इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए,निकाली गई कलश यात्राइंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए निकाली कलश यात्रा

********************
कल से 3 दिवसीय हवन प्रारंभ —।
गरोठ(सतीश शर्मा)– अच्छी बारिश की कामना को लेकर क्षत्रीय खाती समाज द्वारा वृष्टि यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 3 सितंबर को कलश यात्रा निकाली गई। 4, 5, व 6 सितंबर को वृष्टि यज्ञ के तहत हवन किया जाएगा।
6 सितंबर को ही यज्ञ की पूर्णाहुति भी होगी और महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।
कलश यात्रा 3 सितंबर को सुबह 10 बजे तीन सड़क स्थित बोथरा की कुइया प्रारंभ हुई,
कलश यात्रा रामपुरा दरवाजा, पिपली वाली गली, शामगढ़ रोड, सरदार पटेल चौराहा, पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक होते हुए क्षत्रीय खाती समाज श्रीराम मंदिर पहुंची। यहां पर भगवान की महाआरती कर कलश यात्रा का समापन किया गया।
इसके बाद 4 सितंबर को हवन शुरू होगा, जो 6 सितंबर तक चलेगा। हवन प्रतिदिन 4 घंटे चलेगा। हवन रायपुर छत्तीसगढ़ के यज्ञ विशेषज्ञ आचार्य डॉ कमलनारायणजी द्वारा सम्पन्न किया जायेगा।जिसकी प्रारंभिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जानकारी मीडिया प्रभारी नीलेश पाटनिया ने दि।
कल से 3 दिवसीय हवन प्रारंभ —।
गरोठ(सतीश शर्मा)– अच्छी बारिश की कामना को लेकर क्षत्रीय खाती समाज द्वारा वृष्टि यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 3 सितंबर को कलश यात्रा निकाली गई। 4, 5, व 6 सितंबर को वृष्टि यज्ञ के तहत हवन किया जाएगा।
6 सितंबर को ही यज्ञ की पूर्णाहुति भी होगी और महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।
कलश यात्रा 3 सितंबर को सुबह 10 बजे तीन सड़क स्थित बोथरा की कुइया प्रारंभ हुई,
कलश यात्रा रामपुरा दरवाजा, पिपली वाली गली, शामगढ़ रोड, सरदार पटेल चौराहा, पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक होते हुए क्षत्रीय खाती समाज श्रीराम मंदिर पहुंची। यहां पर भगवान की महाआरती कर कलश यात्रा का समापन किया गया।
इसके बाद 4 सितंबर को हवन शुरू होगा, जो 6 सितंबर तक चलेगा। हवन प्रतिदिन 4 घंटे चलेगा। हवन रायपुर छत्तीसगढ़ के यज्ञ विशेषज्ञ आचार्य डॉ कमलनारायणजी द्वारा सम्पन्न किया जायेगा।जिसकी प्रारंभिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जानकारी मीडिया प्रभारी नीलेश पाटनिया ने दि।