नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश नीमच 26 अगस्त 2023

***********************

जिला प्रेस क्लब (रजि.) के तत्वाधान में  पत्रकारों की कार्यशाला 27 अगस्त को डिकेन में 
नीमच।  जिला प्रेस क्लब नीमच (रजि.) द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2023 रविवार को गगरानी धर्मशाला डिकेन में जिले के पत्रकार साथियों को मार्गदर्शन देकर उनका ज्ञान वर्धन एवं मार्ग प्रशस्त करने के लिये पत्रकार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में “समय के साथ बदलती पत्रकारिता और गिरते सिद्धांत”  विषय पर शिवकुमार विवेक भैया भोपाल (प्रोफ़ेसर माखनलाल चतुर्वेदी विश्व विद्यालय) एवं रघुवीर तिवारी जी भोपाल (संपादक- दैनिक प्रदेश टुडे) पत्रकारों को मार्गदर्शन देकर पत्रकारिता के मूल्यों को प्रतिपादित करेंगे। दूसरे सत्र में *”बेहतर पत्रकारिता के नये आयाम (इलेक्ट्रानिक मीडिया) विषय को लेकर इंदौर के दैनिक दोपहर के सम्पादक नवनीत जी शुक्ला एवं राकेश जी मेहता इंदौर सीटी केवल हेड (एम.पी. सी. जी) पत्रकारों को मार्गदर्शन देंगे। पत्रकार कार्यशाला दो सत्रों में सम्पन्न होगी। जिसमें पहला सत्र सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा। दूसरा सत्र 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा।
कार्यशाला के पहले सत्र का शुभारम्भ कलेक्टर श्री दिनेश जैन व जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद के मुख्य अतिथ्य तथा राहुल जैन जिला प्रेस क्लब की अध्यक्षता में होगा। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि काबिना मंत्री ओमप्रकाश जी सकलेचा एवं अध्यक्षता समाजसेवी सत्यनारायण जी गगरानी करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुवे जिला प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष राहुल जैन ने जिले भर के पत्रकारों से कार्यशाला में उपस्थित होने का आग्रह करते हुवे बताया की इस दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कार्यशाला में उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

=================

वार्ड क्र. 31 में सफाईकर्मियों का किया सम्मान
नीमच। षहर के वार्ड क्र.31 में सफाई कर्मचारियों का आम आदमी पार्टी द्वारा सम्मान किया गया। गत दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा वार्ड की सफाई हेतु मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी उसी कड़ी में पिछले 5 दिनों से लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा था। वार्ड में सफाई की उत्कृष्ट सेवा देने वाले सफाई कर्मचारियों के के कारण सम्पूर्ण वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हुई है । इस अमूल्य कार्य करने हेतु रणजीत एवं नगर पालिका का टीम को साफा बांधकर व माला पहनाकर सम्मान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन अग्रवाल, चन्द्रेष सेन, भागचंद वर्मा, षबनम बी, अरूण खडके द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नवीन अग्रवाल ने कहा कि विषम परिस्थितियों एवं कम वेतन में बेहतर उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर सफाईकर्मी सराहनीय सेवाएं देकर षहर को स्वच्छ व सुंदर बना रहे हैं। पंजाब एवं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकारों ने अस्थाई कर्मचारियों को नियमित कर दिया है। यदि मध्यप्रदेष में भी आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो मध्यप्रदेष के अस्थाई कर्मचारियों को भी नियमित किया जाएगा।

===========================

म.प्र.आयुक्‍त नि:शक्‍तजन श्री संदीप रजक आज नीमच प्रवास पर रहेगें

नीमच 25 अगस्‍त 2023,म.प्र.आयुक्‍त नि:शक्तजन श्री संदीप रजक आज 26 अगस्‍त 2023 कोप्रात:9 बजे मन्‍दसौर से प्रस्‍थान कर, प्रात:10 बजे नीमच आयेगें, और पुलिस थाने का निरीक्षण,बसस्‍टेण्‍ड का निरीक्षण कर, 17 वीं वार्षिक कॅाफ्रेसिंग में शामिल होगें, तथा जिले के अधिकारियों केसाथ चर्चा करेगें। वे रात्रि विश्राम नीमच में करेगें।
श्री संदीप रजक 27 अगस्‍त 2023 को साईट सेवर द्वारा आयोजित कार्यशाला विजन-2020में मुख्‍य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगें, तथा अन्‍य कार्यक्रमों के संबंध में जिला अधिकारियोंसे चर्चा कर, निर्णय लेगें। वे 28 अगस्त 2023 को प्रात:10 बजे नीमच से भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेगें।

========================
जिला जेल में महिला बंदियों के लिए स्‍वरोजगार प्रशिक्षण प्रारम्‍भ करें-सुश्री नेहा मीना

