मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 सितंबर 2023

*******************

नि:शुल्‍क कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग प्रशिक्षण कार्यक्रम

मंदसौर 3 सितम्‍बर 23/ जिला समन्‍वयक सैडमेप जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र इच्छुक बेराजगार युवक/युवतियों हेतु निशुल्क कोशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर मंदसौर में आयोजित किया जावेगा। प्रशिक्षणार्थीयों का चयन संस्था द्वारा किया जायेगा जिन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। बेरोजगार युवक एवं युतियॉं जो प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते है अंकसूचि, जाति प्रमाण, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड एवं चारा पासपोर्ड फोटो लेकर जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर में जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 6269373346 एवं  07422- 401050 पर संपर्क कर सकते है।

===================

प्रतिभा प्रोत्‍साहन राशि का लाभ लेने के लिए आवेदन 15 सितम्‍बर तक करें

मंदसौर 3 सितम्‍बर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रतिभा योजनान्‍तर्गत वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी जिन्‍होंने योजना में उल्‍लेखित पाठ्यक्रम में राष्‍ट्रीय संस्‍थाओं में प्रेवश लिया है, उन्‍हें प्रतिभा प्रोत्‍साहन राशि का लाभ लेने आवेदन एमपीटीएएएस पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 15 सितम्‍बर तक कर सकते है।

=====================

नेशनल लोक अदालत में बीएसएनएल के प्रकरणों का कराए निराकरण

मंदसौर 3 सितम्‍बर 23/ बीएसएनएल लेखाधिकारी श्री भारत चंदेल द्वारा बताया गया कि 9 सितम्‍बर 2023 को मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है l जिसमें आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसौर द्वारा राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 574 प्रकरणों को मंदसौर,नारायणगढ़ एवं गरोठ न्यायालयों में प्रस्तुत किया है l

नेशनल लोक अदालत 09 सितम्बर 2023 में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए मंदसौर, नारायणगढ़ एवं गरोठ के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकण किया जावेगा l भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है l उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में भी 9 सितम्‍बर के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है l दूरभाष, मोबाइल एवं एफ.टी.टी.एच. के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ता से बी.एस.एन.एल. आपसी समझोते से 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक छूट का लाभ लेकर प्रकरण का  निराकरण करा सकते है।

====================

चयनित चिकित्सा अधिकारियों की पद-स्थापना ऑनलाइन कॉउंसलिंग से पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

मंदसौर 3 सितम्बर 23/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिये मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 925 चिकित्सा अधिकारियों की पद-स्थापना की कार्यवाही ऑनलाइन कॉउंसलिंग से की जायेगी। ऑनलाइन कॉउंसलिंग में चिकित्सक को सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

ऑनलाइन कॉउंसलिंग के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश, कॉउंसलिंग समय-सारणी और पोर्टल लिंक वेबसाइट www.health.mp.gov.in पर उपलब्ध कराई जा रही है।

======================

अस्थाई कनेक्शन लेकर ही झाँकी-पंडाल की सज्जा करें : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

मंदसौर 3 सितम्बर 23/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि गणेशोत्सव तथा अन्य त्यौहारों में पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने माकूल प्रबंध किए हैं। मंत्री श्री तोमर ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गणेशोत्सव के दौरान धार्मिक पण्डालों एवं झॉंकियों में बिजली साज-सज्जा, नियमानुसार ऑनलाइन अस्थाई कनेक्शन लेकर ही करें।

अस्थाई कनेक्शन लेने हेतु क्या करें

कंपनी के निकटतम जोन कार्यालय/वितरण केन्द्र में निर्धारित प्रपत्र में सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन के लिये आवेदन करें। बिजली कंपनी के portal.mpcz.in पर भी अस्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकता है। लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न करें एवं वायरिंग इत्यादि लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार से ही करवाएँ। आवेदन में दर्शाए विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशि अग्रिम जमा कराकर बिजली कंपनी से अस्थाई कनेक्शन की रसीद अवश्य लें। रसीद की लेमिनेटेड प्रति अनिवार्य रूप से पंडाल/झॉंकी के सामने लगाएँ। आवेदित विद्युत भार से अधिक भार का उपयोग विद्युत साज-सज्जा के लिए न करें। विद्युत कनेक्शन मीटरीकृत होगा एवं विद्युत देयक की बिलिंग नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन के लिये लागू घरेलू दर पर की जाएगी। झाँकियों के निर्माण एवं विद्युत साज-सज्जा में सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अनाधिकृत तरीके से विद्युत उपयोग न करें।

अस्थाई कनेक्शन न लेने से होने वाले नुकसान

अधिक भार से ट्रांसफार्मर के जलने की संभावना तथा दुर्घटना की आशंका। पारेषण एव वितरण प्रणाली पर विपरीत असर होने से अंधेरे की संभावना। अनधिकृत विद्युत उपयोग करने पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत उपयोगकर्ता एवं संबंधित विद्युत ठेकेदार से कार्य कराया गया है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही। अनाधिकृत विद्युत उपयोग की दशा में संबंधित विद्युत ठेकेदार के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही।

