कार्यवाहीमंदसौर जिलासीतामऊ
09 साल से फरार स्थाई वारंटी भय्यालाल आंजना को प्रतापगढ हाईवे से किया गिरफ्तार

========================
पुलिस थाना नाहरगढ टीम को मिली सफलता
नाहरगढ । थाना प्रभारी नाहरगढ नि. दिनेश प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना नाहरगढ द्वारा कार्यवाही करते हुऐ थाना नाहरगढ के अपराध क्रमांक 498/14 धारा 379 भादवि व 5 मत्स्य अधि0 में 09 साल पुराने अपराध में फरार स्थाई वारंटी भय्यालाल पिता गोपाल आंजना उम्र 36 साल निवासी बसौड जिला प्रतापगढ राजस्थान को प्रतापगढ हाईवे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है।
सराहनीय कार्यः- निरी0 दिनेश प्रजापति , प्रआर.398 दीपक सांखला, प्रआर 234 अनिल सिह , प्रआर.290 जितेन्द्र सिह, आर.622 राकेश नागदा , आर.766 अरुण मेघवाल, आर.13 विजयपाल सिह ।