
************””””************
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए जा रहा प्रोजेक्ट युवाह की पाठशाला।
एक प्रेस वार्ता में चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निदेशक श्री प्रीतेश तिवारी ने बताया कि फाउंडेशन शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए जा रहा प्रोजेक्ट युवाह की पाठशाला के अंतर्गत आर्थिक तौर पर पीड़ित बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाती है ।उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मूल उद्देश्य है शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए बच्चों को आगे लाना ।
देश के बच्चों के हाथ में देश का उज्जवल भविष्य का डोर होता है। और अगर गलती से यह डोर ढीली पड़ जाए तो उन मासूम बच्चों के भविष्य खतरे में आ सकती है।
उनका मानना है कि पैसा बच्चों के भविष्य के बीच में नहीं आना चाहिए परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर बच्चों को निराश होकर बैठना ना पड़े इन सब पर नजर रखते हुए फाउंडेशन ने अपना प्रोजेक्ट ” युवाह की पाठशाला” को लांच किया और आज देश भर के युवा इस प्रोजेक्ट में अपना योगदान देते आ रहे हैं।
उन्हीं में से एक है फाउंडेशन के मध्य प्रदेश राज्य समिति की माननीय सदस्या सुश्री अस्मिता चौरसिया जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अपने जिले में छतरपुर में हर रविवार बच्चों को मुफ्त में कोचिंग प्रदान कर रही हैं।
प्रीतेश तिवारी ने फाउंडेशन की शिक्षा विभाग की तरफ से अस्मिता को इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए दिल से धन्यवाद दिया और बताया कि फाउंडेशन के शिक्षा विभाग को अस्मिता के जैसे युवाओं की जरूरत है जो इस प्रोजेक्ट को सफलता की ओर ले जा सके।