================

2018 की शिक्षक भर्ती को पूर्ण कराने 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर राजधानी में होगा प्रदर्शन
मंदसौर -उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 के चयनित शिक्षक पिछले पांच वर्षों से अपनी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिन्हें आज तक शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है ! अब ऐसे में तमाम भावी शिक्षक हजारों की संख्या में एकत्रित होकर 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी भोपाल में अपनी नियुक्ति के लिए प्रदर्शन करेंगे
मंदसौर निवासी पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक श्यामलाल रविदास सहित वीरेंद्र पाटीदार अजय पाटीदार वर्षा पाटीदार अन्य ने बताया कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती  पिछले 5 वर्षों से नाम मात्र के पदों पर चल रही है जिसमें प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग होने के बाद भी प्रत्येक विषय के हजारों पद रिक्त हैं,जिनके लिए  वित्त विभाग से बजट भी स्वीकृत हो चुका है उसके बावजूद भी अभी तक तृतीय काउंसलिंग शुरू नहीं की गई है !  जिससे पात्र अभ्यर्थी अपनी निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहें हैं!
प्रमुख रूप से निम्न मांगों को लेकर किया जायेगा प्रदर्शन : –
1.माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी, उर्दू,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत आदि के 3000 _3000 हज़ार रिक्त पदों में वृद्धि की जाए।
2.उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी,उर्दू,संस्कृत, इतिहास,भूगोल,कृषि, समाजशास्त्र,बायोलॉजी एवं कॉमर्स,रसायन शास्त्र,आदि के पदों में सम्मानजनक वृद्धि की जाए।
3.माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष  रहें 2,237 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।
4.उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष 5,935 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।
5.शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की भी महापंचायत आयोजित कर पदवृद्धि के साथ शिक्षक भर्ती को पूर्ण किया जाए !

=====================

श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला में सप्त दिवसीय संस्कृत सप्ताह मनाया

मन्दसौर। श्री दक्षिणेश्वरी ज्योतिष योगसाधना संस्था  द्वारा श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला मंदसौर मे महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के निर्देश में सप्त दिवसीय  संस्कृत सप्ताह  मनाया गया। इस अवसर पर संस्कृत पाठशाला मे  प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम हुए। संस्कृत गीत संस्कृत शुभकामनाए, संस्कृत शोभायात्रा, संस्कृत निबंध लेखन, शास्त्र वाचन, श्रावणी पूर्णिमा पर उपाकर्म व रक्षाबंधन प्रोजेक्ट कार्य आदि विभिन्न गतिविधिया आयोजित की गई।
संस्कृत पाठशाला में संस्कृत सप्ताह का समापन पर आयोजित कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ जिलाध्यक्ष श्री बंशीलाल टांक की अध्यक्षता, शिक्षाविद् रमेशचन्द्र चन्द्रे व श्री दक्षिणेश्वरी ज्योतिष योगसाधना संस्था के अध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे तथा भारतीय शिक्षण मण्डल श्यामसुन्दर देशमुख, परियोजना अधिकारी  जिला पंचायत राजेश दुबे, संस्कृत भारती के जिला संयोजक श्री दिलीप दुबे ,संस्कृत विद्वान् सुरेशचन्द्र पण्ड्या ,संस्कृत शिक्षक राजेश रत्नावत के मुख्यातिथ्य मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्कृत पाठशाला के बटुको को गतिविधि प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम  संचालन जिला संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी श्री दिनेश पालीवाल ने किया। आभार संस्था प्राचार्य  श्री दुर्गाशंकर शर्मा ने माना।

====================

श्री बड़े बालाजी मंदिर पर भव्य रूप से मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव
बालाजी सजेंगे सांवलियाजी के रूप में, चन्द्रयान-3 की बनेगी विशाल झांकी

 
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी पर्व) 7 सितम्बर को श्री बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टैंड पर धूमधाम से मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि इस बार श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान बालाजी महाराज को सांवलिया जी के रूप में सजाया जाएगा। पांच पांडवों में भीम की गुफा के दर्शन कराए जाएंगे । साथ ही हाल ही में भारत ने चांद पर तिरंगा लहराया है उसके उत्साह स्वरूप श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर चंद्रयान-3 की विशाल झांकी बनाई जाएगी। मंदिर क्षेत्र को भगवा पताकाओं से सजाया जाएगा। मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर सुबह से शाम तक भक्त भगवान के दर्शन का लाभ लेकर के भारत दर्शन कर सके ऐसे मनोरम दृश्य भक्तों को दिखाए जाएंगे । वहीं रात्रि कालीन जन्मोत्सव की आरती में 101 किलो पंजरी का कान्हा जी को भोग लगाकर प्रसाद भक्तों मेे वितरित किया जाएग।
कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित उक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की अपील समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला, विनय दुबेला, छगनलाल पारिख, सज्जनलाल खमेसरा, विनोद रूनवाल, नरेश चंदवानी, हिम्मत डांगी, चौथमल शर्मा, शिवशंकर सोलंकी, हेमंत सुरा, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अनिल सुराह, अनूप माहेश्वरी, संजय चौरडिया, राजाराम तंवर, जीवनलाल गोसर ने की है।

