मंदसौरमध्यप्रदेश
दो दिवंगत दोस्तो की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित.

मन्दसौर : जिले क़े गरोठ तहसील क़े ग्राम पंचायत खजुरीरुंडा में 2 दोस्तो की याद में आज युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे 40 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ।
स्वर्गीय विशाल प्रजापति ( पवनचक्की सुरक्षाकर्मी ) जिसकी लगभग 2 माह पहले चोरी की नियत से आए बदमाशो ने हत्या कर दी थी एवं स्वर्गीय महेश गुर्जर जिसका भी लगभग 5 माह पहले स्वर्गवास हो गया था, दोनो दोस्त बहुत ही व्यवहारिक थे..इसलिए गांव के युवाओं ने इनकी याद में रुधिरा ब्लड बैंक झालावाड़ के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया।
राजेश डपकरा, मयूर धनोतिया,जगदीश गुर्जर (सरपंच प्रतिनिधि ) , नंदकिशोर मीणा, गोविंद पाटीदार, राकेश मीणा, विक्रम मीणा, विष्णु मीणा, शंकर बोडाना, बलराम मीणा, शिव बामनिया सहित कई युवा उपस्थित रहे।