मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 सितम्‍बर 2023

***********************

नौ दिवसीय पशुपतिनाथ शिव महापुराण कथा हुआ शुभारंभ
अच्छी बारिश की कामना को लेकर कुमावत समाज के द्वारा नो दिन तक की जाएगी आराधना
मंदसौर। कुमावत समाज के द्वारा नगर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा की शुरुआत नरसिंहपुरा नयागांव स्थित भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर से हुई, जो क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल कुमावत धर्मशाला पहुंची। कलश यात्रा का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए यात्रा में भाग लिया।
1 से 9 सितम्बर तक नगर के नरसिंहपुरा कुमावत धर्मषाला में संगीतमय पषुपतिनाथ शिव महापुराण व महारूद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन होगा। इसमें प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक पार्थिव पूजन व रुद्राभिषेक होगा। वहीं कथावाचक पंडित मुरलीधर शर्मा धारियाखेडी वाले के द्वारा दोपहर 12.15 बजे से शाम 4 बजे तक कथा का श्रवण कराया जा रहा है।

===========================

शहीदे आजम वीर मातादीन मेहतर की मूर्ति मंदसौर नगर में लगाई जाए
वीर मातादिन अम्बेडकर सेना ने सीएमओ को ज्ञापन देकर की मांग

मन्दसौर। वीर मातादीन अम्बेडकर सेना ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी मंदसौर को ज्ञापन देकर  शहीदे आजम वीर मातादीन मेहतर की मूर्ति नगर के किसी चौराहे पर लगाने तथा वीर मातादीन, अंबेडकर सेना द्वारा वाल्मिकी समाज के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने व कोचिंग पढ़ाने हेतु कमला नेहरू बाल मंदिर मंदसौर में दो कमरे उपलब्ध करवाने की मांग की।
दिये गये ज्ञापन में कहा कि सन् 1857 की क्रांति के प्रथम सूत्रधार देश को. आजादी दिलाने में अपने प्राणों को देश के लिए न्योछावर करने वाले वीर मातादीन मेहतर की मूर्ति मंदसौर शहर के किसी चोराहे पर लगना चाहिए जिससे वाल्मीकि समाज के लोगों को भी नई दिशा मिल सके हमारी आने वाली पीढ़ी भी उनके बलिदान के बारे में जान सके इसलिए मातादीन अम्बेडकर सेना द्वारा इस मांग पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन से यह मांग करते हैं कि अतिशीघ्र मंदसौर शहर के किसी चोराहे पर विर मातादीन मेहतर की मूर्ति लगाई जावे एवं आपके द्वारा जो भी निर्णय लिया जाये उसका संगठन को 10 दिवस में लिखित जवाब देने की कृपा करे।
साथ ही एक अन्य ज्ञापन में कहा कि वाल्मिकी समाज हमेशा से ही आर्थिक रूप से संघर्ष करता हुआ आया है जिस वजह से वो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाया एवं आज भी मुख्य धारा में जुड़ नहीं पाया है वीर मातादीन अंबेडकर सेना द्वारा वाल्मिकी समाज व सफा कर्मचारियों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा कोचिंग क्लास कक्षा 8 वी से 12 बी तक उपलब्ध करवाएगी इसलिए कमला नेहरू बाल मंदिर में दो कम निशुल्क उपलब्ध करवाने कृपा करे ताकि इन बच्चों का भी उज्जवल भविष्य बन सके व मुख्य धारा में जुड़ कर अपने समाज और इस देश के लिए कुछ कर सके।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक विनोद खेरालिया, जिलाध्यक्ष थानसिंह घावरी, जिला उपाध्यक्ष मनोहर फतरोड़, दीपक दलोर, कोषाध्यक्ष, अजय चनाल, सचिव रवि डागर, महामंत्री विनोद छापरी, संगठन मंत्री भेरूलाल बारवासिया, पटेल मुकेश चनाल, मंगल कोटीयाना, अजय भाटी, शक्ति डागर, अजय चनाल, सतीश खैरालिया आदि उपस्थित थे।
=========================
नगर पालिका की पी.आई.सी. की बैठक में 850 प्रकरणो  को मिली मंजूरी
मंदसौर – नगर पालिका मंदसौर की पी.आई.सी. (प्रेसिडेंट इन काउंसिल) की बैठक कल आयोजित की गई न.पा. अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पी.आई.सी.  सदस्यों के सम्मुख कल 850 प्रकरण विचारार्थ रखे गए इन 850 प्रकरणों में 61 प्रकरणों को छोड़ शेष सभी नामांतरण एवं लीज अवधि वृद्धि के प्रकरण शामिल है नगर पालिका परिषद की पी.आई.सी. की बैठक में नगर पालिका सभापति सत्यनारायण भाभी निलेश जैन श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना रमेश ग्वाला श्रीमती शांति दिनेश फरक्या भी शामिल हुए ।
===================

