
***************
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के कल्चरल डिपार्टमेंट में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें त्रिपुरा राज्य के रहने वाले चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के सदस्य श्री किशान नाग जी ने अपनी गायिकी पेस की।
फाउंडेशन के कल्चरल विभाग द्वारा बताया गया कि अब से हर रविवार शाम को 6:00 बजे से 7:00 तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें जो लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने में उत्सुक है वह अपना प्रदर्शन, संस्कृतिक संध्या में पेश कर सकते हैं।
प्रोग्राम की इंचार्ज सुश्री अदिति जी ने बताया कि जो लोग गायिका नृत्य संगीत आदि से जुड़े हुए हैं वह इस सांस्कृतिक संध्या में भाग लेकर अपना प्रदर्शन दिखा सकते हैं, अदिति जी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को एक प्रशंसा पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इसी के साथ अदिति जी ने प्रोग्राम में उपस्थित रहने के लिए चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्रनाथ जी, फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक श्री प्रीतेश तिवारी जी , फाउंडेशन के खेल विभाग के निर्देशक श्री बबलू कुमार जी तथा फाउंडेशन के ऑथर कमेटी के सभी माननीय सदस्यों को इस सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित रहने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
अदिति जी ने ओर बताया कि आज की प्रोग्राम के समाप्ति से पहले फाउंडेशन के ऑथर कमेटी के सदस्य श्री अरबिंद घरुई जी ने शांति मंत्र पाठ किया।