मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 फरवरी 2025 गुरुवार

//////////////////////////////////////////////

 

समाजसेवी दानवीर ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत का हुआ सम्मान
मंदसौर। समाजसेवी ठा. श्री केपी सिंह शक्तावत मुदेड़ी द्वारा कदम आश्रम में विगत दिवस सम्पन्न 76 कन्याओं के विवाह उपरान्त सहयोग देने पर समिति ने सम्मान किया। श्रीगोलोक धान गो तिर्थ स्वामी रोटीरामजी महाराज ग्रामीण गोशाला कदम आश्रम बेहपुरं, चांदाखेड़ी खजुरीया सारंग मे चल रही श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ श्री सृर्भी महायज्ञ एवं वार्षिकोंत्सव समारोह के अंतिम दिवस में समाजसेवी दानवीर ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत का कथा आयोजन समिति एवं गुरूजी प. गोपालकृष्ण पारासर का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।

===============

उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 वीं प्रवेश हेतु आवेदन तिथि बढ़ाई गई

भोपाल। लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल के अपर संचालक द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों की कक्षा 9वीं में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 हेतु प्रवेश चयन परीक्षा आयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 से बढ़ा कर 15 फरवरी 2025 की गई है। परीक्षा तिथि मैं भी संशोधन करते हुए 08 मार्च 2025 शनिवार के स्थान पर अब 09 मार्च 2025 रविवार को किया गया है।

=================

मंदसौर नगर में विधायक श्री जैन ने संत रविदास जी को नमन किया

मंदसौर- नगर में आज संत रविदास जी के जन्मोत्सव पर समाज जन द्वारा निकाले गए चल समारोह में संत शिरोमणि रविदास जी की तस्वीर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने पुष्प माला व पुष्प चढ़ा कर उनको नमन किया । इस अवसर पर श्री जैन ने सभी समाज जन को शुभकामनाएं दी ।

=================

जिला स्‍तरीय रोजगार मेला 19 फरवरी को गरोठ में होगा

युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रांरभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया और अन्य जानकारियां दी जाएंगी

मंदसौर 12 फरवरी 25/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि, एक दिवसीय युवा संगम मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 19 फरवरी को प्रात: 11:00 बजे शासकीय एस. एन. उदिया महाविद्यालय परिसर गरोठ में किया जाएगा। बेरोजगार युवा रोजगार मेले का लाभ उठाए। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजको द्वारा आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया जाएगा। इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर द्वारा आवेदकों की काउंसिलिंग कर केरियर मार्ग दर्शन व परामर्श दिया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रांरभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया को लेकर अन्य जानकारियां दी जाएंगी।

=============

गांधीसागर अभयारण्य में 17, 18 और 19 फरवरी को गिद्ध गणना

मध्य प्रदेश में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के बाद गांधीसागर अभ्यारण्य में दूसरे सबसे अधिक गिद्ध पाए जाते है

गांधीसागर अभयारण्य में गिद्ध गणना 2025 हेतु वनमण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

मंदसौर 12 फरवरी 25/ वनमण्डल मंदसौर अंतर्गत गांधीसागर अभयारण्य में दिनांक 17, 18 और 19 फरवरी तक आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना हेतु वनमंडल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में वनमण्डलाधिकारी मंदसौर श्री संजय रायखेरे ने उपस्थित स्टाफ एवं वॉलंटियर्स को गिद्ध की पहचान एवं उनसे जुड़े रोचक तथ्यों को साझा किया। श्री रायखेरे ने बताया कि गिद्धों के संरक्षण के लिए एक अनुकूल वातावरण निर्मित किया जाना अनिवार्य है। जिसमें गिद्धों के भोजन हेतु अबाधित क्षेत्र सुनिश्चित किया जाना चाहिए। हाल ही में शासन ने गिद्धों के लिए हानिकारक वेटरनरी ड्रग डाइक्लोफिनेक के बाद निमेसुलाइड कॉम्बिनेशन के सभी ड्रग उत्पादों के उत्पादन एवं बिक्री पर रोक लगाई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के बाद गांधीसागर अभ्यारण्य में दूसरे सबसे अधिक संख्या में गिद्ध पाए जाते हैं। गत वर्ष हुई गिद्ध गणना में संपूर्ण मंदसौर वनमण्डल में 850 गिद्ध पाए गए थे जिसमें अकेले गांधीसागर अभयारण्य में 800 से अधिक गिद्ध गणना में देखे गए। जिसमें लुप्तप्राय प्रजातियां जैसे इंडियन वल्चर, किंग वल्चर शामिल हैं। इनके अतिरिक्त प्रवासी गिद्ध प्रजातियां जैसे यूरेशियन ग्रिफोन, सिनेरियस गिद्ध भी बड़ी मात्रा में देखे गए।

