समाचार मध्य प्रदेश नीमच 03 सितम्बर 2023

***************************
जावद को स्वस्थ बनाने में योगदान देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का मंत्री श्री सखलेचा ने किया सम्मान
नीमच 2 सितंबर 2023, स्वस्थ जावद की पहल अभियान के तहत जावद क्षेत्र में चलाए जा रहेस्वास्थ्य परीक्षण अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले लगभग 800 महिलास्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने जावद के सिविल अस्पताल स्थित डोम में आयोजित इसकार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि स्वस्थ जावद की पहल के प्रथम चरण का अभियान सभीके सहयोग से काफी सफल रहा है और इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आशा, आंगनबाड़ीकार्यकर्ताओं और महिला स्वास्थ्य कर्मियों का भी विशेष महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। उन्होंने कहा, किसभी ने जावद को स्वस्थ बनाने एवं स्वस्थ बनाए रखने हेतु निशुल्क जांच शिविरो में सभीनागरिकों की जांच करवाने हेतु अपना योगदान देने का संकल्प लिया है।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि आत्मनिर्भरता के लिए जरूरी है, कि हम सभी स्वस्थ हो, क्षेत्रके सभी नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा रहे, इसके लिए स्वस्थ जावद की पहल अभियान चलाया जारहा है। उन्होंने कहा, कि द्वितीय चरण में भी सभी नागरिक अपना-अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्यकरवाए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सोहनलाल माली व अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी
संख्या में महिला स्वास्थ्य कर्मी, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
=======================
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईव्हीएम का प्रदर्शन किया गया
नीमच 2 सितम्बर 2023, जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को नीमच के मेसी फर्गुसन चौराहा नीमच पर मतदाता जागरूकता रथ द्वारा मतदाताओं को मतदानके लिए प्रेरित किया गया साथ ही ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को ईवीएम से मतदानकी प्रक्रिया भी समझाई गई।
=====================
प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर आज नीमच आएंगी
नीमच 2 सितंबर 2023, प्रदेश की पर्यटन,संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री तथा नीमच जिलेकी प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर रविवार 3 सितंबर को इंदौर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.30बजे नीमच आएंगी और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम नीमच में करेगी। प्रभारीमंत्री 4 सितंबर को प्रातः11:00 बजे नीमच में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 5:00 बजेइंदौर के लिए प्रस्थान करेगी।
=========================
पानी महत्वपूर्ण सम्पदा इसे सहेजना जरूरी- श्री गुरुप्रसाद
जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 2 सितंबर 2023, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ; आईएएस ; श्री गुरूप्रसाद ने कहाकि रोटी, कपड़ा और मकान के बाद बिजली, पानी और सड़क हमारी मूलभूत सुविधाओं में प्रमुख हैं। 70प्रतिशत भाग पर पानी है, जिसमें हम केवल तीन प्रतिशत पानी का ही उपयोग कर पा रहे हैं। 1.5 बर्फके रूप में जबकि 1.5 प्रतिशत पानी ही उपयोगी है। जिसमें सिंचाई में सर्वाधिक खर्च होता है, ऐसीपरिस्थिति में आज पानी की महत्ता बढ़ जाती है। पानी का सदुपयोग और सहेजना जरूरी हैं। यह बातउन्होंने कनावटी मे गत दिनो सेन्टर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड स्टडीज द्वारा जल जीवन मिशनके तहत आयोजित ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम में नीमच जिले केचयनित 10 गॉंवों के जल एवं स्वच्छ्ता समिति के सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि ऐसी आशंका जताई जाती है, कि जल अगलेविश्व युद्ध का कारण बन सकता है। पाँच साल पहले नल से जल आएगा या नहीं, यह चिंता का विषयथा, लेकिन जब से जल जीवन मिशन प्रारम्भ हुआ, तब से हर घर नल से जल पहुँच रहा है। पानी कोलेकर परेशानियाँ कम हुई हैंऔरसमय की भी बचत हो गई है। अब नल से शुद्ध जल मिलेगा। इसबात की गारन्टी रहेगी। सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि बरसात के पानी का संग्रह किया जाना चाहिए।