कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान कर रही ,महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती गिरिजा राजेंद्र मीणा

******************
गरोठ — गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सरगर्मी बढ़ती जा रही है, इसके मद्देनजर महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा राजेंद्र मीणा साठखेडा कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान कर रही है। श्रीमती गिरिजा राजेंद्र मीणा का नाम कांग्रेस संगठनात्मक गतिविधियां सम्पन्न कराने में बेशुमार है। आप गौसेवा एवं धार्मिक आयोजनों में अपनी सहभागिता मुख्य रुप से निभाते आ रही हैं । प्रसिद्ध आरोग्य स्थल मां दुधाखेड़ी माताजी के अन्यय भक्त श्रीमती गिरिजा राजेंद्र मीणा विभिन्न देवालयों, मंदिरों में आयोजित धार्मिक गतिविधियों में शामिल होकर अपना सहयोग प्रदान करते नजर आती हैं। इसी के साथ आपकी एक विशेषता यह भी है, जिस किसी असहाय, निराश्रित आमजनों किसानों ने आपसे सहयोग मांगा,तो आपने सहृदयता दिखाते हुए बिना किसी स्वार्थ और हित के उस असहाय के मददगार बने। और आज भी किसानों और गरीबों कि सहायता करने का कार्य आज भी निरंतर जारी है।
श्रीमती गिरिजा राजेंद्र मीणा के पास ऊर्जावान टिम भी है,जो समय समय पर कांग्रेस संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा राजेंद्र मीणा पूरे जोर शोर से कांग्रेस पार्टी कि रीति नीति को मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य बखुबी कर रही है।