==========

अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे दो दिवसीय दौरे पर

मन्दसौर। अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश प्रवक्ता पत्रकार श्रीराम साहू द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू अस्तोलिया अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे । शिवपुरी जिले के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश शिवराज सिंह साहू के बेटे के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे। खनियाधाना तहसील जिला शिवपुरी में अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश मुख्य सचिव राजनीति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल प्रसाद साहू , प्रदेश प्रवक्ता श्री सुनील कुमार साहू,महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती दिनेश सिल्लन साहू, अशोक नगर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रीना साहू, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मोदी, अशोक नगर जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण साहू शिवपुरी, जिला अध्यक्ष महिला जिला अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू ग्वालियर संभाग प्रभारी रामबाबू साहू चंबल संभाग प्रभारी नरेंद्र मोदी ग्वालियर जिला अध्यक्ष ग्वालियर संभाग चंबल के समस्त जिला अध्यक्ष महिला जिला अध्यक्ष युवा जिला अध्यक्ष को प्रदेश के पदाधिकारी साथ में रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के बाद एक बड़ी बैठक कर समाज जनों से समाज हित में कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे समाज हित में निर्णय लेंगे।

===========

किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गये गेहूँ पर मिलेगा 125 रूपये प्रति क्विंटल का बोनस

मंदसौर 12 फरवरी 25/ राज्य सरकार किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिये निरंतर कार्य कर रही है। समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये प्रदेश के पंजीयन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक है। किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। पंजीयन के लिये ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। गेहूँ उपार्जन के लिये समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 150 रूपये प्रति क्विंटल अधिक है।

===============

प्रमाणित बीजों से बढ़ाई जा रही है फसलों की उत्पादकता : कृषि मंत्री श्री कंषाना

मंदसौर 12 फरवरी 25/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि बीज प्रमाणीकरण संस्था का गठन भारत सरकार द्वारा अधिसूचित बीज अधिनियम 1966 की धारा 8 के अन्तर्गत किया गया है। संस्था का मुख्य कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्ता के बीजों का प्रमाणीकरण करना है। प्रमाणित बीजों से प्रदेश में फसलों की उत्पादकता बढ़ाई जा रही है। बीज प्रमाणीकरण संस्था द्वारा विगत् एक वर्ष की अवधि में बीज प्रमाणीकरण का महत्वपूर्ण कार्य किया गया। खरीफ-2024 में 1.24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बीज प्रमाणीकरण के लिए पंजीकृत हुआ और 15 लाख क्विंटल बीज प्रमाणित किया गया। रबी सीजन में 1.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बीज प्रमाणीकरण के लिए पंजीकृत हुआ और 21.86 लाख क्विंटल बीज प्रमाणित किया गया। ग्रीष्म-2024 में 9021 हेक्टेयर क्षेत्र बीज प्रमाणीकरण के लिए पंजीकृत हुआ और 85 हजार क्विंटल बीज प्रमाणित किया गया।

बीज प्रमाणीकरण संस्था के टैग्स पर 2डी क्यूआर कोड का उपयोग किया जा रहा है। किसी भी एन्ड्रॉयड फोन से इसे स्कैन किया जा सकता है। स्कैन करने पर प्रमाणित बीज लॉट के लिए जारी प्रमाण-पत्र खुल जायेगा, जिसमें बीज लॉट की समस्त जानकारी उपलब्ध है। फसल, किस्म, लॉट क्रमांक, टैगों की सीरीज, कुल कितने टैग जारी किये गये, पैकिंग साइज, पैकिंग मात्रा, बीज परीक्षण परिणाम, अंकुरण, भौतिक शुद्धता, अन्य फसलों, अन्य पहचान योग्य बीज, खरपतवार, नमी, किस कृषक एवं संस्था द्वारा बीज का उत्पादन किया गया और किस सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी द्वारा पैकिंग एवं टैगिंग की गई, समस्त जानकारी स्कैन के माध्यम से देखी जा सकती है। केन्द्र सरकार द्वारा तैयार किये गये साथी पोर्टल पर बीजोत्पादन कार्यक्रम और बीज का ट्रेसेबिलिटी ऑथेन्टिकेशन की जानकारी ली जा सकती है। साथी पोर्टल की वेबसाईट https://seedtrace.gov.in/ है।

