मन्दसौर पुलिस द्वारा 10 कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने हेतु लगाई गई रासुका

=========================
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में 10 आदतन अपराधियों के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्त आरोपियों का मन्दसौर ही नहीं वरन् म०प्र० एवं राजस्थान के अन्य सरहदी जिलो में काफी भय एवं आतंक व्याप्त हैं। उक्त आरोपी शातिर अपराधी होकर अपने आतंक एवं भय से आमजन को डरा धमका कर मारपीट कर भय कारित करना, अवैध हफ्ता वसूली, प्राणघातक हमला, अपहरण, बलात्कार, जहरीली शराब, गोवंश तस्करी, शराब तस्करी, मादक पदार्थो की तस्करी, महिला संबंधी अपराधों जैसे गंभीर अपराध के अतिरिक्त अन्य अवैध कार्यो में सक्रिय रूप से संलिप्त होकर पेशेवर अपराधी हैं। आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिल कर अपने भय व आतंक से आपराधिक जगत में शोहरत हासिल किये हुये हैं। आरोपी अपनी आपराधिक जगत में प्रभुत्व बनाए रखने हेतु बैंखोफ होकर गंभीर अपराध घटित करने में भी संकोचित नही होते हैं। आरोपियों का आपराधिक जगत में इतना प्रभुत्व बढ़ चुका हैं कि लोक व्यवस्था व आम लोगों का सामान्य जन जीवन आरोपियों के खोंफ व भय से अत्याधिक प्रभावित होकर डर एवं आतंक का माहौल पूर्णतः व्याप्त हो चुका था।
लोकव्यवस्था के अनुरक्षण के प्रतिकूल कार्य करने एवं आरोपी द्वारा निर्मित भय एवं आतंक के माहौल को समाप्त करना नितान्त आवश्यक होने से माननीय जिला मजिस्ट्रेट महोदय जिला मन्दसौर द्वारा निम्न 10 आरोपियों को रा०सु०का० अधि. 1980 की धारा 3(2) के अधीन जिलाबदर आदेश जारी किया गया हैं।
प्रभावशील जिला बदर आरोपियों की जानकारी जिला मन्दसौर म०प्र० ::-
क्र- थाना- जिला बदर की अवधि-
1.लडाई झगड़ा, घर मे घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी, प्राण घातक हमला, अवैध शस्त्र, गौवंश तस्करी, जुआ, हफ्ता वसूली, शासकीय कार्य मे बाधा।
21.12.23 तक प्रभावशील
2.वायडी नगर जुआ, सट्टा, मारपीट
28.0224 तक प्रभावशील
3. कोतवाली मन्दसौर मारपीट
4. कोतवाली मारपीट:
28.0224 तक प्रभावशील
28.0224 तक प्रभावशील
5. पिपलिया मण्डी शराब तस्करी
वायडी नगर गोवंश
28.0224 तक प्रभावशील
आरोपी का नाम- अपराध का विवरण एवं संख्या
फारूख उर्फ नड्डा पिता एहमद मथारिया उम्र 45 साल नि० मुल्तानपुरा मंदसौर
सोनु उर्फ श्रवण पुरी पित (कुल 7 अपराध 2018 से 2023 गोपाल पूरी गोस्वामी उम्र 23 तक) साल नि० ईशाकपुर हाल माली चौक मन्दसौर
गाली गलोच मारपीट एवं अवैध
वसूली (कुल 5 अपराध 2016 से 2023
विकास हप्पा पिता बकट हप्पा उम्र 22 साल निo तक) कल्पना नगर अभिनन्दन नगर मन्दसौर
गाली गलोच मारपीट अवैध वसूली व शराब तस्करी
राजेन्द्र सिंह उर्फ बबलु पिता दशरथ सिंह शक्तावत उम्र तक) 23 साल नि0 सुजानपुरा थाना पिपलिया मण्डी
(कुल 4 अपराध 2021 से 2022 अवैध शराब एवं जहरीली शरा तस्करी
बाबु पिता मोहम्मद गुल्ला उम्र 32 साल नि० ग्राम मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर
(कुल 9 अपराध 2010 से 2023 तक) अवैध हथियार रखने, गोवंश तस्करी, अवैध वसूली एवं गाली गलोच मारपीट ।
शाहरुख खां पिता अजीज खा उम्र 24 साल नि० मांगलिग भवन के पास मदारपुरा मन्दसौर
( कुल 6 अपराध 2018 से 2023 तक) गाली गलोच मारपीट अवैध हफ्ता वसूली, अवैध जहरीली शराब तथा अवैध हथियर रखना ।
कमलेश पिता रामनारायण (कुल 6 अपराध 2002 से 2023 पाटीदार उम्र 45 साल नि0 तक) गुडमेली पिपलियामंडी
गाली गलोच मारपीट अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अपहरण, बलवा, आगजनी
अफजल पिता जुल्फीकार (कुल 8 अपराध 2006 से 2023 उर्फ सैय्यद शाह कादरी उम्र तक) 34 साल नि0 कालका माता रोड़ सम्राट मार्केट मन्दसौर
गाली गलोच मारपीट, जान से मारने की धमकी, जुआ एवं मादक पदार्थ तस्करी
कारुलाल पिता शंकरलाल खारोल उम्र 25 साल निवासी सालरिया थाना सीतामउ
(कुल 06 अपराध 2013 से 2023 तक) बलात्कार, मारपीट, गाली गलोज, अवैध वसूली, अजा अजजा अत्याचार
आसिक पिता इब्राहिम कोडा उम्र 38 साल निवासी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर
(कुल 07 अपराध 2013 से 2022 तक) तीन गोवश तस्करी, मारपीट, गाली गलोज, अवेध शराब तस्करी
6. कोतवाली शराब तस्करी
28.0224 तक प्रभावशील
7.पिपलियामंडी मादक पदार्थ / महिला
28.0224 तक प्रभावशील
8. कोतवाली मादक पदार्थ तस्कर
28.0224 तक प्रभावशील
9. सीतामऊ महिला अजा अजजा
28.0224 तक प्रभावशील
10. वायडी नगर गोवंश तस्करी
28.0224 तक प्रभावशील
मंदसौर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध लगातार कठोरतम कार्यवाही जारी रहेगी।