=========================

जिन मंदिरों में पूजा अर्चना करते है उसी मंदिर के आसपास फैला रहे है गंदगी
गायत्री परिवार ने जनता कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

मंदसौर । गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे प्रति सप्ताह स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदानियों ने रविवार को शीतला माता मंदिर परिसर जनता कॉलोनी पानी की टंकी के पास श्रमदान कर आसपास के कूड़े कचरे को साफ किया और माताजी की मंदिर के छत पर जमा कचरे को उठाकर नीचे डालकर एकत्रित किया तथा माता के मंदिर पर साफ सफाई की।
श्रमदानियों द्वारा दो सप्ताह से शीतला माता मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आसपास के पूजा करने आने वाले लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया। कई दिनों पहले स्वच्छता अभियान के श्रमदानियों ने मंदिर में साफ सफाई और झाड़ू कचरा निकाल कर मंदिर की सुंदरता को बनाया था उसके बाद आज तक वहां पर कोई साफ सफाई नहीं हुई फिर दोबारा सफाई अभियान के श्रमदानियों द्वारा जाकर साफ सफाई की जा रही है। बहुत दिनों से गंदगी और सड़ा गला कचरा वहां पर एकत्रित हो रहा और बदबू मारने लगा है छत के ऊपर कई पत्ते और गंदगी एकत्रित होकर बदबू मारने लगी है ।बहुत ही परिश्रम के बाद सारा कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया और मंदिर को साफ सफाई और सुंदर बनाया वहां पर आने वाले कई लोगों ने इस स्वच्छता अभियान और श्रमदान की प्रशंसा की।
इस अवसर पर श्रीमती सुशीला मित्तल ने कहा कि मैं यहां पर रोज पूजा अर्चना करने आती हूं और यहां पर देखरेख भी करती हूं यहां की गंदगी देखकर मन बहुत दुखी होता है पहले भी स्वच्छता अभियान द्वारा यहां श्रमदान किया गया था उसके बाद किसी ने भी यहां साफ सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया तो मैंने पुनः स्वच्छता अभियान के श्रमदानियों को सूचना दी और दो सप्ताह से यहां सफाई अभियान में सहयोग कर श्रमदान कर रही हूं। गायत्री परिवार के द्वारा चलाए जा रहे इस स्वच्छता अभियान के सभी श्रमदानी साथियों का में हृदय से धन्यवाद करती हूं।
श्रीमती मनोरमा देवी शर्मा ने कहा कि मैं यहां सुबह-शाम माताजी की पूजा करने आती हूं यहां गंदगी देखकर मुझे भी अच्छा नहीं लगता मैंने आसपास के रह वासियों को समझाया कि यह बहुत ही सुंदर मंदिर है यहां गंदगी नहीं करें यह धार्मिक स्थल है इस धार्मिक स्थल को साफ सुंदर और स्वच्छ रखें लेकिन किसी ने भी मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया और दिन-ब-दिन गंदगी करते रहते हैं शायद इन लोगों को गंदगी बहुत पसंद है मैं गायत्री परिवार के सभी साथियों को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने यहां पर साफ सफाई की और मंदिर को सुंदर बना दिया।
दिनेश खत्री ने कहा कि मंदिर की सुंदरता ही मनुष्य के मन की सुंदरता होती है यहां के निवासी का मन सुंदर ही नहीं है तो मंदिर सुंदर कैसे हो सकता है। इसीलिए यहां के निवासी मंदिर परिसर से कूड़ा कचरा उठाने के बजाय घर से कूड़ा कचरा लाकर मंदिर परिसर में डालते हैं और बहुत ही खुश होते हैं धन्य है यह लोग जो इतना अच्छा कार्य करते हैं।
रमेश शर्मा ने कहा कि यह क्षेत्र और इस क्षेत्र के निवासी बड़े ही भाग्यशाली है जहां पर शीतला माता का इतना सुंदर मंदिर और इतनी सुंदर ठंडी छांव आकर बैठ जाएं तो दिन भर की थकावट पल भर में दूर हो जाएं। मां सीतला के चरणों में पुष्प अर्पित कर पुण्य लाभ प्राप्त करे और स्वस्थ मस्त मुस्कराते हुए प्रसन्न होकर रहे न गंदगी करें और न गंदगी करने दें।
लेकिन इस क्षेत्र के निवासी हीं कुड़ा कचरा मंदिर परिसर और मंदिर की छत पर डालते हैं तो वह धीरे-धीरे कुड़ा कचरा जमा होकर सड़ने गलने लगता है व बदबू मारने लगता है।भक्तजन मां के दर्शन करने आते हैं तो नाक मुंह सिकोड़ कर आतें हैं और क्षैत्र के नागरिकों को कोसतें हुए चलें जातें हैं। बड़े ही शर्म की बात है कि आप जिन देवी-देवताओं की पूजा करते हैं और उन्हीं के आसपास व उनके मंदिर परिसर तथा छत्त पर गंदगी डालते हैं। और मना करने वाले लोगों को गाली-गलौच करते हैं। तो आने वाली पीढ़ी को आप क्या संदेश देना चाहते हैं।दुसरी मेरी क्षैत्र के नागरिकों और पार्षदगण से निवेदन हैकि आप अपने क्षेत्रों के गली मोहल्ले में और धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई की ओर ध्यान आकर्षित करें नं. पा . के कर्मचारियों से ज़हां कचरा एकत्रित हो उसे कचरा वाहन में भरवाकर फिंकवाने का कष्ट करें ताकि स्वच्छता बनी रहे आपका काम सिर्फ वोट लेकर भूलना नहीं , नागरिकों की सुख सुविधा और क्षेत्र की स्वच्छता का भी है।
मांगीलाल लक्षकार ने कहा कि मैं आज पहली बार स्वच्छता अभियान से जुड़ा हूं । गायत्री परिवार स्वच्छता अभियान के सभी श्रमदानियों से मिला बहुत अच्छा लगा श्रमदान कर के मनप्रसन्न हो गया है। आगे सतत् इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करता रहुंगा।
योगेश सिंह सोम ने कहा कि हमारा स्वच्छता अभियान का मिशन निरन्तर 2026 तक चलता रहेगा। नगर को स्वच्छ रखने के लिए श्रमदान करते हुए स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के लिए नगर के सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि सप्ताह में एक दिन श्रमदान में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।आज के श्रमदानी साथी -रमेश सोनी, योगेश सिंह सोम, महेंद्र चाचरिया, दिनेश खत्री, श्रीमती सुशीला देवी मित्तल, श्रीमती मनोरमा देवी शर्मा, मांगीलाल लक्षकार, आदि उपस्थित थे।
अंत में शांति पाठ कर कार्य का समापन किया गया।यह जानकारी मिडिया प्रभारी बालाराम दड़िंग ने दी।