===========

जन एवं संस्कृति विकास समिति मंदसौर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मे पहुंचे पत्रकार अतिथियों द्वारा इस खेल की की गयी सराहना
(कार्यक्रम के अतिथियों ने  प्राप्त किया टीम के खिलाड़ियों का परिचय)
मंदसौर। जन एवं संस्कृति विकास समिति द्वारा बास्केटबॉल खेल को बढ़ावा देने हेतु शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के बास्केटबॉल खेल मैदान पर दिनांक 10,11 व 12 फरवरी को तीन दिवसीय बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसके तहत सोमवार को शुभारम्भ किया गया।इस प्रतियोगिता मे 10 टीमे भाग ले रही है। यह सभी मैच लीग पद्धति से कराये जा रहे है।इस प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विभिन्न स्कूलों के बालक बालिका सहभागिता कर रहे है।अंत मे इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं सहभागिता प्रणाम प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।जन एवं संस्कृति विकास समिति मंदसौर द्वारा अंतर विद्यालय तीन दिवसीय बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन मे द्वितीय दिवस के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे प्रेस क्लब के अध्यक्ष बृजेश जोशी न्यूज़ 18 एवं मध्य भारत मीडिया के संपादक नरेंद्र धनोतिया पत्रकार अजय बाड़ोलिया पत्रकार ललित पटेल,पत्रकार व फ़िल्मी कलाकार संतोष परसाईं, पत्रकार रुपेश सोलंकी,सिंघम टाइम्स पत्रकार सोनू गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि बंशीलाल राठौर ने बास्केट बॉल टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत व सम्मान बास्केट बाल सचिव, जाकिर शाह, कोच जय विजय सिंह सिसोदिया, अंकुर त्रिपाठी, रुबीना खान, महेश लखारा द्वारा किया गया ।तातपश्चात मंचासीन अतिथियों मे ब्रजेश जोशी द्वारा सम्बोधित कर कहा कि खेल का हमारे जीवन मे हमारे शरीर के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान है। नरेंद्र धनोतिया द्वारा कहा गया कि बास्केटबॉल खेलकर अपने आप को विकसित कर रहे है। आपको यह खेल हमेशा खेलते रहना चाहिए हार-जीत अलग बात है।पत्रकार अजय बड़ोंलिया व पत्रकार ललित पटेल ने इस खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया।यह जानकारी जन एवं संस्कृति विकास समिति के जगदीश बैरागी द्वारा दी गयी ।

=======

आईटी और प्रौद्योगिकी में अग्रणी मध्यप्रदेश करेगा भारत के डिजिटल भविष्य का निर्माण

जीआईएस से खुलेंगे प्रगति के नए द्वार

इंदौर सहित अन्य शहर भी बन रहे टेक इनोवेशन और निवेश के नए हॉटस्पॉट

मंदसौर 12 फरवरी 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है किआईटी और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ राज्य बनने की ओर अग्रसर है, जिसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से नई ऊर्जा मिलेगी। इस सेक्टर के लिए समिट में अलग से सत्र आयोजित होगा। मध्यप्रेदश में 15 से अधिक आईटी पार्क और 5 आईटी एसईजेड हैं, जिनमें इंदौर में क्रिस्टल आईटी पार्क और इंफोसिस जैसे प्रमुख सेंटर शामिल हैं। ये पार्क विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त हैं, जो टीसीएस, इंफोसिस और एक्सेंचर जैसी प्रमुख कंपनियों को आकर्षित करते हैं। नॉलेज सिटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0 जैसी आगामी परियोजनाएं, इस इको सिस्टम को और मजबूत करने के लिए तैयार हैं।

परिवर्तन के दौर से गुजर रहे देश के तकनीकी इको सिस्टम के विकास के अगले केन्द्र टीयर-2 शहर हैं, जो टेक इनोवेशन और निवेश के नए हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। इसकी वजह है यहां कम परिचालन लागत, उच्च जीवन स्तर और कुशल प्रतिभा पूल की उपलब्धता। टीयर-2 शहर अब तकनीकी कंपनियों की पसंद बनते जा रहे हैं। खास बात है कि मध्यप्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर, टेलेंट और लागत-दक्षता प्रदान करने वाला अग्रणी राज्य है। मध्यप्रदेश का व्यापक आईटी, आईटीईएस और सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। विश्व स्तरीय आईटी पार्क, नॉलेज और सॉफ्टवेयर हब के साथ सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित करने से निश्चित रूप से मध्यप्रदेश तकनीकी क्रांति की अगली लहर का नेतृत्व करेगा।

