चौहान, डपकरा और फौजी बने जिला योजना समिति सदस्य

==============================
मंदसौर। शुक्रवार को जिला योजना समिति के निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य दीपकसिंह चौहान, रिंकेश डपकरा और फौजी जगदीश धनगर को जिला योजना समिति में निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए है अधिकृत अधिकारी द्वारा तीनों को प्रमाण पत्र भी सौंपे गये।
दीपकसिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त जिला कांग्रेस प्रभारी मुजीब कुरेशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल एवं कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यगण भोपाल सिंह सोलंकी, रामेश्वर रावत, उमराव सिंह पंवार, दीपिका कर्मवीर सिंह भाटी, अल्पना विनोद के सहयोग से हम तीनों को जियोस का सदस्य नियुक्त किया गया है। श्री चौहान ने बताया कि हम पर जनता और संगठन ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।