नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 सितंबर 2023

****************************

हर्षोल्लास के साथ अजा मोर्चा करें जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत – विधायक दिलीप सिंह परिहार
नीमच। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की नीमच विधानसभा क्षेत्र कि आवश्यक बैठक कल स्थानीय सर्किट हाउस पर संपन्न हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार एवं नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बैठक को संबोधित किया विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व में जो जनकल्याणकारी कार्य किए गए हैं उन्हीं कार्यो का आशीर्वाद लेने एवं विशाल आमसभा को संबोधित करने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य मंत्रीगण एवं भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेतागण नीमच जिले में पधार रहें हैं भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा के तहत आमजन से आशीर्वाद लेने पहुंच रही हैं अजा मोर्चा के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर हर्षोल्लास के साथ जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करें अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल ने बताया कि बड़ी संख्या में अजा मोर्चा के कार्यकर्ता वाहन रैली में भी सम्मिलित होंगे तथा सभा स्थल तक हितग्राहियों को  पहुंचायेंगे बैठक में अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विशाल व्यास, राहुल मांगरिया, घीसालाल बैरवा, मोहन यादव, जिला पदाधिकारी बंटी यादव, गजेन्द्र कर्णिक, जगदीश परमार, राधेश्याम पंवार, दुर्गाशंकर मेघवाल, रोशन यादव, तुलसीराम सिकलीगर, अमन भंरग, शंकर सिकलीगर, गिरधारी यादव, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें बैठक का संचालन एवं आभार जिला महामंत्री पुष्कर सिंह चौहान ने किया उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अरुण यादव ने दी।
=============================

केन्‍द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह आज नीमच आएंगें

नीमच 3 सितंबर 2023, केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह आज 4 सितंबर को उदयपुर सेप्रस्थान कर हेलीकॉप्टर द्वारा अपरांह 3:30 बजे नीमच हवाई पट्टी आएंगे। संशोधित दौराकार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय रक्षा मंत्री 4 सितंबर को अपरांह 3:55 बजे नीमच के श्री किलेश्वरमहादेव मंदिर पहुंचकर, दर्शन करेंगे और 4:10 बजे नीमच के दशहरा मैदान पर आयोजितआमसभा एवं जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री श्रीराजनाथ सिंह शाम 5:40 बजे नीमच से हेलीकॉप्टर द्वारा उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
========================

रेल मंत्री श्री वैष्‍णव आज नीमच

नीमच 3 सितंबर 2023, केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विवी वैष्‍णव आज 4 सितम्‍बर 2023 कोदोपहर 1.15 बजे उदयपुर से प्रस्‍थान कर, अपरान्‍ह 3.30 बजे नीमच आएंगे और यहां आयोजित स्‍थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

============================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}