300 से अधिक तकनीकी शिक्षा संस्थान

मध्यप्रदेश की विशेषता है कि 300 से अधिक तकनीकी शिक्षा संस्थान सालाना 50 हजार से अधिक तकनीकी स्नातक तैयार करते हैं। आईआईटी इंदौर, आईआईएम इंदौर और आईआईआईटी ग्वालियर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान अत्यधिक कुशल युवाओं को गढ़ते हैं। भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क उद्योग के लिए कौशल संपन्न पेशेवर तैयार करता है।

प्रगतिशील नीतियां

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की प्रगतिशील नीतियां और इनोवेशन को बढ़ावा देने और तकनीक के क्षेत्र में विश्वस्तरीय दिग्गज कंपनियों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। मध्यप्रदेश का मजबूत पॉलिसी-स्ट्रक्चर प्रौद्योगिकी संचालित विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में राज्य की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिसमें आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति 2023, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स पॉलिसी 2025, एवीजीसी-एक्सआर पॉलिसी 2025, ड्रोन संवर्धन और उपयोग नीति 2025 और सेमीकंडक्टर नीति 2025 शामिल हैं। ये नीतियां टेक इंफ्रास्ट्रक्चर के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए कई तरह के प्रोत्साहन और सहायता प्रदान करती हैं।

टेलेंट और इनोवेशन को बढ़ावा

प्रदेश सरकार के फोकस में उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ टेलेंट और इनोवेशन को बढ़ाते हुए आईटी पार्क, सॉफ्टवेयर हब और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में महत्वपूर्ण निवेश हैं। अग्रणी तकनीकी हब बनने की दृष्टि के साथ मध्यप्रदेश डिजिटल भविष्य को शक्ति प्रदान करने के रास्ते पर अग्रसर है। आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर केंद्रित है, जो कैपेक्स, भूमि, ब्याज छूट, मार्केटिंग और पेटेंट सहायता आदि प्रदान करती है। दूसरी ओर ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स पॉलिसी 2025 वैश्विक तकनीकी केंद्रों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई है, जो कैपेक्स, पेरोल और अपस्किलिंग के लिए सब्सिडी, आरएंडडी को सपोर्ट करती है। इसी तरह एवीजीसी-एक्सआर पॉलिसी-2025 एवीजीसी सेक्टर को सपोर्ट करते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण, उत्पादन संबंधी वित्तीय सहायता, उद्योग सहयोग और एवीजीसी-एक्सआर लैब की स्थापना आदि के लिए सहयोगी है। इसके अलावा ड्रोन संवर्धन और उपयोग नीति 2025 ड्रोन निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं के लिए कैपेक्स सहायता, ड्रोन पाठ्यक्रमों के लिए प्रोत्साहन और अनुसंधान एवं विकास में सहयोग के साथ ड्रोन अपनाने को बढ़ावा देती है। इसके बाद सेमीकंडक्टर नीति 2025 महत्वपूर्ण है, जो कैपेक्स प्रोत्साहन और सीओई, पेरोल और कौशल विकास आदि के लिए सहयोग के साथ सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करती है।

परिवर्तनकारी निवेशों की लहर

मध्यप्रदेश ने परिवर्तनकारी निवेशों की एक लहर देखी है, जो भारत के अगले बड़े तकनीकी केन्द्र के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करता है। इंदौर में एलटीआई माइंडट्री का 870 करोड़ रुपये का तकनीकी परिसर 10 हजार से ज्यादा नौकरियां प्रदान करेगा, जो आईटी सेवाओं और डिजिटल परिवर्तन परियोजनाओं में मध्यप्रदेश की भूमिका को मजबूत करेगा। रैकबैंक का डेटा सेंटर विस्तार में 644 करोड़ रुपये का निवेश मध्यप्रदेश के डिजिटल बुनियादी ढांचे और क्लाउड सेवाओं को मजबूत कर रहा है। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज और कॉग्निजेंट क्रमशः 50 करोड़ रुपये और 80 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी उपस्थिति का और विस्तार कर रहे हैं। ये परियोजनाएं साल 2024 में हासिल किए गए 2,500 करोड़ रुपये के प्रौद्योगिकी निवेश के साथ मध्यप्रदेश को पारंपरिक आईटी केंद्रों के समक्ष एक बेहतर और सक्षम विकल्प बनाती हैं।

