
*********************
रक्षा बंधन के उपलक्ष पर समाज सेवी तथा चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल के कोषाध्यक्ष तथा फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर श्री प्रीतेश तिवारी जी ने रक्तदान किया।
रक्षा बंधन के उपलक्ष पर प्रित्तेश जी से बात चीत पर उन्होंने बताया की – जब हम रक्षा बंधन पर अपने घर अपनी बहनों से हसी खुशी के साथ राखी बंधवा रहे होते है उसी वक्त हमारी कोई बहन हॉस्पिटल के बिस्तर पर पड़े यह सोच रही होती है की काश उसकी इलाज के लिए कही से रक्त का इंतजाम हो जाए । और वो स्वस्थ हो जाए ।
पर कई समय रक्त उपलब्ध न होने पर वे अपनी आखरी सास लेती है और किसी भाई से उसकी बहन हमेशा के लिए दूर हो जाती है।
प्रित्तेश जी ने एक भाई होने के नाते रक्षा बंधन पर अपने आप से यह संकल्प लिया की वे हर साल रक्षा बंधन पर अपनी बहनों के लंबी उमर के लिए रक्त दान करेंगे चाहे वे कही भी हो किसी हालत में ही क्यू ना हो।
प्रित्तेश जी से पूछने पर उन्होंने बताया की उनका आज का रक्तदान उनकी प्यारी बहनों को समर्पित है।
प्रित्तेश जी के सोच और उनके इस महान कार्य पर उन्हे सुभकामनाएं दिए चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी , फाउंडेशन के शिक्षा विभाग, खेल विभाग, कल्चरल विभाग, राष्ट्रीय समिति , और सभी राज्य तथा जिला समिति ने प्रित्तेश जी को प्यार और सुभकामनाये दिए।
इसी के साथ साथ फाउंडेशन के सदस्यों ने अमेरिका, दुबई, साउथ अफ्रीका से भी प्रित्तेश जी को सुभकमनाए दिए।