=========================

किसानों पर मुसीबत के बादल मंडराने लगे
 देश का संकटमोचन आज बेबस नजर आने लगा, विद्युत कटौती से किसान परेशान
आकोदड़ा —वर्षा की लंबी खेच ने किसानों की चिंताओं को बढ़ा दिया है खरीफ की फसल सूखने की कगार पर है यह दो-तीन दिन में वर्षा नहीं हुई तो खरीफ की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो जाएगी। शासन प्रशासन ने अभी तक कोई एक्शन नहीं ली।सोयाबीन की पैदावार तो पूर्व में ही प्रवाहित हो चुकी थी । वर्षा की लंबी खेंच से किसानों के चेहरे फीके पड़ने लगे  आकोदडा, ताशखेड़ी पटेला, काजू, नंदावता  कचनारा सहित पूरे अंचल में किसान बरसात को लेकर के चिंतित और परेशान है ।किसानो ने  बताया कि मंदसौर नीमच जिले में शुरुआती दौर में ही पानी की खेच चल रही थी  गर्मी से राहत पाना आम नागरिक के लिए भी मुश्किल हो रहा है। 24 घंटे बिजली का वादा आज झूठा साबित हो रहा है कचनारा के किसान  प्रकाश आंजना ने बताया कि मंदसौर जिले में इस वर्ष अच्छी वर्षा नहीं हुई इससे खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है ।अच्छी बरसात नहीं होने से कुऐ, तालाब खाली पड़े हुए हैं इससे रवि की फसल भी निश्चित ही प्रभावित होगी
महेश पाटीदार सेमलिया हीरा ने बताया कि खरीफ की मुख्य फसल सोयाबीन  है और यह फसल  प्रभावित होने से किसानों  की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है। महंगाई के जमाने में घर चलाना भारी पड़ रहा है ऐसी हालत में प्रदेश सरकार को मंदसौर नीमच जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश को सूखा घोषित करना चाहिए तथा किसानों को मुआवजा देना चाहिए ।
आकोदड़ा  के प्रदीप जोशी ,पप्पूलाल मीणा मुकेश मीणा रेवाचद पाटीदार ने कहा कि  तापमान वृद्धि से  किसानों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, फसले सूख रही है  किसानों ने खरीफ फसल की सिंचाई शुरू कर दी है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कटौती की जा रही  है किसानों को ऐसी स्थिति में 12 घंटे बिजली मिलना थी पर मात्र 5 घंटे वो भी कट कट कर बिजली दी जा रही है। स्थिति यह है कि बरसात में भी गर्मी का एहसास हो रहा है।
ग्रामीण जनो ने प्रदेश सरकार से मंदसौर नीमच जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की और दोनों जिलों के किसानों के क्रेडिट कार्ड माफ कर मुआवजा देने की मांग की यदि समय रहते मांगे नहीं मानी गई तो अंचल के किसान आंदोलन करने को बाध्य रहेंगे।

