समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 03 सितम्बर 2023

************************************
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश पर वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
रतलाम 02 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिला आयुष विभाग के अमले ने स्थानीय विरियाखेड़ी स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचकर वहां बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिह चौहान ने बताया कि विरियाखेड़ी रतलाम स्थित वृद्ध आश्रम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच की गई । स्टाफ को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय , मलेरिया, डेंगू से बचाव के उपाय बताए गए। शिविर में डॉ. सुरेश भूरा, श्री गिरधारीलाल इत्यादि का सहयोग रहा। वृद्धाश्रम के समस्त स्टाफ का भी योगदान रहा।
============================
विधानसभा निर्वाचन 2023
मतगणना स्थल पर चाय, नाश्ता, भोजन हेतु निविदा आमंत्रित
रतलाम 02 सितंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत रतलाम में मतगणना स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों आदि के लिए चाय, नाश्ता, भोजन हेतु निविदा आमंत्रित की गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनंद गोले ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न रहने वाले लगभग 900 अधिकारियों, कर्मचारियों आदि के लिए चाय, भोजन, नाश्ता, प्रदाय करने हेतु प्रतिष्ठित होटल रेस्टोरेंट व्यवसायों से निविदा दर आमंत्रित की गई है। इसके लिए कलेक्टर कार्यालय रतलाम स्थित खाद्य शाखा से निर्धारित निविदा फॉर्म एवं निविदा की शर्तें 100 रुपए जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। निविदा फॉर्म पूर्ण भरकर आगामी 14 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे तक नवीन कलेक्टर कार्यालय रतलाम स्थित खाद्य कार्यालय शाखा में सील बंद लिफाफे में जमा की जा ।सकेगी प्राप्त निविदा 14 सितंबर को ही शाम 4:00 बजे कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा रतलाम में खोली जाएगी। विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा से कार्यालय दिवस में प्राप्त की जा सकती है।
=============================
मतदाता सूची मे 11 सितंबर तक नाम जुड़ सकेंगे
रतलाम 02 सितंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप प्लान के तहत प्रत्येक जिले की प्रत्येक विधानसभा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस तारतम्य में विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण में भी स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
2 सितम्बर को मतदाता जगरुक्ता हेतु विशेष अभियान मे आज स्वीप टीम रतलाम ग्रामीण 219 रतलाम ग्रामीण एसडीएम श्री त्रिलोचन गौंड के निर्देश अनुसार ग्राम नलकुई मे निवास कर रहे थर्ड जेडर से संपर्क कर मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया तथा इनके गुरु काजल का आवेदन भी लिया गया। मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने हेतु इनका आवेदन बीएलओ श्री सुरेश परिहार जी ने लिया l इनके निवास स्थान पर पहुँच कर स्वीप टीम प्रभारी श्री लक्ष्मण मालवीय ने निर्वाचन प्रणाली की समस्त जानकारी दी व ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का भी डेमो दिया गया, जिसमें सभी उपस्थित थर्ड जेंडर ने बढ़कर डमी वोट डालकर वोट कैसे करें की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात भारत निर्वाचन द्वारा प्रदत्त मतदाता साक्षरता रथ के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक नोडल श्री योगेश सरवाड ने कहा कि जिन की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, या मतदाता सूची मे वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वा लें। स्वीप टीम रथ प्रभारी श्री फतेह सिंह मईडा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2 अगस्त से 11 सितंबर तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर बूथ लेवल ऑफीसर से संपर्क करके आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं, संशोधन करवा सकते हैं।