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता ले रहे मतदान की शपथ
मंदसौर 1 सितम्‍बर 23/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता को लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी, कॉलेज के विद्यार्थी, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं गांव में मतदान करने के लिए मतदाता शपथ ले रहे हैं। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि, मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश कीलोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कीगरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभनसे प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा।शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची मेंनहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची मेंजुड़वाए।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को ईवीएमवीवीपैट की प्रक्रिया की जानकारी के साथ ही मतदान केंद्र जाकर हर मतदाता को अपने मताधिकार काआवश्यक रूप से प्रयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हर मतदाता को मतदान करनानैतिक जिम्मेदारी है इसकी जागरूकता हम स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कर रहे हैं। स्वीप गतिविधियों केसंपादन मे जिन विभागों तथा अधिकारियों को दायित्व दिया गया है वह पूरी जिम्मेदारियां से मतदाताजागरूकता की गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान कामहत्व बताते समय ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी भी दी जा रही हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार कासंशय अगर होता है तो उसका समाधान तुरंत किया जा रहा हैं। ग्रामीण हाट बाजारों में स्वीप गतिविधियां कीजा रही है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का प्रचार-प्रसारकिया जा रहा। महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु हर विधानसभा क्षेत्र मे महिलाओं को भी मतदान कामहत्व बताया जा रहा।समस्त मतदान केन्द्रों मे न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। इस बार पहली बारमतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप भी प्रदान की जाएगी। इस बारे में भी मतदाताओं को जागरूक कियाजा रहा है।

======================

पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिये आवासीय सुविधा
किराये के छात्रावास भवन के लिये बजट में प्रावधान

मंदसौर 1 सितम्‍बर 23/ प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर संस्थान में शिक्षादिलाये जाने के मकसद से पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आवासीय सुविधाउपलब्ध कराई जा रही है। इन वर्गों के विद्यार्थियों के लिये जिला मुख्यालय पर 100 सीटर कन्याछात्रावास एवं 50 सीटर बालक छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। ब्लाक मुख्यालय में किराये केभवन में छात्रावास संचालित करने की योजना भी चलाई जा रही है। वर्ष 2023-24 में कन्याछात्रावास भवन के लिये 12 करोड़ रूपये और बालक छात्रावास भवनों के लिये 5 करोड़ 70 लाखरूपये का विभागीय बजट में प्रावधान किया गया है।

==========================लोगों को सीएम हाउस हेल्प डेस्क की मदद से बिजली की समस्या से निजात मिली
मंदसौर 1 सितम्‍बर 23/ सीएम हाउस हेल्प डेस्क लगातार फोन के माध्यम से लोगों की समस्याओं कासमाधान कर रहा है। इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले की कई लोगों की समस्याओं को हेल्पडेस्क ने सुना और उनकीसमस्याओं का समाधान किया गया। इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के रहने वाले श्री बाबुलाल ने हेल्पडेस्क में फोनलगाया तथा उनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक के ग्राम में ट्रांसफार्मर जल गया हैउनकी समस्याओं का समाधान हुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के के रहने वाले श्री करणसिंह सिसोदिया ने हेल्पडेस्क में फोन लगाया तथाउनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक को बिजली की समस्‍या है उनकी समस्याओं कासमाधान हुआ । अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।
इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के के रहने वाले श्री पारस कुमार ने हेल्पडेस्क में फोन लगाया तथा उनकी समस्याके बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक के यहा बिजली का वाल्‍टेज की समस्‍या थी जिसमें सुधारकरवाया गया । अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के के रहने वाले श्री लक्ष्‍मणसिंह राजपूत ने हेल्पडेस्क में फोन लगाया तथा उनकीसमस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक के ग्राम में ट्रांसफार्मर जल गया है उनकी समस्याओं कासमाधान हुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।
इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के के रहने वाले श्री बलवंत सिंह ने हेल्पडेस्क में फोन लगाया तथा उनकी समस्याके बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक के ग्राम में बिजली की कटौत्री बहुत ज्‍यादा होती है उनकीसमस्याओं का समाधान हुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।पेंशनरों के हित में बड़ा फैसला

