
****************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था रक्त सेवा सेवा फाउंडेशन द्वारा निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए अब गौ सेवा के प्रकल्प का संकल्प लेकर रतलाम जिले के आबू पूरा में श्याम गौशाला का अवलोकन कर संस्था के जिलाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर संस्था के सदस्य राहुल मालवीय ,भारत हाड़ा, सुरेश दांगी, अमन जायसवाल, गोविन्द सिंह चौहान, राहुल दांगी,शेखर बारोट,गोपाल दांगी, गोविन्द बैरागी, समरथ दांगी,सुमेर् सिंह, जीवन दांगी, भेरूसिंह दांगी आदि समाजसेवी बंधुओं ने गौशाला में गौ माता को फूलमाला पहनाई और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन जिला रतलाम के जिलाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने कहा कि हमारे देश का पूरा जीवन चक्र कृषि पर आधारित है और कृषि में गौ माता का आशीर्वाद बहुत बड़ा योगदान है गौ माता की सेवा से ही खेती को उपजाऊ तथा मानव जीवन का कल्याण संभव है। श्री चौधरी ने सभी किसान बंधुओ से आग्रह किया है कि कोई भी गौ माता को सड़क पर या खुला नहीं छोड़े अपने घर खेत पर सेवा करें अपना काम होने के साथ धर्म और पुण्य का कार्य है। उक्त जानकारी रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन संस्थापक नागेश्वर मालवीय ने दी।