=======================

प्रदेश व्यापी ब्रह्म समागम को लेकर महिला वर्ग की विशेष बैठक सम्पन्न
 मन्दसौर — आगामी  10 सितम्बर को मन्दसौर मे आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश व्यापी ब्रह्म समागम की तैयारियां अब व्यापक रूप लेती जा रही है । इसी कड़ी में शनिवार की शाम स्थानीय  धर्मधाम श्री गीता भवन में महिला वर्ग की एक बड़ी बैठक राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष पं. जितेन्द्र व्यास एवं समाज सेवी पं. क्षितिज पुरोहित, पं. अशोक त्रिपाठी, पं. ललित भारद्वाज, पं. अरूण शर्मा, पं.  राजेश शुक्ला, पं. रजनीकांत शुक्ला की विशेष उपस्थिति में ब्राह्मण  समाज की प्रदेश सचिव श्रीमती विद्या उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें पं व्यास एवं पं पुरोहित ने आयोजन को लेकर अब तक की तैयारी से सभी को अवगत कराया एवं 10 सितम्बर को ब्रम्ह समागम पर समस्त महिला शक्ति अपनी अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए  इस आयोजन को भव्यता देने में पूरा सहयोग करें । एवं ब्राह्मण समाज की महिलाओं को इस विशाल आयोजन से जोड़ें । ताकि बाहर से आने वाले हमारे आगन्तुक अतिथि मन्दसौर के प्रति अच्छी भावना लेकर जाएं ।‌
उक्त बैठक में प्रदेश महिला  महासचिव श्रीमती सीमा नागर, एवं मन्दसौर संरक्षक श्रीमती शकुंतला भट्ट विश्व व्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ की प्रदेश सचिव श्रीमती ललिता भारद्वाज के साथ ही श्रीमती सकल ब्राह्मण समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती नीता चौबे उपाध्यक्ष श्रीमती सन्ध्या शर्मा, श्रीमती अन्जू तिवारी श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती प्रितम शर्मा श्रीमती प्रतिभा भट्ट श्रीमती प्रियांशी जोशी श्रीमती प्रेमलता आचार्य श्रीमती कौशल्या शर्मा , श्रीमती किरण गौड़,श्रीमती  पूजा त्रिवेदी  श्रीमती अंजली  व्यास, अपूर्वा रावल, पूजा व्यास, आभा अग्निहोत्री ,अंगूर बाला शुक्ला, गीता पारिक ,अमृतबाला शुक्ला  अंजना शर्मा ,पुष्पा शर्मा , खूश्बू, नीतू शर्मा विमला देवी, सोनाली भारद्वाज, योगिता सिखवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।‌संचालन श्रीमती शालिनी दुबे ने किया एवं अन्त में आभार श्रीमती किरण गोड़ ने माना ।
————————————

==========================

गली-मोहल्लों और गांवों में भी योग शिविर लगाये- सांसद श्री गुप्ता
योग गुरू श्री जैन ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया- विधायक श्री सिसौदिया
योग से असाध्य बीमारियों से निजात दिला रहे है श्री जैन- हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर
दशपुर योग शिक्षा संस्थान का 16वां स्थापना दिवस मनाया
 
