
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर-नगर परिषद कुकड़ेश्वर का साधारण परिषद सम्मेलन परिषद् सभा कक्ष में 2 जुलाई 2024 को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें रखे गए सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए परिषद में बगीचा मंगल वाटिका में फाउंटेन व गाज़ीबो लगाने का कार्य की प्राप्त करें तथा महादेव तालाब पाल पर चारों ओर सौंदर्यकरण हेतु डेकोरेटिव लाइट्स पोल लगाने के कार्य की प्राप्त दर स्वीकृत की गई इसके साथ ही विभिन्न कच्चे मार्गो पर रास्ता दुरुस्तीकरण कार्य व मुरमीकरण कार्य की पुष्टि, रामपुरा रोड से आमद रोड बायपास रोड निर्माण, वार्ड 3 आमद रोड पर पान मंडी व दुकाने निर्माण कार्य, महादेव तालाब में सौन्दर्यीकरण हेतु महादेव जी की मूर्ति स्थापित करने, तलाउ रोड पर नाला निर्माण, पुलिस कॉलोनी पीछे गलियों में सीसी रोड व रामपुरा रोड पेट्रोल पंप से स्वागत द्वार तक स्ट्रीट लाइट पोल लगाने आदि कार्यो की स्वीकृति व नामांतरण प्रकरणों की स्वीकृति दी गई
उक्त परिषद सम्मेलन में उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा समस्त पार्षद गण मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार व परिषद लिपिक श्री रमेश चंद्र मोदी उपस्थित थे परिषद मीटिंग के पश्चात नगर परिषद के वार्ड 4 के पार्षद श्री महेश छोटू टोडावाल के पिताजी श्री राधे श्याम जी टोडॉवाल रिटायर्ड नायब तहसीलदार के दुखद निधन पर परिषद के सदस्य गणों, पार्षद प्रतिनिधि व मुख्य नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारीयो द्वारा शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।