
**************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
उज्जैन में संभाग स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें संभाग के सभी जिलों से TV 155 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से आर्यवीर स्कूल ताल के 6 बच्चों ने रतलाम जिले का प्रतिनिधित्व किया जिसमें से दो छात्र-छात्रा अंडर 17 बॉयज में आदेश कल्याणे 115 पॉइंट के साथ द्वितीय स्थान पर रहे और अंडर 17 गर्ल्स में नंदनी कारा 98 पॉइंट के साथ द्वितीय स्थान पर रही साथ ही उनके शूटिंग कोच विश्वराज सिंह सिसौदिया तथा स्कूल PTI विकास चौहान मौजूद रहे। वीश्वराज सर ने उन्हे नेशनल तक जाने और माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। संस्था संचालक श्री जितेंद्र सिंह सिसौदिया ने बच्चों व पालक गण को बधाई प्रेषित की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।