मन्दसौर। नगर में योग की अलख जगाने वाली संस्था दशपुर योग शिक्षा संस्थान मंदसौर का 16वां स्थापना दिवस योगभवन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्ता थे, अध्यक्षता विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में हूडको डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, आयकर अधिकारी श्री संजीव मलिक, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी, योग गुरू सुरेन्द्र जैन, संस्था अध्यक्ष दिनेश जैन सीए, समाजसेवी प्रहलाद काबरा, ब्रजलाल नैनवानी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि दिल्ली से सेवानिवृत्त होकर मंदसौर आये योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन ने सेवानिवृत्ति का जीवन जीने के बजाय ओरो को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया और मंदसौर क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने का कार्य किया। आपने समाज से जो लिया उसे पुनः समाज को लोटाने का सराहनीय कार्य कर रहे है। आपने कहा कि योग संस्था से जो साधक लम्बे समय से जुड़े है वह गली मोहल्लों और गांवों में शिविर लगाकर लोगों को योग हेतु प्रेरित करे।
विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। छोटे स्तर से शुरू किया निस्वार्थ सेवा का यह प्रकल्प सेवा आज वृहद रूप ले चुका है। कार्यक्रम के दौरान विधायक निधि से प्रदत्त योगा मेट का लोकार्पण भी विधायक श्री सिसौदिया ने किया।
हुडको डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि योग जुड़कर बिमारियों दूर करने का चमत्कार यहां आकर दिखाई देता है। यहां कई साधक ऐसे है जिन्होंने योग गुरू श्री जैन के निर्देशन में योग को अपनाकर असाध्य बीमारियों से निजात पाई है।
आयकर अधिकारी श्री संजीव मलिक ने कहा कि व्यक्ति का स्वस्थ होना आवश्यक है। आपने दशपुर योग शिक्षा संस्थान के ध्येय वाक्य करोगे योग तो रहोगे निरोग की तारीफ की। आपने कहा कि भारत अब विश्व के अग्रणीय देशांे की भूमिका में है। तनाव और अवसाद से दूर रहने हेतु रोज योग व ध्यान जरूरी है।
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने कहा कि जन-जन में योग की भावना मंदसौर में लाने के लिये योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन के प्रयास सफल हुए है। आज घर-घर में योग आसन व ध्यान लाने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी को गलत आदतों से बचाना है तो जीवन में योग, ध्यान व आसन को अपनाना होगा।
संस्था के कार्यों की रूपरेखा योग रखते हुए गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि संस्था द्वारा वर्तमान में 5 योग कक्षाएं संचालित की जा रही है। जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में साधक योग का प्रशिक्षण ले रहे है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था अध्यक्ष दिनेश जैन ने कहा कि योग सिर्फ आसन, ध्यान या प्राणायाम ही नहीं है वरन जीवन जीने की कला भी योग है। आपने कहा कि योग से सकारात्मकता जीवन में आती है, व्यक्ति का दृष्टिकोण विशाल हो जाता है तथा जीवन के हर पल में ख़ुशियाँ भर जाती है।
इस अवसर पर नरेश चंदवानी, प्रहलाद काबरा ने भी संबोधित किया।
योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन के जन्मदिवस होने पर कार्यक्रम के दौरान अतिथियों, साधकों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शाल, श्रीफल, पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया।
प्रारंभ में स्वागत गीत अनीता मारू ने तथा दीप मंत्र प्रेमेन्द्र चौरड़िया ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत सुरेन्द्र-सोरभ जैन, दिनेश-प्रीति जैन, प्रेमेन्द्र-ज्योति चौरड़िया, ओम गर्ग, बीना गर्ग, जिनेन्द्र उकावत, अंतिमबाला मालवीय, विजयालक्ष्मी रघुवंशी आदि ने किया। बालिका नित्या डालवानी ने योग पर सुन्दर चित्र बनाया जिसे योग गुरू श्री जैन को भंेट किया।
इनका हुआ सम्मान- कार्यक्रम में अतिथियों ने उत्कृष्ट योगदान हेतु जितेश फरक्या, उत्कृष्ट सेवा हेतु महेश सेठिया के साथ उत्कृष्ट योग शिक्षक सम्मान ओम गर्ग, जिनेन्द्र उकावत, लाकेन्द्र जैन, प्रीति जैन, विजयालक्ष्मी रघुवंशी को प्रदान किया गया। साथ ही सहायक शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, समाजसेवी विमल पामेचा, नरेन्द्र मेहता, वीरेन्द्र जैन, अजय लोढ़ा, जी.डी. मित्तल, रमेश खत्री, विजय पलोड़, धर्मदास संगतानी, सोनल जैन, तेजमल गांधी, मनोज खत्री, विजय सुराणा, सुनील तलेरा, शैलेंद्र चोराडिया, जितेंद्र मित्तल, अशोक पाटनी, शांतिलाल डोसी, प्रकाश पहाड़िया, संजय लोढ़ा, संजय श्वेता, सतीश लोढ़ा, विजय दूग्गड़, विश्वास व्यास, जयप्रकाश बाहेती, अजय पोरवाल, राकेश जैन, डॉ सुरेश जैन, अजय जैन, नवीन जैन, मनोज भाचावत, संजय पोरवाल, धनश्री संजय डोसी, विकास भंडारी वी एस राणावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव लोकेन्द्र जैन एवं प्रीति जैन ने किया ।

