सीतामऊ पुलिस द्वारा NDPS ACT मे फरार ईनामी स्थाई वारंटी गोपालदास बैरागी को किया गिरफ्तार

सीतामऊ।पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. आर.सी. दांगी व सीतामऊ पुलिस टीम के द्वारा मूखबिर सूचना के आधार पर थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 253/22 धारा 8/15,25,29 एन डी पी एस एक्ट मे फरार आरोपी तथा माननीय अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश NDPS ACT न्यायालय मन्दसौर के प्रकरण क्रमांक 102/22 मे फरार स्थाई वारंटी गोपालदास पिता कमलदास बैरागी उम्र 33 साल निवासी ग्राम रावटी थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर को बाबा रामदेव मन्दिर के पास आक्या नई आबादी से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । आरोपी विगत एक वर्ष से अधिक समय से उक्त अपराध मे फरार था जिसे गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.09.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । आरोपी पूर्व मे भी अवैध मादक पदार्थ तस्करी के अपराधो मे संलिप्त रहा है । जिसके विरूद्ध थाना सीतामऊ , भानपुरा , कोतवाली निम्बाहेड़ा , पानरवा उदयपुर , सदर निम्बाहेड़ा चित्तोड़गढ़ मे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी के विरूद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के द्वारा 2000 रूपये का ईनाम उद्घोषणा आदेश भी जारी किया गया था ।
आरोपी गोपालदास पिता कमलदास बैरागी उम्र 33 साल निवासी ग्राम रावटी थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर आपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है –
क्र. थाना अपराध क्र. धारा
1. भानपुरा 283/19 8/15 एन डी पी एस एक्ट
2. कोतवाली निम्बाहेड़ा 483/19 8/15 एन डी पी एस एक्ट
3. पानरवा 17/20 8/15,29 एन डी पी एस एक्ट
4. सदर निम्बाहेड़ा 231/18 8/15,29 एन डी पी एस एक्ट
5. सीतामऊ 806/21 8/15 एन डी पी एस एक्ट
6. सीतामऊ 253/22 8/15,25,29 एन डी पी एस एक्ट
सराहनीय कार्य- निरीक्षक आर.सी.दांगी , उनि जितेन्द्र चौहान , कार्य.प्रआर 81 सुमित यादव , आऱक्षक 310 विक्रम सिंह , आऱक्षक 702 विजय सिंह , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 461 भारतसिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।