चेक डेम और बाँधों का निर्माणकरना चाहिए क्योंकि नीमच क्षेत्र अति दोहित क्षेत्र है। इस अंचल मेंजितना जल जमा है उससे ज़्यादा मात्रा में हम जल दोहन कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
गाँधीसागर परियोजना का जिक्र करते हुए सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि बाँध के माध्यम सेपानी आएगा तो ग्राउण्ड वाटर खर्च कम होगा। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल बचा रहेगा तो कभीबारिश नहीं होने पर भी आप जल का उपयोग कर सकेंगे। भूमिगत जल स्तर बढ़ने से यहाँ की मिट्टी,पौधें और उसकी प्रकृति बदल जाएगी।हम आने वाले 3 से 5 साल में सरप्लस ब्लाक में आ जायेंगे। आनेवाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल मिलता रहे इसकी जिम्मेदारी आज हम पर ही है।
सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से कर वसूली का प्रयास किया जारहा है जो सराहनीय प्रयास है। धनेरिया कलाँ में यह प्रयोग सफल रहा है। आपने कहा कि भारत आत्मनिर्भर तब बनेगा जब हमारी ग्रामपंचायतें आत्म निर्भर बनेगी। आय के स्त्रोत को ध्यान में रखनाचाहिए।शासन की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले इसको ध्यान में रखा जाना चाहिए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एस सी जनोलिया विशेष अथिति के रूप मेंमंचासीन थे। कार्यक्रम में सहायक यंत्री श्री वैभव भावसार उपयंत्री श्री के सी शर्मा , श्री खुशवन्त सिंहराठौर , श्री दीपक मुजाल्दा संभागीय लेखाधिकारी श्री मुकेश मीना, नीतू माथुर, श्री आसिफ अंसारी,अभिषेक खले सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन संस्था के विशेषज्ञ सत्यनारायण शर्मा ने, कियाऔर श्री मांगीलाल छीपा एवं श्री दिलीप शर्मा ने आभार माना।
====================
मतदाता जागरूकता गतिविधियों में तेजी लाए- श्री गुरूप्रसाद
सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने मतदाता जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा की
नीमच 2 सितम्बर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन केनिर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल श्री गुरूप्रसाद द्वारा शुक्रवार को स्वीपकमेटी सदस्यों की जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक कर स्वीप गतिविधियों के आयोजन के
संबंध में निर्देश दिए है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि महाविद्यालयों में स्वीप गतिविधियों में तेजीलाए । बाईक रैली ,वाद विवाद, निबंध , लेखन, सोशल मीडिया जैसी गतिविधिया की जावें । नएमतदाताओं के फार्म 6 भरवाते हुए वीडियो एवं फोटो लिए जावें । एनसीसी एवं एनएसएस प्रमुखोंको रैली, बाईक रैली आदि गतिविधियां करने हेतु निर्देंशित किया। महिला एवं बालविकास विभागद्वारा स्वीप केलेन्डर अनुसार , महिला मतदाता जागरूकता गतिविधि के माध्यम से स्वीप कीगतिविधियां आयोजित की जाय। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा साक्षरता अभियान के माध्यम सेजागरूकता अभियान चलाया जावें एवं विद्यार्थियों द्वारा माता.पिता के लिए पत्र लेखन करवाए। नगरपालिका द्वारा स्वच्छता वाहन पर जागरूकता जिंगल बजाये, फ्लेक्स लगवाए एवं रैलीआयोजित करें। जन अभियान परिषद द्वारा नुक्कड नाटक गतिविधि आयोजित करें ।सीईओं ने निर्देश दिए है कि स्थानीय निकायों द्वारा पोलिंग बूथ पर मतदान दल कर्मियोंहेतु स्वच्छता, ठहरने की उत्तम व्यवस्था, खाना ,चाय, पानी एवं नाश्ते की व्यवस्था कीजावे । मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पतालों में हस्ताक्षरअभियान चलाए एवं एएनएम, एमपीडब्लू ,आशा एवं सी.एच.ओ के माध्यम से भी जागरूकतागतिविधियां की जावें ।