======================

मनुष्य के जीवन में सम्यक ज्ञान व चारित्र का होना आवश्यक- श्री पारसमुनि


मन्दसौर। जैन आगमों में धर्म के दो स्वरूप बताये गये है। सूत्र धर्म व चारित्र धर्म जैन आगम आचरण सूत्र में धर्म की बहुत ही बारीकी से व्याख्या की गई ह। उसके अनुसार मिथ्या ज्ञान व दर्शन के सहारे जो धर्म की परम्पराये बनती है वह सूत धर्म कहलाती है लेकिन जैन धर्म चारित्र धर्म में अधिक विश्वास रखता है अर्थात धर्म ज्ञान दर्शन व चारित्र में भी दिखना चाहिये तभी वह वास्तविक धर्म है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने रविवार को धर्मसभा में कहा के सम्यक ज्ञान, दर्शन व चारित्र की प्राप्ति मनुष्य का लक्ष्य होना चाहिये लेकिन मिथ्या धर्म व दर्शन के कारण मनुष्य वास्तविक धर्म, दर्शन व चारित्र को प्राप्त नहीं कर पाता है। आपने कहा कि मिथ्या दृष्टि आत्मा मिथ्या धर्म व दर्शन प्राप्त नहीं हो सकता। आपने कहा कि चारित्र धर्म आचरण से संबंधित है जो भी भवी आत्मा सम्यक आचरण करती है उसे चारित्र धर्म की प्राप्ति हो जाती है। सुत धर्म से चारित्र धर्म श्रेष्ठ है। हमें चारित्र धर्म को प्राप्त करने के लिये लगातार पुरुषार्थ करते रहना चाहिए क्योंकि बिना  चारित्र धर्म के इस संसार में हमे जन्म मरण के बंधन से मुक्ति नहीं मिलेगी तथा आत्मा मोक्ष को नहीं पा सकेगी। आपने कहा कि चारित्र के अभाव में कर्मों की निर्जला नहीं हो सकती है। कर्मो की निर्जला सम्यक ज्ञान, दर्शन व चारित्र से ही संभव है। श्री पारसमुनिजी ने यह भी कहा कि सम्यक ज्ञान, दर्शन व चारित्र साधु जीवन के लिये है, ऐसा विचार न करे। श्रावक श्राविकाये भी सम्यक ज्ञान, दर्शन व चारित्र का पालन कर वास्तविक धर्म आराधना से जुड़ सकते है। जैन आगम 25 बोल में सामायिक एवं अन्य धार्मिक क्रियाओं का वर्णन है उसे समझने का प्रयास करे।
श्रीमती जमना कोमल बाफना के मासक्षमण की तपस्या पूर्ण- समाजसेवी श्री कोमल बाफन की धर्मसहायिका श्रीमती जमना बाफना ने आचार्य श्री विजयराजी म.सा. की सद्प्रेरणा व जैन संत, पंडित रत्न साधु श्रेष्ठ श्री पारसमुनिजी म.सा. की प्रेरणा से 31 उपवास (मासखमण) की तपस्या पूर्ण कर ली है। उन्होंने कल आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. से रतलाम में 31 उपवास के प्रत्याखान लिये। श्रीमती जमना कोमल बाफना के मासखमण की तपस्या पूर्ण होने पर साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ ने तप की अनुमोदना की।
—————
साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने श्रावक श्राविकाओं को अष्टप्रकारी पूजा की विधि बताई

मन्दसौर। रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने रविवार को व्याख्यान (धर्मसभा) में गुरूवंदन व अष्ट प्रकारी पूजा की पूरी विधि बताई। साध्वीजी के मार्गदर्शन में श्रावक श्राविकाओं ने गुरूवंदन कैसे किया जाता है यह क्रिया सीखी। इसके बाद धर्मालुजनों को माला गिनना, सामायिक व प्रतिक्रमण कैसे किया जाये इसकी भी पूरी जानकारी दी। साध्वीजी ने अक्षत (चावल), नैवेद्य (फल मिठाई) प्रभुजी की प्रतिमा के सामने कैसे चढ़ाना चाहिये इसकी भी पुरी विधि समझाई। धर्मसभा के पश्चात पारसमल जैन सुवासरा वाले परिवार की ओर से धर्मसभा में शामिल धर्मालुजनों को प्रभावना बाटी गई।
20 गुप्त एकासने हुए- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की प्रेरणा से रविवार को 20 श्रावक श्राविकाओं ने गुप्त एकासने किये अर्थात उसमें शामिल धर्मालुजनों ने अपने घरों से एक-एक पदार्थ लाकर एकत्रित किया और सभी ने उसे ग्रहण किया।

==================

चुनाव अभियान समिति के जिलाध्यक्ष बने मनजीतसिंह टूटेजा
मंदसौर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 3 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में चुनाव अभियान समिति के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। मंदसौर में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह जी के मार्गदर्शन में मप्र चुनाव अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल जी भूरिया द्वारा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि और जिला कांग्रेस के विशेष आमंत्रित सदस्य मनजीतसिंह टूटेजा को को चुनाव अभियान समिति का मंदसौर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री टुटेजा ने श्री कमलनाथ, श्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व सांसद मिनाक्षी जी नटराजन, पूर्व मंत्री सुभाष जी सोजतिया जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जी जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जी जैन सहित वरिष्ठ पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो नई जिम्मेदारी कांग्रेस कमेटी द्वारा दी गई उसका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जायेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में मंदसौर जिले सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराया जायेगा आम जनता भी पिछली बार की तरह पुनः इस बार भी माननीय कमलनाथ जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने को आतुर है। मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए पुनः सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयों का मैं आभार व्यक्त करता हूं।