==============

छठवें वेतनमान में अब 221% और सातवें वेतनमान में 42% मंहगाई राहत

मंहगाई राहत का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश

मंदसौर 1 सितम्‍बर 23/ राज्य शासन ने पेंशनरों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए पेंशनरों/परिवारपेंशनरों को 1 जुलाई, 2023 से छठवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन पर 221% और सातवें वेतनमानमें 42% की दर से मंहगाई राहत स्वीकृत की है। बढ़ी हुई राशि माह जुलाई, 2023 पेंशन/परिवार पेंशन जोअगस्त, 2023 से देय होगी। छठवें वेतनमान में महंगाई राहत की वृद्धि दर 9% और सातवें वेतनमान मेंमहंगाई राहत की 4% दर से बढ़ोतरी हुई है.। इससे पहले उन्हें 1 जुलाई 2023 से छठवें वेतनमान में मूलपेंशन/परिवार पेंशन पर 212% की दर से और सातवें वेतनमान में 38% की दर से मंहगाई राहत मिल रहीथी।
आदेश के अनुसार 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाईराहत देय होगी। महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी। सेवासे पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ते पर भी महंगाई राहत कीपात्रता होगी। परिवार पेंशन तथा असाधारण पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को भी महंगाई राहत वित्तविभाग के प्रासंगिक आदेश अनुसार देय होगी। यदि किसी व्यक्ति को उसके पति/पत्नी की मृत्यु के कारण
अनुकंपा के आधार पर सेवा में रखा गया है तो ऐसे मामलों में परिवार पेंशन पर महंगाई राहत की पात्रता नहींहोगी। यदि पति/पत्नी की मृत्यु के समय वह सेवा में हैं तो उसे पति/पत्नी की मृत्यु के कारण देय परिवार पेंशनपर महंगाई राहत की पात्रता होगी। ऐसे पेंशनरों जिन्होंने अपनी पेंशन का एक भाग सारांशीकृत कराया है,उन्हें महंगाई राहत उनकी मूल पेंशन पर देय होगी। यह आदेश राज्य शासन के ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों परभी लागू होंगे जिन्होंने उपक्रमों/स्वशासी संस्थानों /मंडलों/ निगमों आदि में संविलियन पर एकमुश्त राशिआहरित की है और जो पेंशन के एक तिहाई हिस्से के प्रत्यावर्तन के पात्र हो गए हैं। महंगाई राहत के भुगतानपर होने वाले रुपए के अपूर्ण भाग को अगले रुपए में पूर्णांकित किया जायेगा। संचालक पेंशन को बैंक कीशाखाओं में नमूना जाँच करने तथा विसंगति की स्थिति में उसका समायोजन आगामी माह के भुगतानों मेंकरने के निर्देश दिये गये हैं। सभी पेंशन संवितरणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मध्यप्रदेशकोषालय संहिता 2020 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए पेंशनरों को स्वीकृत मंहगाई राहत का भुगतान सुनिश्चित करें।

============================

पूर्व अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर रामेश्वर राठौर नियुक्त
मन्दसौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त तहसीलदार श्री रामेश्वर राठौर को नियुक्त किया गया है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्रसिंह राय (से.नि. आईएसएस) की सहमति से एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामनारायण ठाकुर के अनुमोदन से प्रांतीय उपाध्यक्ष इंजि. किशोर कुमार सक्सेना द्वारा यह नियुक्ति की गई।
उल्लेखनीय है कि श्री रामेश्वर राठौर वर्तमान में मेघवाल समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष के पद का निर्वहन भी कर रहे है। साथी पूर्व में मेघवाल समाज के संभागीय अध्यक्ष भी रहे तथा सेवानिवृत्ति के पश्चात् से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सक्सेना ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री राठौर से अपेक्षा है कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। श्री राठौर की नियुक्ति पर इष्ट मित्रों एवं स्नेहीजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

