जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे 23 विद्यालयों के 290 भैया बहिनो ने लिया भाग
******************
इसरो चंद्रयान 3 का छाया चित्र बनाने वाली बहन का हुआ स्वागत
पिपल्या जौधा() मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत गांव मगराना हाई स्कूल विद्यालय के खेल मैदान मे ग्राम विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर मगराना के तत्वाधान मे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे मंदसौर जिले के 23 सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहिनो ने भाग लिया जिसमे कबड्डी, गोलाफेक, खोखो खेल,ऊँची कुद,लम्बी कूद, 100-200-400-600 मिटर दौड़, डीक्स थ्रो, विज्ञान प्रश्न मंच, तत्कालीन भाषण, रंगोली चित्र कला, स्मृति परीक्षण,चंद्र यान 3 के सफल प्रशिक्षण होने पर नगर मे जागरण हेतु मशाल रैली के रूप मे गांव मे शोभा यात्रा निकाली गईं। जिसमे संजीत, बूढा, टकरावद,मगराना बालागुडा,ढाबला, बरखेड़ा देव ढूंगरी, गर्रावद , झारडा सोनगरा, खड़पालिया, गरनाई, बांसखेड़ी,दोबड़ा, बिल्लोद, पिपल्या जौधा, लूनाहेड़ा, उमरिया, सेमली, कनघट्टी, नेनोरा, सनावदा मुंडेदी विद्यालय के 290 भैया बहिनो ने खेल कूद मे भाग लिया जिसमे दौड़ 100 मीटर मे प्रथम स्थान भैया अजय नाथ बहिन वंदना प्रथम स्थान प्राप्त किया। ,चित्रकला रंगोली मे सोनगरा विद्यालय की बहिन नीलम ने इसरो चंद्रयान 3 का छाया चित्र बनाकर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही ऊँची व लम्बी कूद मे अंकित डांगी व बहिन काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व गीत मे ललिता बूढा व हर्षित सनावदा के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी का सहभोज हुआ।