ए.डी.एम सुश्री नेहा मीना,.ने किया जिला जेल नीमच का निरीक्षण

नीमच 25 अगस्‍त 2023, ए.डी.एम. सुश्री नेहा मीना, ने जिला जेल नीमच के नवीन जेल वार्ड,महिला वार्ड व पाकशाला का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्‍होने बंदियों को दिये जाने वाले दाल वसब्जी रोटी का स्वाद परीक्षण किया। भोजन की उचित गुणवत्ता पाई गई। एडीएम ने जेल परिसर मेंसंचालित स्वच्छता व रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की। एडीएम ने श्रीमती शीला राजोरा के हस्तकला
संगठन TANGIBLES  के मार्गदर्शन मे श्रीमती स्नेहा नगराले की सहायता से महिला वार्ड- में महिलाबंदिनियों के सुधारं व कल्याण हेतु मोती, बीडस के आभूषण व सजावट की सामग्री बनाने केप्रशिक्षण कार्य की भी प्रशंसा की।
एडीएम सुश्री नेहा मीना के साथ आजीविका मिशन तथा आरसेटी की टीम भी मौजूद थी।एडीएम ने महिला बंदियों को रोजगार का प्रशिक्षण दिलाने के लिए एक सितम्‍बर 2023 से प्रशिक्षणप्रारंभ करने के निर्देश दिये। एडीएम ने महिला वार्ड में पुस्तकालय शुरू करने के लिए प्रोत्साहितकरते हुए रेडकास सोसायटी से सहायता दिलवाने का विश्‍वास दिलाया। गोमाबाई नेत्रालय नीमच केचिकित्सक से जेल विजिट करावाकर जांच उपरांत निःशुल्क चश्मा वितरण की बात भी एडीएम नेकही।
एडीएम सुश्री नेहा मीना ने हाल ही में जयपुर से आई हुई टीम के माध्यम से बंदियों को गोबरसे बनी राखी मूर्तियॉं एवं अन्य डेकोरेशन सामग्री के प्रशिक्षण उपरांत बंदियों द्वारा बनाई गईसामग्रियों की प्रशंसा की। जेल द्वारा संचालित गौशाला एवं जेल की क्षमता के मान से अधिकबंदियों के लिए अतिरिक्त बेरक एवं स्टाफ के लिए क्वार्टर निर्माण के लिए अतिरिक्त शासकीय भूमि के आवंटन हेतु कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री प्रभात कुमार, अधीक्षकश्री व्हाय के माझी, उप अधीक्षक डॉ.अंशुल गर्ग एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

============================

आर्थिक कारणों से किसी भी बच्‍चे के पोषण, स्‍वाथ्‍य एवं शिक्षा में कोई बाधा ना आये-श्री जैन

कोविड में माता-पिता को खो चुके बच्‍चों की समस्‍याओं से रूबरू हुए कलेक्‍टर
नीमच 25 अगस्‍त 2023,कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन द्वारा शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्षनीमच में काविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बेसहारा हुए, बच्‍चों एंव उनकेवर्तमान अभिभावकों से चर्चाकर, उनकी समस्‍याएं सुनी, ओर उनका निराकरण करन के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री जैन ने पीएम केयर्स फार चिल्‍ड्रन योजना के तहत लाभांवित जिले के 24बच्‍चों से एक-एक कर, चर्चा की और उनसे उनकी पढाई, भरण पोषण व समुचित देख भाल केबारे में जानकारी ली।
कलेक्‍टर श्री जैन को बालक दर्शन जैन द्वारा अपनी ऑखों के उपचार कीसमस्‍याबताई, इस पर कलेक्‍टर ने जिला महिला एंव बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया,कि वेबालक का गोमाबाई नैत्रालय से चर्चा कर, नि:शुल्‍क उपचार की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें।
खोर की रिया जैन एंव नमन जैन ने बताया, कि वे आदित्‍य बिडला स्‍कूल में अध्‍ययनरत है,वहां की फीस ज्‍यादा है। इस पर कलेक्‍टर ने स्‍कूल प्रबंधक को पत्र लिखकर उनकी फीसमाफ करवाने की बात कही। केलूखेडा के बालक धापू एवं राहुल के अभिभावक ने मकान की
समस्‍या बताई। इस पर कलेक्‍टर ने जनपद सीईओ को निर्देश दिए‍ कि वे इन बच्‍चों केअभिभावको को प्राथमिकता से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये।
कलेक्‍टर ने कहा कि सरकार का प्रयास है, कि आर्थिक कारणो से किसी भी बच्‍चे कापोषण, स्‍वास्‍थ्‍य एंव शिक्षा प्रभावित न हो। उन्‍हे पूरी सुरक्षा एवं सुविधा मिले। यदि किसीबच्‍चें या अभिभावक को कभी भी कोई समस्‍या, कठिनाई हो, तो वे उन्‍हे अवगत करा सकतेहै। कलेक्‍टर श्री जैन ने बच्चों के साथ लंच लिया और उन्‍हे महिला एंव बाल विकास की ओरसे उपहार भी भेंट किये। इस मौके पर जिला महिला एंव बाल विकास अधिकारी श्री संजयभारद्धाज, सहायक सचालक श्री ताराचन्‍द मेहरा, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.एस.एस. बघेल भी उपस्थित थे।

