भानपुरामंदसौर जिला

विकासखंड भानपुरा के गांवों में पहुंची स्नेह यात्रा, यात्रा में संतों ने गावो की सेवा बस्ती में जाकर मंदिर के दर्शन कर आमजन को रक्षा सूत्र बाधे

***********************

मध्य प्रदेश शासन के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद निकाल रहा है स्नेह यात्रा

भानपुरा- मध्य प्रदेश शासन के निर्देशन एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में निकाली जा रही स्नेह यात्रा ग्यारहवे दिन विकासखंड भानपुरा के गांव बम्बोरी खुर्द, तोरन्या, मोड़ी, धावत बुजुर्ग,आँकी, भरत्याखेड़ी व नगर भानपुरा वार्ड 08 में पहुंची यात्रा में संत श्री श्याम वल्लभ प्रभु, राममनोहर दास प्रभु ,संत श्री हार्दिक प्रभु, हरिओम प्रभु द्वारा गावो की सेवा बस्ती में जाकर मंदिर के दर्शन कर आमजन को रक्षा सूत्र बाधे जन संवाद के दौरान श्याम वल्लभ प्रभु जी ने कहा कि हमारे यहां वर्ण व्यवस्था थी जो कर्म के आधार पर होती थी जातिगत व्यवस्था हमारे यहां कभी नहीं थी लेकिन आज वर्तमान परिस्थितियों में समाज जातियों में विभक्त होता जा रहा है जिससे समाज में दूरियां बढ़ती जा रही है। हम सभी को समाज में भाईचारा एवं स्नेह का माहौल बनाने के लिए कर्म करना होगा। स्नेह यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी यह है की हम सभी आपसी भाईचारे से रहे क्योंकि हम सभी एक प्रभु की संतान है, स्नेह यात्रा जब तोरन्या व नगर भानपुरा वार्ड 08 पहुंची तो बालिकाओं और महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर स्वागत किया गया। गांव और नगर में केले व खिचड़ी की हर जगह व्यवस्था की गए ।

इस दौरान जन अभियान परिषद के जिला लेखपाल श्रीमती अर्चना रामावत ब्लॉक समन्वयक नारायण  निनामा नवांकुर समिति प्रभारी अरुण  भाना, रामप्रसाद मीणा, राजेश बैरागी,रामदयाल मीणा ,नीतेश चौहान व जन अभियान परिषद के मेंटर्स अनिल कुमार बागड़ी, लोकेश कुमार जांगड़े ,ललित प्रजापति ,शिवाजी बंबोरिया ,जगदीश जी मिश्रा सीएमसील डीपी की छात्र-छात्राएं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव भी उपस्थित रहे सामाजिक कार्यकर्ता के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहायक सचिव एवं सभी भक्तगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}