
बिजली बेचने की बात करने वालों के राज में
की जा रही विद्युत कटौत्री,मात्र 7 घंटे बिजली देकर किसानों को खून के आंसू रूलाने का हो रहा काम
जावद। बिजली बेचने की बात करने वालों के राज में आज विद्युत कटौत्री कर किसानों को तड़पाने का काम किया जा रहा है। जावद विधानसभा में किसानांे पर बारिश नहीं होने से प्रकृति का कहर तो बरस ही रहा है वहीं भाजपा के राज में बिजली की कटौत्री कर किसानों को परेशान किया जा रहा है। फसलों की चिंता सताये जा रही है। इंद्रदेव नाराज है बारीश नहीं हो रही है वहीं खेती के लिये बने जलस्त्रोंत जिसमें जितना पानी है वो भी विद्युत कटौत्री के चलते फसलों को पीला नहीं पा रहे है। किसानों को प्रतिदिन रात्रि में बिजली दी जा रही है वो भी नाम मात्र 7 घंटे के लिए । जावद विधानसभा में बिजली का संकट गहरा गया है। शिवराज सरकार व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की अदूरदर्शिता से जावद विधानसभा में अंधेर नगरी मामा राजा के हालात पैदा हो गए हैं। हालात बदतर हो रहे है। कटौत्री कर किसानों पर अन्याय व अत्याचार करने का काम भाजपा की प्रदेश सरकार कर रही है। जावद विधानसभा में बिजली संकट भयावह हो चुका है। जहां कमलनाथ सरकार में 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली मिलती थी और बिजली का किसी तरह का संकट नहीं था। वहीं शिवराज सिंह के राज में मंत्री सकलेचा ने जावद को अंधेरे में धकेल दिया है।
उक्त आरोप लगाते हुए जावद पूर्व जनपद अध्यक्ष व काँग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि जावद विधानसभा के विधायक व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा बिजली को लेकर बड़ी बड़ी डींगे फांकते है उनके द्वारा कहा जाता है कि जावद विधानसभा में विश्व के दो-दो सौर उर्जा प्लांट डाले गये है उसके बाद भी उनके विधानसभा में किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र में बिजली कटोत्री को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रात्रि में मात्र 7 घंटे ही बिजली दी जा रही है जिससे किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताये जा रही है। मात्र 7 घंटे मिल रही बिजली में भी कई बार फॉल्ट होने से कटौती की जा रही है। इससे किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि मंत्री सकलेचा अपनी सत्ता के मद में मस्त है किसान त्रस्त है, उनको किसानों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। मप्र की भाजपा सरकार में बैठे उनके जनप्रतिनिधि व नेता पहले बड़ी बड़ी बाते करते थे कि मध्यप्रदेश में हम बिजली बेचने की स्थिति में आ गये है। यदि ऐसा है तो किसानों को बिजली क्यों नहीं दी जा रही है।
श्री पाटीदार ने कहा कि इधर इंद्रदेव नाराज है, फसलें नष्ट होने की कगार पर पहुंच चुकी है। भाजपा सरकार पर किसानों की परेशानियों का कोई असर नहीं हो रहा है। किसानों के लिये भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि बाते बड़ी बड़ी करते है कहते है हम किसानों की आय दुगुनी करेंगे। दुगुनी आय करना तो दूर की बात पहले बिजली पूरी दे दे वहीं बड़ी बात होगी। फांकालाजी और दिखावा करने में माहिर हो चुके मंत्री सकलेचा कहते है जावद विधानसभा में दो-दो सौर उर्जा नाम पर वाहवाही लूटने का काम करते आ रहे है । उसके बाद भी वर्तमान में बिजली देने के नाम पर मात्र 7 घंटे बिजली देकर किसानों को खून के आंसू रूलाने का काम किया जा रहा है। श्री पाटीदार ने कहा कि जावद विधानसभा में डाले गये सौर उर्जा प्लांट में पहले ही बेकसूर किसानों की जमीने हड़प ली गई और अब पुनः एक और नया सौर उर्जा प्लांट बनने जा रहा है जिसमें फिर किसानों की जमीनें हड़पने का खेल हो रहा है। हर तरफ से किसानों पर अत्याचार करने का काम किया जा रहा है।