=================================

कांग्रेस परिवार ने किया गोगादेव वीर छड़ीयो का स्वागत
मंदसौर।जिला पंचायत सदस्य और जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में मंदसौर शहर की गोगादेव वीर छड़ियों का कांग्रेस परिवार ने स्वागत किया। गोगादेव वीर छड़ियों में प्रमुखता से मदारपुरा छड़ी, दिल्ली गेट छड़ी, कुम्हारवाडा छड़ी, बारह क्वार्टर छड़ी, खानपुरा छड़ी, इंदिरा कॉलोनी छड़ी, मदारपुरा छड़ी का स्वागत और महाआरती की गई। इस अवसर पर गोगादेव चल समारोह के अध्यक्ष चौधरी नरेश परमार, पटेल मुकेश चनाल ,उपाध्यक्ष मंगल कोटियाना अजय भाटी सहित समाज के सभी सम्मानित वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कांग्रेस परिवार की ओर से प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, मनजीत सिंह मनी,जिला अजा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सलोद, जिला महामंत्री सुरेश भाटी, श्याम चौधरी,वसीम खान ,रमेश बिजवानी, जगदीप सिंह बंटी, कमलेश सोनी लाला, एडवोकेट विश्वनाथ सोनी,युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष नवीन शर्मा,शुभम नामदेव, मनोहर गुर्जर, शुभम कामराज,जीतू आडवाणी, विक्रम चौहान, पंकज जोशी, तरुण परमार रमेश सिंगार आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
======================
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की जिला कार्यकारिणी घोषित
मंदसौर। जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा की सहमति और जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की कार्यकारिणी गठित करते हुए , जिला उपाध्यक्ष बल्लू गुर्जर खेड़ाखदान, श्याम चौधरी रलायता, धीरज धाकड़ बड़वन, मनोहर सोनी पिपलियामंडी, शंकरलाल राठौर कुचडोद, विश्राम पाटीदार रीछालालमुंहा , रामप्रसाद पाटीदार खजूरिया सारंग, विक्रम धनोरा बनी, बंसीलाल पाटीदार काचरियाचंद्रावत, तेजराम गरासिया अडमलिया, मांगीलाल परमार बोलिया, प्रहलाद देवड़ा मेनपुरिया, नंदलाल कुमावत नांदवेल, दिनेश नायमा बनी, मुकेश कुमावत लसुडावन, महेश चौधरी दीपाखेड़ा, गुमान सिंह परिहार गुराडियाविजय
जिला महामंत्री शिवलाल धनगर हरचंदी, लाला परमार पिपलियामंडी, विक्रम कपाड़िया रीछालालमुहा, कैलाश राठौड़ देहरी, विष्णु धनगर बनी, राधेश्याम पाटीदार गरोड़ा,  परशुराम पाटीदार नैनोरा, श्यामलाल सुथार बहीपार्श्वनाथ, बलवंत धनगर देहरी, रूपराम राठौर बिल्लोद, भगवतीलाल धाकड़ धमनार, मानसिंह गुर्जर अफजलपुर, शोभाराम रायका आत्रीखुर्द, रामप्रसाद धाकड़ खजूरीपंत, वीरेंद्र मीणा पूनियाखेड़ी, सरदार सिंह चौहान हरनावदा, रामसिंह मीणा पीपलदा, कमलेश कुमावत नांदवेल, समरथ गुर्जर कालियाखेड़ी, अशोक सोनी मल्हारगढ़, आशीष कारपेंटर कनघट्टी, भंवर राठौर पिपलियामंडी, पूरालाल परमार कयामपुर, रामप्रसाद राठौर रावटी, किशोर धनगर तोलाखेड़ी, फकीरचंद पाटीदार गुराडियाशा, पुष्कर कुमावत गुराडियालालमुंहा, कन्हैयालाल सुरावत गरोठ जिला सचिव जगदीश चंदेल लोडखेड़ा, रमेश सेन गोपालपुरा, सीताराम गुर्जर कालियाखेड़ी, मोहनलाल पाटीदार टकरावद, दिनेश चौधरी रायसिंहपिपलिया,  हरीश धाकड़ धमनार, जितेंद्र टांक धमनार, घनश्याम भाटी बनी, परमानंद धनगर बनी, बद्री सिंह गुर्जर धानडाखेड़ा, गोविंद सिंह सोंधिया लोंगनी शंभूलाल नायक गोपालपुरा, घनश्याम डांगी बोलियां , परमेश्वर गुर्जर गुर्जरबरडिया और जिला मीडिया प्रभारी मोहन खारोल भावगढ़ को नियुक्त किया।
========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}