देश की डिजिटल क्रांति के साथ तालमेल

मध्यप्रदेश न केवल देश की डिजिटल क्रांति के साथ तालमेल बना रहा है, बल्कि यह इसका नेतृत्व भी कर रहा है। एआई, साइबर सुरक्षा, एवीजीसी-एक्सआर और ड्रोन में राज्य का विजन इनोवेशन और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता की अगली लहर के लिए आधार तैयार कर रहा है।

एआई और साइबर सुरक्षा में उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना, आगामी एवीजीसी, मीडिया पार्क और इनक्यूबेशन हब के साथ, अत्याधुनिक अनुसंधान और उद्योग सहयोग के लिए मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध है। प्रगतिशील नीति ढांचे, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और प्रचुर प्रतिभा पूल के साथ मध्यप्रदेश भारत का अगला प्रमुख टेक पॉवर हाउस बनने के रास्ते पर अग्रसर है।

===============

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया
मंदसौर- अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल पार्षद सुनीता गुजरिया व स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा के साथ वार्ड क्रमांक 2 व 21 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा श्रीमती गुर्जर ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
————————–
आज नगरपालिका परिषद की बैठक
मंदसौर- मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नगरपालिका परिषद की बैठक आज दिनांक 13 फरवरी गुरुवार को दोपहर 1रू00 बजे नगरपालिका सभागृह में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रही है इस बैठक में कुल 19 प्रकरण परिषद के विचारार्थ रखे गए हैं पार्षदगणों की बैठक की कार्यसूची (एजेंडा) भेजा गया है तथा सभी से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

==========

पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर के कार्यक्रम अधिकारी,
रासेयो डॉ. आर्य व स्वयंसेवक देवांश मालवीय ने राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर में किया मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर, जयपुर में दल प्रबंधक के रूप में हुआ था। यह शिविर 3 से 9 फरवरी 2025 तक एमटी यूनिवर्सिटी, जयपुर में आयोजित हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से स्वयंसेवक इस शिविर में शामिल हुए।
इस शिविर में मध्यप्रदेश से 10 स्वयंसेवकों को चयन किया गया था, जिनमें महाविद्यालय के छात्र देवांश मालवीय (बी.ए. द्वितीय वर्ष) का भी चयन हुआ। मध्यप्रदेश दल के स्वयंसेवकों ने बहुत ही अनुशासन के साथ उपरोक्त शिविर में भाग लिया और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया।
उपरोक्त शिविर में विद्यार्थियों ने शिविर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, बौद्धिक व्याख्यान, अनेक प्रकार की गतिविधियों जैसे खेलकूद, क्विज, ट्रैकिंग, कार्यशालाएं, प्रदर्शनी, योगाभ्यास, प्रभात फेरी, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मध्यप्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए समूह गीत, एकल गीत, समूह नृत्य, एकल नृत्य, हास्य नाटिका, महाकाल सवारी आदि में सोत्साह भाग लेकर मध्य प्रदेश के मान-सम्मान को बढ़ाया। साथ ही इस शिविर में विभिन्न राज्यों की संस्कृति, भाषा, परंपराएं और जीवन शैली को समझने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय स्तर के इस शिविर में युवा स्वयंसेवकों को राष्ट्र की एकता, विविधता और समरसता को करीब से जानने का अवसर मिला। महाविद्यालय महाविद्यालय में रासेयो इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में स्वयंसेवकों ने डॉक्टर आर्य एवं स्वयंसेवक देवांश मालवीय को शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया।
 डॉ. अनिल कुमार आर्य एवं देवांश मालवीय के राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर में सहभागिता कर महाविद्यालय लौटने पर स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे, जिला संगठक, रासेयो डॉ. के.आर. सूर्यवंशी समेत महाविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
============
घनश्याम सोनी बने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष

मन्दसौर। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुशवाह मेन बॉडी द्वारा घनश्याम सोनी को मोर्चा के मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
श्री सोनी की यह नियुक्ति पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लेबर सेल नईम शाह सहमति से की है तथा मंदसौर जिले में पार्टी का विस्तार करने दायित्व सौंपा गया है तथा श्री सोनी को गरीब असहाय, मजदूर के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने व उन्हें न्याय दिलाने का संकल्प पार्टी हाईकमान द्वारा दिलाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}