बिशनिया क्षेत्र में बारिश की खेच एवं पीलिया मोजेक रोग से फसले हुई नष्ट किसानों ने की मुआवजे की मांग

****************
सालरिया- सीतामऊ तहसील के बिशनिया सालरिया खेता खेड़ा क्षेत्र के गांव में लगभग एक माह से पर्याप्त बारिश नहीं होने एवं तेज धूप के कारण फसलों के फूल नष्ट हो गए हैं एवं पीलिया मोजेक रोग से फसलों में 70 से 90% तक नुकसान हुआ है किसानों ने सर्वे करवा कर उचित मुआवजा दिलवाने की प्रशासन से मांग की है।
किसानों ने संस्कार दर्शन संवाददाता को कहा –
रामचंद्र खारोल ने कहा कि 9 बीघा की सोयाबीन है बारिश की खींच एवं पीलिया मोजेक रोग से फसल में 90% नुकसान हो गया है
——–
किसान गेंदालाल भील ने बताया कि बारिश की खींच एवं तेज गर्मी से फूल नष्ट हो गए हैं जिससे सोयाबीन में फल नहीं आए हैं केवल पौधे खड़े हैं जिससे 75% नुकसान हो गया है
———-
किसान शंभू लाल सूर्यवंशी ने बताया कि 20 दिन से बारिश की खींच से खेतों में दरारें पड़ गई है एवं तेज गर्मी से फसलों के पत्ते पीले पड़ गए हैं और अफलन जैसी स्थिति हो गई है 80% नुकसान है।