सुवासरा विधानसभा के लदूना से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त के लिए युवाओं ने दिखाया दमखम लगाई दौड़

****************
प्रधानमंत्री श्री मोदी के विचारो को धरातल पर उतारने का काम कर रहे सुवासरा के लाल ने पर्यावरण के क्षेत्र में किया कमाल
लदुना। भाजपा नेता और पर्यावरण प्रेमी भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय में सदस्य श्री विनय जांगिड़ के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए दौड़ प्रतियोगिता सुवासरा विधानसभा के ग्राम लदूना से शुरू हुई जो की श्रीराम विद्यालय ग्राउंड सीतामऊ में जाकर समापन हुई दौड़ प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरुस्कार 11000 हजार, द्वितीय पुरुस्कार 5100, तृतीय पुरुस्कार 3100 रुपए दिया गया दौड़ प्रतियोगिता सुबह 9 बजे शुरू हुई समापन के अवसर पर श्री जांगिड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जितना क्रेज आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का है, अगले 10 से 15 वर्षों में पूरे भारत में उससे अधिक क्रेज खिलाड़ियों का होगा. क्योंकि मोदी सरकार खेलों के प्रति नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. पहले जो खेल विभाग और प्रदेश स्तर पर होते थे, अब उन खेलों को सरकार गांवों तक पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया, अग्निवीर आत्मनिर्भर भारत बना कर हम उससे जुड़ रहे हैं. इससे समाज में फैली हुई तमाम विसंगतियां दूर होंगी और एक नये भारत का निर्माण होगा आज की इस दौड़ का सीधा जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर है आज के इस दौर को प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के साथ ही कुछ परिवर्तन हमें अपनी आदतों में भी करने होंगे. हमें ये तय करना है कि हम जब भी बाजार में कुछ भी खरीददारी करने जाए, तो साथ में कपड़े या जूट का झोला जरूर ले जाएं. पैकिंग के लिए दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें।
श्री जांगिड़ पिछले कई सालों से प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर अभियान चला रहे हे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनो को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हे श्री जांगिड़ ने सुवासरा विधानसभा के साथ ही पूरे क्षेत्र में युवाओं के दिलो में नई छाप छोड़ी है इनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है पूरे क्षेत्र से एक ही आवाज आ रही है सुवासरा के लाल ने पर्यावरण को लेकर कमाल किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने आए सभी युवाओं को देश के प्रधानमंत्री जी के चित्र वाली टीशर्ट दी गई कार्यकम में जिला पंचायत सदस्य बसंती लाल मालवीय, रिटायर सेना के जवान, और खेल प्रेमी संजय राठौर आदि मंचासिन थे। भाजपा नेता अशोक आसलिया ने कार्यकम का आभार व्यक्त किया