समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 अगस्त 2023

******************************************
मुख्यमंत्री लाडली बहनाओं को मिलेंगे अब 1250 रूपये-श्री सखलेचा
भोपाल से लाडली बहना सम्मेलन का हुआ जिले में सीधा प्रसारण
नीमच 27 अगस्त 2023, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत अब बहनों को अक्टूबरमाह से प्रतिमाह 1250 रूपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने भोपाल केजम्बूरी मैदान में आयोजित विशाल लाडली बहना सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार दिया है। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवंप्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को रतनगढ में आयोजित लाडली बहनासम्मेलन के सीधा प्रसारण कार्यक्रम में बहनों से संवाद करते हुए कही। उन्होने कहा किपुलिस, अन्य भर्तियों में भी बहनों को 35 प्रतिशत तक नियुक्तियों की सुविधा मिलेगी और
450 रूपये में रसोई गैस मिलेगी।
इस मौके पर भोपाल से मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन का सीधा प्रसारण भी कियागया। जिसे एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बडीसंख्या में उपस्थित बहनों के साथ देखा व सुना।
नीमच में धनेरिया रोड बघाना में भी लाडली बहना सम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखायागया। विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा व अन्यजनप्रतिनिधियों एवं पार्षदगणों सहित बडी संख्या में उपस्थित लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री जीके उदबोधन को देखा व सुना।
विधायक श्री अनिरूद्ध मारू की उपस्थिति में मनासा में मुख्यमंत्री लाडली बहनासम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिले के गांव-गावं एवं वार्डो में मुख्यमंत्री जी केकार्यक्रम के सीधा प्रसारण की प्रर्याप्त व्यवस्था की गई। बडी संख्या में स्थानीय,जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों तथा लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को देखा व सुना।
=======================
आबकारी विभाग की कार्रवाई 1000 किलो महुआ लहान जप्त
नीमच 27 अगस्त 2023,कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारीनीमच श्री आरएन व्यास के मार्गदर्शन में रविवार को मनासा सर्किल के ग्राम मोया, रावलीकुडीमें दबिश दी जाकर 1000 किलो महुआ लहान और 60 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई चारअज्ञात और एक ज्ञात प्रकरण कायम किए गये।उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक कमलेशसोलंकी , आबकारी आरक्षक विष्णु सिंह यादव,महेश गहलोत,दीपक पाटीदार, नगर सैनिक गोविंदसिंह , शिवनारायण का सराहनीय योगदान रहा।
==================
भारत विश्वगुरू बनने की राह पर तेजी से आगे बढ रहा है- श्री सखलेचा
स्कील्ड, ज्ञान के साथ सही दिशा में आगे बढे- एमएसएमई मंत्री
मंत्री श्री सखलेचा ने मीडिया कार्यशाला में पत्रकारगणों से किया संवाद
नीमच 27 अगस्त 2023, भारत आज विश्वगुरू बनने की राह पर तेजी से आगे बढ रहा है। हम अपनेस्कील्ड, ज्ञान के साथ ही सही दिशा, डायरेक्शन में आगे बढे औरअपने जिले, क्षेत्र को अग्रणी बनाने केलिए समर्पित होकर सामुहिक रूप से कार्य करें। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवंप्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को डीकेन में जिला प्रेस क्लब नीमच व्दारा आयोजितजिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर भोपाल से आए अतिथि पत्रकार श्री शिवकुमार विवेक, श्री रघुवीर तिवारी, इंदौर के वरिष्ठपत्रकार श्री नवनीत शुक्ला, श्री राकेश मेहता सहित श्री प्रेमप्रकाश जैन, श्री राजेश मानव, श्री राहुल जैन एवंजिले के पत्रकारगण उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि म.प्र.का पहला बायोटेक्नोलॉजी पार्क 100 एक्कड में जावद क्षेत्र में बननेजा रहा है। उन्होने पत्रकारों का आव्हान किया कि स्कील्ड, ज्ञान सही डायरेक्शन के साथ नये मिशन केलिए आगे आए और क्षेत्र को आगे बढाये और सामुदायिक तरक्की के लिए कार्य करें। उन्होने कहा किपत्रकारिता के क्षेत्र में भी स्कील्ड डेवलपमेंट जरूरी है। समय के साथ नई तकनीकी का उपयोग भी जरूरीहै।
अतिथिवक्ता श्री नवनीत शुक्ला ने पत्रकारिता के सिद्धांतों, मूल्यों को जीवन में उतारने पर जोर देतेहुए कहा कि विषय परिस्थिति में भी पत्रकारिता के सिद्धांतों पर अमल बहुत जरूरी है। उन्होने पत्रकारकल्याण कोष स्थापित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। कार्यशाला को सीटी केबल इंदौर के अतिथिवक्ता श्री राकेश मेहता ने भी संबोधित किया।
प्रथम सत्र में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि पत्रकार जगत स्वतंत्र रूप सेआंकलन का काम करते है। उन्होने कहा कि मीडिया की उपयोगिता सदैव रही है और भविष्य में भीरहेगी। देश का पत्रकारिता जगत काफी समृद्धशाली है। प्रेस जगत समाज का दर्पण है। उन्होने कहा किप्रशासन को प्रेस व मीडिया जगत का सदैव सहयोग मिलता रहा है। कलेक्टर श्री जैन ने मीडिया कार्यशालाओंकी उपयोगिता बताते हुए कहा कि समय समय पर ऐसी कार्यशाला होती रहना चाहिए।
कार्यशाला में भोपाल से आए श्री रघुवीर तिवारी ने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भीकाफी बदलाव आया है। देश, प्रदेशकी प्रगति में पत्रकारिता का काफी योगदान है।समय के साथ पत्रकारिताअखबारों से निकलकर अन्य संचार माध्यमों तक पहुचं गई है। ए.आई. एवं न्यू मीडीया तक पत्रकारितापहुच हो गई है। पत्रकार को हमेश अपडेट रहना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवकुमार विवेक ने वर्तमानसन्दर्भ में पत्रकारिता के क्षेत्र की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राउंड रिर्पोटिंग का अपना महत्वहै। ए.आई. के युग में भी ग्राउंड रिर्पोटिंग का अपना महत्व है। उन्होने कहा कि पत्रकार साथियों को भीमल्टी स्कील्ड की आज जरूरत है। उन्होने खोज परक खबरों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रमको समाज सेवी श्री सत्यनारायण गगरानी ने भी सम्बोधित किया।
मंत्री श्री सखलेचा ने जिला प्रेस क्लब की ओर से पांच वरिष्ठ ग्रामीण पत्रकारगणों का शाल, श्रीफलसम्मान पत्र भेटकर सम्मान भी किया। प्रारंभ में जिला प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागतकिया। श्री राहुल जैन ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्यों और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
============================
मुख्यमंत्री ने लाडली बहनो को आज राखी पर उपहार दिया है-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने डीकेन में पत्रकारगणों से की चर्चा
नीमच 27 अगस्त 2023,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने आज राखी पर बहनो कोउपहार के रूपये 250 प्रदान किए है। अक्टूबर माह से लाडली बहनों को हर माह 1250 रूपये काभुगतान किया जावेगा। घरेलु गैस भी अब 450 रूपये में मिलेगी। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघुमध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को पत्रकारगणों से
संवाद करते हुए कही।
इस मौके पर भरूच गुजरात के विधायक श्री रमेश भाई मिस्त्री व अन्य जनप्रतिनिधि एवंबडी संख्या में जिले के पत्रकारगण उपस्थित थे।एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में बहनों काजीवन बदलने का संकल्प योजनाओं का आधार बना है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशामें मुख्यमंत्री जी सदैव प्रयासरत है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आज बहनों को पुलिससहित अन्य भर्तियों में 30 के स्थान पर अब 35 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है।मंत्री श्री सखलेचा ने पत्रकारगणों से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाला समय टेक्नॉलाजी कासमय है। भविष्य में आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस आधारित जीवन हो जाएगा। उन्होने कहा किउनका प्रयास है कि जावद क्षेत्र का हर बच्चा ए.आई. और एनीमेशन का ज्ञान अर्जित कर
आत्मनिर्भर बने।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि जावद क्षेत्र के 35 सरकारी स्कूलों में हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जावद क्षेत्र की 250 से अधिक आंगनवाडीकेंद्रों को प्ले स्कूल में परिवर्तित कर दिया गया है। बच्चों को चेयर, खिलौने व लेपटाप, टैबलेटप्रदाय किए गए है। जिससे कि प्रारंभ से ही बच्चों को अर्लि लर्निंग की सुविधा मिल सके और वेतेजी से ज्ञान अर्जित कर आगे बढ सके। उन्होने कहा कि तीन साल में नीमच जिले में 100 सेज्यादा नवीन उद्योगो में उत्पादन प्रारंभ हो चुका है। क्षेत्र के 35 विद्यालयों में ए.आई. एनीमेशनइंग्लिश स्पीकिंग स्कूल फिनिशिंग की ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अध्यापन करवाया जा
रहा है। इसके काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है। मंत्री श्री सखलेचा ने सभी कोचंद्रयान-3 की सफलता पर बधाई और शुभकामनांए भी दी।
==================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज करेंगे ई-जनसुनवाई
ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे
नीमच 27 अगस्त 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 28 अगस्त सोमवार को प्रातः 10 बजेकलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में मनासा जनपदक्षेत्र की ग्राम पंचायत खिमला ब्लाक, राजपुरा, अरनिया ढाणी, चचौर एवं बनडा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगके जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
=======================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अक्टूबर से मिलेंगे 1250 रूपये : मुख्यमंत्री श्री चौहान
राखी पर्व पर बहनों को मिला 250 रूपये का विशेष उपहार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रक्षा बंधन पर दिया लाड़ली बहनों को उपहार
पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 35 प्रतिशत बहनों को मिलेंगी नियुक्तियाँ
450 रूपये में रसोई गैस मिलेगी
सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी27 अगस्त बना लाड़ली बहनों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण दिवस
लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणाएँ
भोपाल के जम्बूरी मैदान में हुआ विशाल लाड़ली बहना सम्मेलन
नीमच 27 अगस्त 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन पर आज बहनोंके खाते में सिंगल क्लिक से 312.64 करोड़ रुपए की राशि अंतरित कर उन्हें विशेष उपहारदिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों को
प्रतिमाह दी जा रही राशि एक हजार रूपए के स्थान पर अब अक्टूबर माह से 1250 रूपये कीराशि दी जाएगी। राखी पर्व पर आज प्रत्येक बहन को उपहार के रुप में 250 रूपये दिए जारहे हैं। बहनों के खाते में दस सितंबर को योजना के एक हजार रुपए डाले जाएंगे। इसकेपश्चात अक्टूबर माह से 1250 रुपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँरक्षाबंधन के अवसर पर जंबूरी मैदान भोपाल में विशाल लाड़ली बहना सम्मेलन में महत्वपूर्णघोषणाएँ कीं।
बहनों के जीवन को बदलने का संकल्प बना योजनाओं का आधारमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज प्रदेश में नारी शक्ति की आवाज गूंज रही है। आजयहां भाई बहन के पवित्र रिश्ते को प्रणाम करने आया हूँ। बहनों के बिना दुनिया आगे नहींबढ़ सकती। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में पैतृक ग्राम में हीबहनों के साथ भेदभाव के प्रसंग देखे। समाज में बेटों की संख्या ज्यादा होने लगी थी।
महिलाओं के जीवन को सम्मानजनक बनाने के लिए तभी संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री बननेके पहले विधायक और सांसद के रूप में भी अभावग्रस्त परिवारों की बेटियों के विवाहकरवाने का कार्य किया। बहनों के जीवन को संवारने के संकल्प को बाद में विभिन्न
योजनाओं के माध्यम से प्रकट किया है। यह संकल्प महिला कल्याण योजनाओं का आधारबना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि वे बेटियों और बहनों की आंखों में आंसू नहीं देखसकते। बहनों की जिंदगी बदलना जीवन का संकल्प है।पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 30 के स्थान पर 35 प्रतिशत आरक्षण देंगे, अन्य क्षेत्रों में भीमिलेंगी सुविधाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 35 प्रतिशत बहनों कोनियुक्तियां दी जायेगी। शिक्षकों के पदों पर 50 प्रतिशत बहनें नियुक्त होंगी। स्थानीयनिकायों में एल्डरमैन और अन्य पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। बहनों और
बेटियों को बेहतर शिक्षा का प्रावधान करते हुए बहनों की शिक्षण फीस शासन द्वारा दीजायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों का सम्मान सर्वोपरि है। यदि बहनें नहींचाहेंगी तो किसी क्षेत्र में मदिरा की दुकान नहीं खुलेगी। इसके लिए आबकारी नीति में
परिवर्तन किए जाएंगे।
बहनों की आय प्रतिमाह 10,000 तक करने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनाएं आजीविका मिशन के अंतर्गत आ जाएंगी तोउन्हें सभी आवश्यक लाभ मिलेंगे। पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा। छोटे मोटेउद्योग के लिए इंडस्ट्रियल स्टेट में भूखंड मिलेगा। प्रदेश में बहनों के नाम स्टाम्प शुल्कअब एक प्रतिशत कर दिया गया है। लक्ष्य यह है कि बहनों की मासिक आमदनी कम सेकम 10 हजार रुपए हो जाए।
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों को 450 रूपये में रसोई गैस मिलेगी। बाद में स्थायीव्यवस्था की जाएगी ताकि बहनें परेशान न हों। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदीउज्जवला गैस योजना लागू करने के लिए अभिनंदन के पात्र हैं। श्री चौहान ने कहा कि गाँवों
में निःशुल्क भूखंड और शहरों में अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर भूखंड बहनों को दियेजाएंगे। मुख्यमंत्री आवास योजना में भी लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी। सिर्फ सौ रूपए तक बिल
आएगा। मजरों-टोलों में जिनके घर बिजली नहीं है, वहां बीस घर की बस्ती में भी बिजली दीजाएगी। बिजली देने के लिए 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
शासकीय विभागों में अन्य पदों पर भी 35 प्रतिशत नियुक्तियाँ महिलाओं की होगी। बहनों को
प्रतिनिधित्व देने का काम करेंगे।
लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा। उनकी फीस भरवाई जाएगी, ताकि बेटियाँ भी ठीक से पढ़
सकें।
जितनी भी लाड़ली बहना हैं वे सभी आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी, उन्हें लोन भी
मिलेगा जिससे वे अपना काम शुरू कर सकें। इस लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की सरकार
भरेगी।
इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिए जाएंगे।
गांवों में बहनों को रहने के लिए भू-खंड दिया जाएगा। शहर में माफिया से छीनी गई भूमि
पर बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा।
बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली बहनों से नहीं की जाएगी, बड़े बिजली बिलों से बहनों को
मुक्ति मिलेगी।
महिला कल्याण पर व्यय राशि का विवरण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों को संबोधित करते हुए प्रदेश में महिला कल्याण पर खर्च की
गई राशि का विवरण भी दिया। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उल्लेख
करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में
3 किश्तों में कुल 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि हुई अंतरित की जा चुकी
है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में व्यय राशि
जबलपुर से जारी हुई पहली किश्त- 1 हजार 209 करोड़ 64 लाख 47 हजार रुपए
इंदौर से जारी हुई दूसरी किश्त- 1 हजार 209 करोड़ 62 लाख 19 हजार रुपए
रीवा से जारी हुई तीसरी किश्त – 1 हजार 209 करोड़ 59 लाख 22 हजार रुपए
भोपाल में 27 अगस्त को रुपये 250/- के मान से कुल राशि 312 करोड 64 लाख 1 हजार 250
रुपये।
योजना में राशि एक हजार रुपए से क्रमश: बढ़ाकर 3 हजार रुपए की जाएगी।
लाड़ली बहना सेनाएं
प्रदेश में 60 हजार 460 ग्रामों और नगरीय वार्डों में लाड़ली बहना सेना का गठन किया जा
चुका है।
प्रत्येक लाड़ली बहना सेना में 11 से 21 महिलाएं जुड़ चुकी हैं।
प्रदेश में कुल 8 लाख महिलाएं लाड़ली बहना सेना में शामिल हैं।
बेटियां बनी लखपति
प्रदेश में 45.72 लाख से अधिक बेटियां लखपति बनीं हैं।
अब तक 13 लाख 30 हजार से अधिक लाड़ली बेटियों को 366 करोड़ रुपये से अधिक की
छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
लाड़ली बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए तक की सहायता दी जाती है।
गांव की बेटी योजना
गाँव की बेटी योजना- अब तक गांव की पाठशाला से 12 वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली
छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 09 लाख 60 हजार छात्राओं को 544 करोड़ रु से अधिक की
शिक्षा प्रोत्साहन सहायता दी जा चुकी है।
प्रतिभा किरण योजना
प्रतिभा किरण योजना में अब तक शहरी क्षेत्र की गरीब परिवार की 67 हजार 600 से अधिक
छात्राओं को 30 करोड़ रु से अधिक की शिक्षा प्रोत्साहन सहायता प्रदाय की जा चुकी है।
बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के अन्य महत्वपूर्ण कदम
स्थानीय निकाय चुनावों में 2 लाख से अधिक बहनें चुनकर आईं।
स्थानीय निकाय चुनावों में स्व-सहायता समूहों की 17 हजार से अधिक बहनें चुनाव जीतीं।
4 लाख 50 हजार से अधिक स्व सहायता समूहों से 53 लाख से अधिक महिलाएँ जुड़ीं।
5 हजार 800 करोड़ रूपए से अधिक का क्रेडिट लिंकेज दिलवाया गया।
प्रदेश की हर बहन को लखपति बनाने का लक्ष्य है।
जमीन या मकान की रजिस्ट्री घर की महिला सदस्य के नाम पर कराने पर या फिर महिला
को संपत्ति पट्टे पर प्राप्त होने पर पंजीयन शुल्क हमने 3% से घटाकर एक प्रतिशत किया
गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बने 52% और शहरी क्षेत्रों में बने 70%
से अधिक घरों का मालिकाना हक महिलाओं को।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश, देश में नंबर वन है। अब तक गर्भवती महिलाओं
को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी गई है।
संबल योजना में प्रसव पूर्व एवं पश्चात महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के लिए प्रत्येक
महिला को 16 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है।
आहार अनुदान योजना- बैगा, सहरिया, भारिया परिवारों की महिलाओं को 300 करोड़ प्रतिवर्ष
की सहायता दी गई है। अब तक 1 हजार 460 करोड़ रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जा
चुकी है।
कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बेटियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार
की राशि का प्रावधान किया गया है। स्कूल में टॉप करने वाले बालिका को स्कूटी प्रदान की
जा रही है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह कल्याणी विवाह, नि:शक्तजन विवाह योजनाओं में अब तक 6
लाख 10 हजार से अधिक बेटियों को 1592 करोड़ से अधिक के हितलाभ प्रदान किए गए।
===========================
सोम प्रदोष सावन सोमवार के अवसर पर संध्या आरती के बाद होगा साबूदाने की खीर का वितरण
नीमच। श्री किलेश्वर महादेव मंदिर नीमच पर आज सोम प्रदोष सावन सोमवार के अवसर पर श्री किलेश्वर महादेव मंदिर संध्याकालीन आरती मित्र मंडल द्वारा संध्या आरती के बाद भक्तों को प्रसाद के रूप में साबूदाने की खीर का वितरण किया जाएगा। संध्याकालीन आरती मित्र मंडल ने आगृह किया है कि श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में पधारे और भोलेनाथ के दर्शन का लाभ लेकर प्रसादी ग्रहण करें।
==================
बाबा बर्फानी और भांग से श्रृंगार होगा मनोकामना महादेव का
नीमच बैकुंठ धाम स्थित 165 वर्ष पुराने चमत्कारी मनोकामना महादेव पर सावन के अंतिम सोमवार पर पुलिया के नीचे मनोकामना महादेव जी का बाबा बर्फानी और भांग से श्रृंगार किया जाएगा बर्फ का पहाड़ ,कबूतर और खरगोश यहां के आकर्षण होंगे समिति के संरक्षक शिव महेश्वरी ,अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ ,रमेश जायसवाल ,प्रवीण शर्मा ने बताया कि प्रातः 5:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक महादेव जी का अभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात प्रभु इच्छा तक झांकी का आयोजन होगा सभी भक्तगण पधारे दर्शन लाभ ले
==================