मंदसौरमंदसौर जिला
साप के डसने से रणायरा सरपंच की मोत

=======================
टकरावद:- गांव रणायरा में स्वर्गीय केसर सिंह जी की पुत्रवधू व जसवंत सिंह के छोटे भाई राजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी ग्राम पंचायत रणायरा की सरपंच श्रीमती मंजूबाई का आकस्मिक दुखद निधन हो गया है जिनकी शव यात्रा आज शाम 5:00 बजे उनके निवास स्थान रनायरा से निकलेगी श्रीमती मंजूबाई की उनके घर पर ही साप ने डस लिया था जिसे उपचार के लिए मंदसौर ले गये थे जहा से उन्हे रतलाम रेफर किया था जहा रतलाम ले जाते समय उन्हे रास्ते मे ही दम तोड दिया ।