मंदसौर जिलासीतामऊ

छोटी काशी में उज्जैन की तर्ज पर देवाधिदेव महादेव कि निकलेगी ऐतिहासिक और भव्य शाही सवारी

*****************

छोटी काशी के राजा धीराज बाबा नीलकंठ नर्मदेश्वर बाबा बैजनाथ और नादिया बावड़ी की ऐतिहासिक और भव्य शाही पालकी

दुल्हन की तरह सजा नगर को पहन कर माला और शोला तैयार है भक्त डमरू बजाने को आ रही है पालकी बाबा महाकाल की

सीतामऊ। (भूपेन्द्र परिहार) पवित्र सावन अधिकमास पावन अवसर पर पति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अंतिम सोमवार दिनांक 28 अगस्त सोमवार को ऐतिहासिक और भव्य शाही पालकी एव शोभा यात्रा नगर के मध्य तालब चोक स्थित स्थित नर्मदेश्वर महादेव शाही डाट के साथ दोपहर 2:00 बजे महा आरती महा प्रसादी ग्रहण के बाद पालकी नगर के आराध्य देवी मोडी माताजी पहुंचेगी यहां से शाम 4:00 धूमधाम से नगर भ्रमण पर निकलेगी जो की देर रात तक शाही सवारी जारी रहेगी। श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति का 21वां वर्ष पूर्ण होने जा रहा है इस 21वां वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री महावीर म्यूजिक मनासा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति बाबा श्री डीजे सीतामऊ फूलों की बरसात और डीजे की झंकार शानदार प्रस्तुति महाराष्ट्र से सुप्रसिद्ध नगाड़े नारी शक्ति के द्वारा शानदार प्रस्तुति श्री नर्मदेश्वर महादेव टोली सीतामऊ डमरू तासा एवं शंख की गंजना प्रस्तुति श्री राधा कृष्ण एवं श्रीनाथजी भगवान की संजीव प्रस्तुति अयोध्या के नवनिर्मित श्री राम मंदिर स्वरूप मनमोहन प्रस्तुतीकरण बाबा भोलेनाथ के अघोरी बारात एवं भूतों की टोली श्री बाहुबली बालाजी महाराज संजीव प्रस्तुति आखड़ा पार्टी श्री कल्याण गुरु रतलाम मलखम नारी शक्ति द्वारा प्रस्तुति आदिवासी भगोरिया नेतय पार्टी चंद्रयान-3 का भारत से चांद तक का सफर बाबा स्वागत में पुष्प वर्षा द्वारा शाही सवारी का स्वागत बाबा का लाइव भव्य कवरेज गॉड ऑफ़ ऑनर द्वारा बाबा को सलामी भक्तों को द्वारा बाबा भव्य स्वागत आदि ।

इसी तरह प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री नीलकंठ महादेव मंदिर रतन कुंड गली द्वारा भी सोमवार महाआरती महा प्रसादी इसी तरह भव्य शाही सवारी में ऐतिहासिक उज्जैन के तर्ज पर निकाली जा रही है।

समिति के निर्णय अनुसार आकर्षित मुख्य का केंद्र ताल का सुप्रसिद्ध मालवा बैंड नागदा का बालाजी डीजे साउंड उज्जैन की तोप भूत पार्टी महाबली हनुमान राधाकृष्णन झांकी शिव पार्वती मोटू पतलू आदेश बाबा की पालकी नगर पर भ्रमण करेगी इसी तरह महावीर चौक बाबा बैजनाथ महादेव रहेंगे वही नांदिया बावड़ी लक्ष्मीकांत मंदिर की पालकी सवार होकर नगर पर निकलेगी नगर में पूरी तरीके से तैयारियां जोरों और शोरो पर चल रही है जो की अंतिम रूप में देखा जा रहा है नगर पूरी तरह दुल्हन की तरह सजाया गया है वही पूर्ण संध्या काल में प्रचार प्रचार हेतु विशाल और भव्य वाहन रैली रात्रि 7:00 बजे नगर की आरती देवी मां मोडी माताजी मंदिर प्रारंभ हुई जो कि नगर के मुख्य मार्ग को होते हुए बस स्टैंड पर समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}