साथ ही ग्राम नलकुई निवासी काजल गुरु की तरफ से सभी रतलाम ग्रामीण निवासियो से आवहाँन किया की जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है वे अपना नाम मतदाता सूची मे अनिवार्य रूप से जुडवाएl इस आयोजन मे काजल गुरु, नर्गिस, अफसरा, दिशा, मनीषा, खुशी, रागिनी, दिव्या, डिंपल, गौरी आदि थर्ड जेंडर समाज से उपस्थित रहे l मतदाता जागरूकता रथ के साथ-साथ स्वीप टीम के श्री सुनील कुमार गोंड, श्री राजेद्र सिंह राठौर, श्री आशीष मिश्रा, श्री फतेहसिंह मईडा, श्री मनीष द्विवेदी, श्री गोविंद पाटीदार, श्री महेद्र सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वीप टीम के श्री रितेश पंवार ने दी।
========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम जिले के 416 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किए
रतलाम शहर में 82 हितग्राहियों को मिले आवासीय भूमि के पट्टे
जावरा में हुआ दीनदयाल रसोई योजना का शुभारम्भ
रतलाम 02 सितंबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कुशाभाउ ठाकरे अर्न्तराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्र के आवासहीन परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे भी प्रदान किए। इस अवसर पर रतलाम जिले के 416 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री द्वारा भूमि के पट्टे प्रदान किए गए। रतलाम शहर के 82 हितग्राहियों को पट्टे मिले। रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा पट्टे प्रदान किए गए। कार्यक्रम में निगम आयुक्त श्री एपीएस गहरवार, एसडीएम श्री संजीव केशव पाण्डे, महापौर परिषद सदस्य श्री धर्मेन्द्र व्यास, पार्षद श्री अशोक जोनवाल, श्री हेमन्त राहौरी, सर्वश्री रमेश पांचाल, शेरू पठान, मुकेश मीणा, गौरव त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी आदि उपस्थित थे। अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा व सुना गया।
इस अवसर पर दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण के शुभारम्भ अवसर पर जिले के जावरा में भी दीनदयाल रसोई केन्द्र का शुभारम्भ किया गया, जहां से निर्धन व्यक्तियों को पांच रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। जावरा कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय उपस्थित थे। डा. पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने संवेदनशीलता के साथ दीनदयाल रसोई केन्द्र योजना बनाई है जिससे कोई भी निर्धन व्यक्ति अब भरपेट भोजन प्राप्त कर सकता है।
रतलाम में महापौर श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान की सोच रखते हैं। इसी सोच के तहत गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को दीनयाल रसोई योजना में 5 रूपये में भरपेट पौष्टीक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही आवासहीन परिवारों को आवास हेतु पट्टे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम में महापौर श्री पटेल द्वारा बजरंग नगर की ग्यारसीबाई, दिलीप नगर की सुन्दरबाई-देवीसिंह, गट्टूबाई-किशोर, अम्बेडकर नगर के जगमोहन, अर्जुन नगर के मेहमूद कुरैशी, दीपक कुमावत आदि को पट्टा वितरण किया।
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में 9 नगरीय निकायों में 416 आवासीय पट्टों का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। नगर निगम रतलाम क्षेत्र में 82 पट्टे, नगर पालिका जावरा में 39, आलोट में 63, ताल में 50, बडावदा में 59, नामली में 51, ताल में 15, धामनोद में 32, पिपलौदा में 25 पट्टों का वितरण किया गया।
धामनोद में विधायक श्री मकवाना की उपस्थिति में पट्टे मिले
आवासीय पटटा वितरण समारोह धामनोद में भी आयोजित हुआ। नगर के आवासहीन हितग्राहियों को विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा आवासीय पट्टे वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक श्री मकवाना द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु नागरिकों से अपील की गई। नगर परिषद द्वारा उपस्थित अतिथियों हितग्राहियों व नागरिकों को भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। श्री दिनेश धाकड़, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा अजय डिंडोर, ठाकुर लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, पार्षद श्री मुकेश चौधरी, ओंकारलाल निनामा, जगदीश पाटीदार, मोहनलाल अमलियार, श्रीमती अल्पना सुरेश मोदी, सांसद प्रतिनिधि श्री शांतिलाल परमार, पूर्व एल्डरमैन श्री मोहनलाल शर्मा, श्री अजय डिंडोर, श्री दुर्गेश पवार, सुरेश कटारा, योजना के हितग्राही, कर्मचारी व नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद श्री प्रहलाद पाटीदार द्वारा किया गया तथा आभार लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया
