अधिक की बिजली सिंचाई कार्य के लिए दिन के समय प्रदाय की जाए ।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष पालीवाल ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अशोक पांचाल ,कैलाश परमार , राकेश पाटीदार,फिरोज मेव, जितेंद्र सिंह डोडिया ,गोरधन सिंह , तमर सिंह , शंकर सिंह , अजय पंवार ,श्याम सिंह कलसिया, प्रकाश गोस्वामी, शंकर लाल पाटीदार ,मुनालाल चौहान, कमल दांगी ,योगेश निगम ,शिवराज सोलंकी , ईश्वर सोलंकी ,दीपक झंडी , मानस चावला सहित किसान साथी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे