गरोठमंदसौर जिला
सावन के आखिरी सोमवार बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलेगी

*******************
गरोठ तहसील के ग्राम पावटी में सावन के आखिरी सोमवार महाकाल ग्रुप व ग्रामवासियों द्वारा राजाधिराज बाबा महाकाल की शाही सवारी शीतला माता मंदिर के समीप विराजित भोलेनाथ मंदिर से महाकाल के भक्तों द्वारा ढोल धमाके डीजे के साथ निकलेगी महाकाल सवारी गांव के मुख्य चौराहे से होकर शीतला माता मंदिर समिप भोलेनाथ मंदिर पर पहुंचेगी वहां पूजा पाठ आरती के पश्चात प्रसाद वितरण की जाएगी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में ही राजा धीराज महाकाल शाही सवारी में पधार कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करें।