==========================
दीनदयाल रसोई की थाली अब 5 रुपये में मिलेगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
श्रमिकों के कार्य-स्थल के पास चलित भोजनालय आरंभ होंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केन्द्रों का किया शुभारंभ
20 हजार से अधिक जनसंख्या में 90 नगरीय निकायों में भी शुरू होंगे रसोई केन्द्र
मुख्यमंत्री ने 38 हजार से अधिक आवासहीनों को प्रदान किए भूमि के पट्टे
मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में किया दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ
रतलाम 02 सितंबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत अब 10 रुपये के स्थान पर 5 रुपये की थाली उपलब्ध कराई जाएगी। मजदूरों को कार्य-स्थल के पास ही किफायती दर पर भोजन उपलब्ध करने के लिए नगरीय क्षेत्रों में शीघ्र ही चलित रसोइयां आरंभ की जाएगीं। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को इस योजना में कवर किया जाएगा। प्रदेश की जिन 90 नगर पंचायतों की आबादी 20 हजार से अधिक है, वहाँ भी दीनदयाल रसोई योजना आरंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ कर प्रदेश की 66 नगरपालिकाओं में स्थाई रसोई केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया तथा 38 हजार से अधिक आवासहीनों को आवास के लिए भूमि के पट्टे वितरित करने की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय तथा अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को सुरजना तथा तुलसी का पौधा भेंटकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्वागत किया। कार्यक्रम से सभी नगरीय निकाय वर्चुअली जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन गरीब कल्याण की दृष्टि से ऐतिहासिक दिन है। हमारे आराध्य पं. दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि दरिद्र ही नारायण है और दीन-दुखियों की सेवा ही भगवान की सेवा है। इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। धरती के संसाधनों पर सभी का हक है और गरीब को उनके अधिकार देना हमारा कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा मानना है कि धरती पर जो आया है, उसके रहने के लिए जमीन होना चाहिए। गांव में मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के अंतर्गत गरीबों को पट्टे दिए जा रहे हैं। शहरों में भी कोई व्यक्ति रहने की जमीन के बिना नहीं रहेगा। शहरों में 23 हजार एकड़ भूमि, माफिया से मुक्त करवाई गई है, जिस पर सुराज कॉलोनियां विकसित की जा रही है। अधिक से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जाएं इस उद्देश्य से मल्टी स्टोरी बनाने की व्यवस्था भी की गई है। वर्ष 2020 तक के कब्जाधारियों को पट्टा उपलब्ध कराने का अभियान आरंभ किया गया है, उन्हें मकान भी दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिनके नाम छूट गए हैं, उन गरीब वंचितों को मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश में कोई भी गरीब, जमीन और मकान के बिना नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए राज्य सरकार सर्वांगीण व्यवस्था कर रही है। राशन, आवास के लिए जमीन व मकान, भोजन के लिए दीनदयाल रसोई, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, वरिष्ठ जन के लिए तीर्थ-दर्शन योजना, पढ़ाई के लिए विभिन्न प्रोत्साहन, शहरों में रैन बसेरे की व्यवस्था और गरीबों के मेधावी बच्चों के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना चलाई जा रही है। यह हमारा प्रण है कि गरीब का कोई बेटा-बेटी धन के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। पिछली सरकार ने विद्यार्थियों को दी जाने वाली साइकिल, लैपटॉप, संबल योजना और तीर्थ-दर्शन की व्यवस्था बंद