आलेख/ विचारगरोठमंदसौर जिला

कर्तव्यनिष्ठा और लगनशीलता कि मिसाल, शिक्षक गिरधारीलालजी भावसार

*******************

शिक्षक दिवस पर विशेष —-

कर्तव्यनिष्ठा और लगनशीलता कि मिसाल, शिक्षक गिरधारीलालजी भावसार

गरोठ( सतीश शर्मा)— समस्त शिक्षक समाज के लिए एक आदर्श शिक्षक ,एक चलता हुआ आदर्श विद्यालय,सृजनात्मक, रचनात्मक, सकारात्मक, सहयोग,सेवा, समन्वय, समर्पण ,सदभावना ,संवेदनशीलता, जैसे गुणों एवं लोक कल्याण,पारमार्थिक कार्यो बिना किसी लोभ,लालच के करना,जैसे अनेक सद्गुणों से परिपूर्ण शिक्षक गिरधारीलालजी भावसार छात्र छात्राओं को बेहतर ज्ञान प्रदान कर रहे हैं।

स्काउट गाइड के माध्यम से, विद्यार्थियों एवं हमारे नगर की पहचान,स्टेट लेवल पर कराना, शिक्षा,शिक्षक,विद्यार्थियों के हितार्थ सदैव समर्पित,आप एक कुशल शिक्षक एवं योग के स्टेट/जिला प्रशिक्षक,अकादमिक प्रशिक्षक एवं मोटिवेटर भी रहें हैं। इसी के साथ विभिन्न आध्यात्मिक संगठन में सक्रिय सहभागिता के साथ साथ,शैक्षिक दायित्व के सभी कार्यो का सफलतापूर्वक दायित्व निभा रहे हैं।

शिक्षक गिरधारीलालजी भावसार एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ढाबला गुर्जर में पदस्थ हैं। आपकी उम्र 61, वर्ष से अधिक होकर अगले 08 माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उसके बाद भी आपकी ऊर्जा और उत्साह में कोई कमी नहीं है, आपने स्काउट गाइड का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित किया है। प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में पक्षी बचाओ,जीवन बचाओ, अभियान चलाकर 10 से 15 गांव में पक्षियों के सकोरे जल पात्र लगाते हैं।

समस्त छात्र जगत आपकी सेवा और समर्पण के प्रति समर्पित भाव से करबद्ध होकर नमन करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}