
***************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
जिला स्तरीय सूटिंग टुर्नामेंट प्रतियोगिता में न्यू आर्यवीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ताल के सात छात्र छात्राओं का संभाग स्तरीय चयन हुआ।
प्रतियोगिता जैन स्कूल रतलाम पर संपन्न हुई। प्रतियोगिता में
चाइनीत छात्र-छात्राओं की सूची इस प्रकार है -अंडर 17 बॉयज ऋतुराज पांचाल ,आदेश कल्याणे,अरुण पांचाल,अंडर 17 गर्ल्स नंदनी कारा,कनिष्क गेहलोत, अंडर 14 बॉयज श्रवण प्रजापत,अंडर 19 गर्ल्स तृषा पांचाल छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय टीम रतलाम से हुआ है। यह सभी छात्र छात्राएं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन में संपन्न होगी जिसमें भाग लेंगे।
विद्यालय में हर्ष का माहौल है। छात्र-छात्राओं के पालकों ने बधाई देते हुए स्कूल स्टाफ को धन्यवाद प्रेषित किया व विद्यालय परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।कोच विश्वराज सिंह सिसोदिया ने सभी को बधाई देते हुए प्रदेश स्तर तक पहुंचाने की इच्छा जाहिर की व कहा कि प्रयास करते रहे सफलता निश्चित मिलेगी