गरोठमंदसौर जिला

पूर्वा समयमान अनुसार ही दिन में विद्युत सप्‍लाई दी जायें – विधायक धाकड़

**********************

गरोठ — पूर्वासमयमान अनुसार ही दिन में विद्युत सप्‍लाई दी जायें, नवीन समय सारणी अनुसार रात्रि में किसान बंधु सिंचाई नही करेगें, तत्‍काल व्‍यवसथा कर आदेश जारी कर दिन सप्‍लाई दी जाए, यह बात जिला कलेक्‍टर, प्रमुख अभियंता, मुख्‍य अभियंता को फोन पर चर्चा कर गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ ने कही ।

विधायक देवीलाल धाकड़ ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्‍नसिंह तोमर, जिला प्रभारी मंत्री राज्‍यवर्धनसिंह दत्‍तीगॉव को किसानों की समस्‍यों को पत्र में माध्‍यम से अवगत करवाया, कि मध्‍यप्रदेश विद्युत मण्‍डल द्वारा अपनी समय सारणी में बदलाव करते हुवें किसान बंधुओ को जो विद्युत सप्‍लाई दिन के समय दि जा रही थी, उसे पूर्णत: बंद करते हुवें विद्युत सप्‍लाई रात्रि 12 बजे से प्रात: 07 बजे तक कि गई है, यह उचित नही है । वर्तमान स्थिति को देखते हुए ,विधानसभा क्षेत्र एवं सम्‍पूर्ण जिले मे फसले बडी हो गई है, किसान बंधु फसलों के बीच सिंचाई हेतु रात्रि में नही जा सकते है । रात्रि में जहरीले जीव जन्‍तुओं का खतरा रहता है, जिससे जनहानि हो सकती है । वर्तमान समय में अल्‍प वर्षा होने से प्रतिदिन पानी की सिंचाई करना आवश्‍यक हो गया है, जो दिन के समय ही संभव है । प्रत्‍येक दिन किसान बंधुओं के लिए महत्‍वपूर्ण है । किसानों की इस प्रमुख समस्‍या को संज्ञान में लेकर तत्‍काल पूर्व में जो समय विद्युत सप्‍लाई चल रही थी, उसी समय पर सप्‍लाई प्रारंभ की जावें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}