पाटीदार समाज हमेशा से मानव कल्याण कार्य के लिए अग्रणीय रहता है :- धीरज पाटीदार

*************************
पाटीदार समाज सामाजिक सुधार को लेकर 3 सितंबर को दलोदा में अधिवेशन
दलोदा (राजकुमार जैन) पाटीदार समाज सामाजिक सुधार को लेकर एक बैठक मधुर मिलन गार्डन में आयोजित की गई ।
जिसमें पाटीदार समाज संगठन, पाटीदार समाज सरदार पटेल युवा संगठन, पाटीदार समाज महिला संगठन ने भाग लिया ।
इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया कि कृषि व्यापार, शिक्षा, बेरोजगारी व सभी सामाजिक हित में चर्चा कर और रक्तदान के शिविर समय-समय पर आयोजित कर, वृक्षारोपण कर 3 सितंबर को भव्य होने वाला अधिवेशन को सफल बनाना है।
इसके साथ ही समाज में जागरूकता लाना एवं समाज को एक धागे में पिरोना ओर एक जुटता का प्रदर्शन कर समाज की एकता के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करना और बढ़ावा देना आदि विषय को लेकर मधुर मिलन गार्डन दलोदा में एक बैठक आयोजित की गई।
पूर्व युवा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज पाटीदार ने बताया कि
3 सितंबर को महाअधिवेशन में लगभग 50000 की संख्या में समाजजन उपस्थित होने का लक्ष्य है।
*रक्त दान शिविर आयोजित किया जाएगा*
जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने बताया कि ३सितम्बर से 31 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
*समितियां का गठन*
आयोजन की तैयारी को लेकर समाज जनों की बैठक हुई उसमें समितियां का गठन किया गया इसके साथ ही आयोजन के लिए प्रचार प्रसार टेंट एवं स्वागत मंच भजन जल व्यवस्था एवं फ्लेक्स एवं एवं समितियां का गठन कर प्रभार सोपे।
बैठक में जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार,रवि पाटीदार जिला अध्यक्ष युवा सरदार पटेल,सरदार पटेल युवा प्रदेश अध्यक्ष जीवन पाटीदार, समाज महिला संगठन जिला अध्यक्ष भारतीय पाटीदार,पूर्व कृषि एवं कल्याण बोर्ड राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन ईश्वर लाल पाटीदार, गरोठ जिला अध्यक्ष मनीष पाटीदार ,नीमच जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर पाटीदार, पाटीदार समाज महिला संगठन प्रदेश महामंत्री भारतीय पाटीदार,रतलाम जिला अध्यक्ष अमृत राम पाटीदार, सरदार पटेल उपाध्यक्ष संदीप पाटीदार रतलाम प्रदेश सचिव मुकेश पाटीदार पूर्व मंडी उपाध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष शांतिलाल जी मंडा पाटीदार समाज महिला संगठन महामंत्री भारतीय पाटीदार पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद जी पाटीदार पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार बालेश्वर पाटीदार प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप जी पाटीदार डॉ विजय पाटीदार प्रवीण पाटीदार बालेश्वर पाटीदार पूजा पाटीदार मुकेश पाटीदार बसंती लाल पाटीदार सुरेश पाटीदार कमलेश पाटीदार रामविलास पाटीदार जिला सचिव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार एवं आभार धीरज पाटीदार ने माना।
यह जानकारी प्रदेश सचिव मुकेश पाटीदार ने दी