सोमवार को 22 वीं भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन चम्बल मैया के आंचल से सर्वे भवन्तु सुखिन कि कामना के साथ मनुनिया महादेव के दरबार पहुंचेगी

***************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
श्री भूतनाथेश्वर कलश यात्रा समिति ताल द्वारा दिनांक 28 अगस्त सोमवार को प्रातः 8 बजे चम्बल नदी तट राधानगरी आश्रम से मनुनिया महोदव तक भूतनाथेश्वर भगवान की विशाल कलश व कावड़ यात्रा सहित शाही पालकी का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में होकर इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समिति सदस्यों द्वारा सभी महादेव भक्तों से की गई है।

श्री परमार ने बताया कि भक्तगण सोमवार को प्रातः चम्बल नदी पहुंच कर चम्बल नदी से पवित्र जल लेकर यात्रा का शुभारंभ करेगे जो ताल नगर मे होते हुए प्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल मनुनिया महादेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के उपरांत समापन होगा। यात्रा का यह 22 वां वर्ष है और सभी के सहयोग से यात्रा निरंतर निकाली जा रही है। यात्रा में शाही पालकी के साथ आकर्षण का केन्द्र उज्जैन की शाही शिव बारात ,मालवा की मयुरी,शिव भक्तों की टोली,ओम कैलाश पार्टी दिल्ली,हाथी घोड़े,ताशा पार्टी उज्जैन,कोटा का राजस्थानी नृत्य,उज्जैन की डमरू ताशा पार्टी, चित्तौड़ का सांस्कृतिक नृत्य,पंजाब का भांगड़ा नृत्य,आकर्षकण का केन्द्र बिंदु रहेंगे।
श्री परमार ने सभी धर्म प्रेमी नागरिकों से अपील की है कि यात्रा को सफल बनाते हुए धर्म लाभ लें।वहीं नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने कहा कि यात्रा को लेकर नगर परिषद द्वारा पुरी तैयारी की गई है ।आपने भी सभी से यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।