
****************************
ताल – — शिवशक्ति शर्मा
भाजपा के क्षेत्रीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया के प्रतिनिधि मनीष राठौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि वर्तमान में आलोट विधानसभा क्षेत्र में अल्प वर्षा के कारण अन्नदाता किसान भाइयों के खेतों में खड़ी सोयाबीन व अन्य फासले पीली पड़ रही है और पीले मोजक से ग्रसित होकर अफलन की स्थिति से फसलों में करीब 75% तक नुकसान हो चुका है ऐसी स्थिति में किसान भाई चिंतित है और इस संबंध में क्षेत्र से किसानों द्वारा लगातार फसलों की स्थिति से अवगत कराया जा रहा है तथा यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों में वर्षा के अभाव में और बढ़ सकती है अतः आपसे अनुरोध है कि तत्काल राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त समिति बनाकर ग्रामीण क्षेत्र की फसलों का सर्वे करवाकर राहत राशि व बीमा राशि स्वीकृत कराए जाने की आवश्यकता होकर तत्काल कार्रवाई करने का कष्ट करें। वैसे भी किसान खाद बीज के कर्ज में पूर्ण रूपेण डुबा होकर किं कर्तव्य विमुढ़ की स्थिति में होश गंवाए बैठा है कि कैसे खाद बीज का कर्ज चुकाए या परिवार का भरण पोषण करें।