कर दी थी। हमारी सरकार प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में लोगों की जिंदगी बदलने का अभियान चला रही है। प्रदेश में आरंभ की गई लाड़ली बहना योजना से बहनें आत्मनिर्भर हो रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं। हमारा 9 करोड़ लोगों का परिवार है। इनके सुख हमारे सुख हैं इनका दुख हमारा दुख है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी से प्रदेश में अच्छी वर्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने का आव्हान किया। अभी तक की वर्षा से प्रदेश के बांध नहीं भरे हैं। बिजली की मांग बढ़ रही है, सभी व्यवस्थाएं ठीक करने की कोशिश की जा रही है। सभी कुछ ठीक चले, यह हम सब की जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने के लिए सभी से योगदान देने का आव्हान भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसी भी नगरीय निकाय में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत 800 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, साथ ही 1200 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी नगरीय निकायों को सड़कों की मरम्मत आदि के कार्य तत्काल आरंभ करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतीक स्वरूप भोपाल जिले के हितग्राहियों को पट्टे प्रदान किए। साथ ही प्रधानंमत्री स्वनिधि योजना के अँतर्गत दो हितग्राहियो को 50-50 लाख रुपये के चैक भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री से हितलाभ प्राप्त करने वाली बहन श्रीमती सीमा बाई, सोरम बाई, सुषमा शर्मा, सुनीता लोहार ने उन्हें राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के पश्चात अन्य बहनों को राखी बांधने के लिए आमंत्रित कर उनसे राखी बंधवाई।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लिया गया गरीबों को नि:शुल्क पट्टे उपलब्ध कराने का निर्णय एतिहासिक है। लोगों का गरीबी रेखा से ऊपर आना मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रभावी नेतृत्व और मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है। भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय ने आभार माना।
दीनदयाल रसोई योजना वर्ष 2017 में की गई। पहले चरण में प्रदेश में 56 दीनदयाल रसोई केन्द्र खोले गए थे। प्रथम चरण में भोजन की एक थाली 10 रूपए की मिलती थी। 26 फरवरी, 2021 को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का द्वितीय चरण प्रारंभ किया गया था। कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़े।द्वितीय चरण में रसोई केंद्रों की संख्या 56 से बढ़कर 100 हुई। द्वितीय चरण में अब तक कुल 2 करोड़ 18 लाख से अधिक भोजन थाली का वितरण किया गया है। द्वितीय चरण में 52 जिला मुख्यालयों में 94 एवं 6 धार्मिक नगरियों (मैहर, चित्रकूट ओंकारेश्वर, महेश्वर ओरछा एवं अमरकंटक) में कुल 100 रसोई केन्द्रों में विस्तार किया गया।
अब तक 2 करोड़ 18 लाख से अधिक लोगों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। 222 सेवाप्रदाता संस्थाएं इस पुनीत कार्य में योगदान दे रही हैं। रसोई केन्द्रों में 10 रूपए की जो थाली मिलती थी, हमने उसकी राशि घटाकर 5 रूपए करने का फैसला लिया।
आज योजना का तीसरा चरण प्रारंभ हो रहा है। तृतीय चरण में शेष 66 नगर पालिकाओं में स्थायी रसोई केन्द्रों में शुभारंभ किया जा रहा है। अब प्रदेश में 166 दीनदयाल रसोई केन्द्र से पौष्टिक भोजन मिलेगा। हमारा संकल्प है कि अब प्रत्येक नगर पालिाका में न्यूनतम एक दीनदयाल रसोई केन्द्र रहेगा। अब 5 रूपए की दर से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक भोजन उपलब्ध। घर से दूर रहने वालों को घर जैसा गरम और पौष्टिक भोजन न्यूनतम राशि पर मिलता है। भोजन की थाली में 5 रोटी, सब्जी, दाल और चावल होता है।
वर्ष 2003-04 से वर्तमान तक राज्य के शहरी क्षेत्रों में 4 लाख 29 हजार 789 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। 31 दिसंबर 2020 की स्थिति में शासकीय भूमि पर काबिज 92 हजार 210 हितग्राहियों का सर्वेक्षण कराया गया, जिनमें से 38 हजार 505 हितग्राही पट्टे हेतु पात्र पाए गए। पात्र हितग्राहियों को पट्टे प्रदान करने की कार्यवाही प्रचलित है।
==========================