कार्यवाहीमंदसौर जिलासुवासरा

सुवासरा पुलिस ने भडकेश्वर महादेव मंदिर मे रखी दानपेटी एवं नगदी राशि चोरीयो का किया खुलासा, धानडी के दो चोर गिरफ्तार 

***********************

बसई।  01.09.2023 को रात्रि मे भडकेश्वर महादेव मंदिर के आंगन में रखी दानपेटी चोरी हो गयी थी चोरी होने के पश्चात मंदिर के पुजारी फरियादी मनोहरपुरी पिता केसरपुरी निवासी बनी ने थाने आकर रिपोर्ट किया फरियादी के बताये अनुसार थाना सुवासरा पर आरोपी डुंगरसिंह के विरुध्द अपराध कमांक 260/23 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के द्वारा भडकेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी एवं एसडीओपी सुश्री निकितासिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा उनि शिवांशु मालवीय ने थाना स्तर पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये प्रथक प्रथक टीमें गठित कर प्रकरण से संबंधित एक एक कडी जोड़ना प्रारंभ किया। तथा सुवासरा पुलिस टीम के व्दारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी डुंगरसिंह पिता बालुसिंह गुर्जर निवासी धानडी को गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण के आरोपी डुंगरसिंह से पुछताछ की गई जिसमे आरोपी ने पुछताछ पर बताया कि उसने तथा उसके साथी जीवन पिता भगवान गिरी निवासी धानडी ने दो तीन महिने पहले भडकेश्वर महादेव मंदिर में रखी दानपेटी से रुपये चोरी किये थे ओर दिनांक 01.09.23 को रात 01 बजे करीबन अकेला भडकेश्वर महादेव मंदिर के आंगन में रखी दानपेटी को चुराकर अपनी कार मे रखकर अपने घर ले गया ओर दानपेटी को तोडकर दानपेटी से कुल 7825 रुपये निकालकर घर मे छुपा दिये ओर दानपेटी को 8 लेन पर फेंक दी जो आरोपी से चोरी की गयी दानपेटी, राशि 7825-/ रुपये तथा घटना में प्रयुक्त टाटा कम्पनी की इण्डिगो कार क्रमांक एम.पी. 04 सी.एफ. 7151 जप्त की गयी तथा थाने के अन्य अपराध क्रमांक 125/23 धारा 379 भादवि मे भी आरोपी से पूछताछ आरोपी ने अपने साथी जीवन गिरी के साथ मिलकर 2-3 महिने पूर्व दानपेटी से रुपये चोरी करना बताया गया जो आरोपी डुंगरसिंह पिता बालुसिंह गुर्जर निवासी धानडी के कब्जे से 16740 रुपये जम किये गये तथा आरोपी जीवन पिता भगवान गिरी निवासी धानडी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10480-/ रुपये नगदी जप्त किये गये। स प्रकार थाना सुवासरा पुलिस ने भडकेश्वर महादेव मंदिर मे हुई चोरीयो को खुलासा किया गया।

प्रकरण मे आरोपीयो से सघनता से पुछताछ की जा रही है। करने पर गिरफ्तार आरोपी-

अपराध क्रमांक 260/23 मे गिरफ्तार आरोपी

डुंगरसिंह पिता बालुसिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी धानडी थाना सुवासरा

अपराध क्रमांक 125/23 धारा 379 भादवि मे गिरफ्तार आरोपी | डुंगरसिंह पिता बालुसिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी धानडी थाना सुवासरा

2 जीवन पिता भगवान गिरी उम्र 35 वर्ष निवासी धानडी थाना सुवासरा

जप्त मश्रूका-

1 अपराध क्रमांक 260/23 मे (अ) नगदी 7825-/ रुपये की राशि (ब) एक लोहे की दानपेटी वजनी लगभग 30-35 किलो ग्राम गुलाबी रंग की

(स) एक सफेद रंग की टाटा कम्पनी की इण्डिगो कार एम. पी. 04 सी. एफ. 7151

2- अपराध क्रमांक 125/23 मे (अ) नगदी 27220-/ रुपये की राशि

सराहनीय कार्य उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}