==========================

साधु-साध्वियों को विधिपूर्वक नमन करने से पूण्य कर्म बढ़ता है- साध्वी अर्हता श्रीजी म.सा.
 मंदसौर। क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है, जो मनुष्य क्रोध करते है, असल में वे अपना ही शत्रु होते है और ऐसे लोग क्रोध करके अपने पापकर्म को बढ़ाने का काम करते है। व्यक्ति जिस पर क्रोध करता है उसको हानि हो या नहीं हो लेकिन क्रोध करने वाले व्यक्ति की हानि होना निश्चित है। क्रोध करने वाले व्यक्ति के मन की प्रसन्नता समाप्त हो जाती है वह स्वयं का चिंतन नहीं करके दूसरे का चिंतन करके अपनी आत्मा का स्वभाव बिगाड़ लेेता है। इसलिये जीवन में क्रोध रूपी शत्रु से बचे और स्वयं भी प्रसन्न रहे और दूसरों को भी प्रसन्न रहने दे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि साधु संतों साध्वियों को पूरे मनोभाव व क्रिया से प्रणाम करने से पापकर्म क्षय होते है, इसलिये श्रावक श्राविकाओं को साधु संतों साध्वियों के वंदन एवं दर्शन करने के किसी भी अवसर को छोड़ना नहीं चाहिये। केवल गर्दन झूकाकर नमस्कार कर लेना ही वंदन नहीं है। साधु संतों को पूरी विधि पूर्वक धर्म के अनुसार श्रीसंघ की परम्पराओं के अनुरूप वंदन करना चाहिये। इस प्रकार के दर्शन वंदन करने को ही श्रेष्ठ माना गया है, इसलिये विधि पूर्वक ही नमन करे।
पर्यूषण पर्व मंे अंजनी परिवारो को भी कन्दमूल  व जमीकंद छोड़ने की प्रेरणा दे- पयुर्षण महापर्व दिनांक 11 से 19 सितम्बर तक होने जा रहे है, इन पर्युषण पर्व में अजैनी परिवारों को भी जैन समाज के धर्मालुजन प्याज, लहसन, आलू आदि कन्दमूल (जमीकंद) छोड़ने की प्रेरणा दे ऐसे परिवारों का सामूहिक सम्मान भी हो। धर्मसभा के पश्चात लक्ष्मीलाल संदीप कुमार धींग परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित हुई। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
———-
मांसाहार को छोड़े, शाकाहार को अपनाये- श्री पारसमुनिजी
 मंदसौर। जैन आगमों में एकेन्द्री से लेकर पंचेन्द्री जीवों का भेद बारिकी से बताया गया है। मांसाहार को ग्रहण करना पापकर्म है जो भी मांसाहारी भोजन ग्रहण करते है वे पापकर्म को बढ़ाते ही है। साथ ही अपने स्वभाव में क्रूरता, क्रोध आदि विकारों को भी बड़ाने का काम करते है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने शुक्रवार को धर्मसभा में कहा कि एकेन्द्री जीव में मांस नहीं होता है, जैसे गेहूं-चावल आदि पदार्थ को ग्रहण करने में कम दोष लगता है लेकिन पंच इन्द्रीय जीव जैसे पशु पक्षी का मांस अभक्ष पदार्थ माने गये है। मांसाहार में भले ही एक जीव की हिंसा हुई है लेकिन वह हिंसा क्रूरतापूर्वक की गई है इसलिये मांसाहार ग्रहण करने वाले व्यक्ति को भी क्रूरता का ही भाव आयेगा। पंचइन्द्रीय जीव की हिंसा की तुलना एकेन्द्री या द्विइन्द्रीय जीव की हिंसा से नहीं की जा सकती है इसलिये मांसाहार को छोड़े शाकाहार को अपनाये।
लालसा को सीमित करे और सुखी  रहे- संत श्री अभिनंदनमुनिजी ने कहा कि लोभ या लालसा जीवन में  दुःख ही देती है। एक लालसा पुरी होने पर दूसरी जाग जाती है, इसलिये अपनी लालसा को सीमित रखे और सुखी रहने का प्रयास करे। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
====================

राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में श्री साई पब्लिक स्कूल के 3 विद्यार्थियों का चयन

मन्दसौर। श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा में अध्ययनरत छात्रा गरिमा चौधरी पिता  श्यामलाल चौधरी (कक्षा 8), जया पाटीदार पिता प्रेमचंद पाटीदार (कक्षा 7) एवं पलक सूर्यवंशी पिता मुकेश सूर्यवंशी (कक्षा 6) का जूनियर वर्ग में राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में चयन हुआ।
विद्यालय कोच सुश्री असमा बी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 1 से 5 सितंबर 2023 तक दतिया में आयोजित होने वाली स्कूल  शालेय राज्य स्तरीय कुराश  प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर, प्राचार्य श्री नरेंद्रसिंह सोलंकी, उप प्राचार्य श्री मनोज शर्मा, कुराश प्रशिक्षक सुश्री असमाबी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित खिलाड़ी एवं उनके परिवारजन को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
===================
“अनुराग” जनजागरण पदयात्रा 3 सितम्बर 2023, रविवार को

मन्दसौर (निप्र) जल संवर्धन, स्वच्छता, व पर्यावरण के लक्ष्य को लेकर मन्दसौर नगर से अनुराग (प्रेम) रखने वाले गणमान्य नागरिकों के मार्गदर्शन में पदयात्रा निकाली जाएगी । प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को निकाली जाने वाली पदयात्रा दिनांक 3 सितम्बर 2023, रविवार को प्रातः ठीक 8.30 बजे बालाजी मंदिर, उधमसिंह चौराहा, (नाहटा चौराहा) रेलवे स्टेशन रोड, मन्दसौर से प्रारम्भ होकर प्रेम कॉलोनी, बसेर कॉलोनी, चक्रवर्ती कॉलोनी, पारख कॉलोनी क्षेत्र में भ्रमण करेगी ।
पैदल चलने में असमर्थ महानुभाव प्रातः 9 से 9.15 के मध्य एकत्रीकरण स्थल उधमसिंह चौराहा, बालाजी मंदिर पर पधारकर आमजन हित के इस अभियान को अपना नैतिक समर्थन अवश्य प्रदान करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}