==============================

अपने चरमोत्‍कर्ष और अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रहीं है स्‍नेह यात्रा

नीमच 25 अगस्‍त 2023,म.प्र.जन अभियान परिषद की स्‍नेह यात्रा दसवें दिवस में नीमचविकासखण्‍ड के ग्राम भादवामाता से प्रारंभ हुई जो सावन,, जवासा, बोरखेडी, गिरदौडा, जमुनियाखुर्द, जमुनियाकलां,पिपल्‍याबाग, झांझरवाडा, होते हुऐ रात्री को धामनिया पहुंची। जहां जनसंवाद के साथ सहभोज एवं रात्री विश्राम हुआ। स्वामी श्री सीतानाथ प्रभुजी, मुरारी हरीदासप्रभुजी, अमृत कृष्‍ण प्रभुजी, रघुनाथ प्रसाद प्रभुजी द्वारा ग्रामवासियों के घर-घर जाकर रक्षा सूत्रबांधकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। स्‍नेह यात्रा को दस दिवस पूर्ण हो चुके है, औरअंतिम ग्‍यारहवें दिवस में प्रवेश कर रही है। स्‍नेह यात्रा पूर्ण सफलता के साथ अपने उत्‍कर्षचरम और अंतिम पडाव पर पहुंच रही है।
यात्रा की सफलता में म.प्र.जन अभियान परिषद जिला नीमच और ग्रामवासियों, वनवासियोंके जन सहयोग का अभूतपूर्व, अमूल्‍य योगदान रहा है। जहां जहां यात्रा गुजरी वहां वहां लोगोको सामाजिक समरसता का संदेश देकर उन्‍हें भाव विभोर कर दिया। इस्‍कॉन के प्रमुख संतस्वामी श्री सीतानाथ प्रभुजीने अपने प्रवचनों में लोगो को संदेश दिया किसामाजिक समरसता कासंदेश हर व्‍यक्ति द्वारा अपनेग्राम, क्षेत्र में घर-घर जाना चाहिए, हमें सामाजिक समरसता एवंसांस्‍कृतिक एकता बनाए रखना है। यात्रा में गायत्री परिवार, इस्‍कॉन, पतंजिल योग समिति, योगआयोग, नवांकुर एवं प्रस्‍फुटन प्रतिनिधी, परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी स्‍टूडेंटस, सामाजिक
कार्यकर्ता सहित प्रत्‍येक ग्राम में बडी संख्‍या में सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायी एवंग्रामवासियों ने उपस्थित होकर यात्रा का लाभ लिया।

====================

सेम एवं मेम श्रेणी के सभी बच्‍चों का निरंतर फालो अप सुनिश्चित करे- श्री जैन
कलेक्‍टर ने की महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा

नीमच 25 अगस्‍त 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमचमें महिला एवं बाल विकास के अधिकारियो, पर्यवेक्षकों की बैठक में महिला एवं बाल कल्‍याणकी योजनाओं की विस्‍तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जिलामहिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारव्‍दाज, सहायक संचालक श्री ताराचंद मेहरा,सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
बैठक में सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों की सेक्‍टरवार समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर श्रीदिनेश जैन ने निर्देश दिए कि सेम एवं मेम श्रेणी के चिन्हित सभी बच्‍चों का आंगनवाडीकार्यकर्ताओं के माध्‍यम से निरंतर फालो अप किया जाए। कुपोषित सभी बच्‍चों को एनआरसी
में भर्ती करवा कर उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाये। कलेक्‍टर ने कहा कि एनआरसी में सभीसीटो पर बच्‍चों को भर्ती करवाया जाये। कोई भी सीट खाली ना रहे।
कलेक्‍टर ने झांतला, सेक्‍टर की सभी आंगनवाडी केंद्रों में दर्ज सेम एवं मेम श्रेणी के सभीबच्‍चों का पुन: वजन लेकर, उंचाई लेकर उनकी स्‍वास्‍थ्‍य जांच करवाने के निर्देश सेक्‍टरसुपरवाईजर को दिए। उन्‍होनें जावद, अठाना एवं डीकेन एवं अन्‍य सेक्‍टरों में जहां पांच से
ज्‍यादा सेम श्रेणी के बच्‍चें है, वहां पर विशेष ध्‍यान देने और निरंतर फलोअप करवाने केनिर्देश भी दिए।
कलेक्‍टर श्री जैन ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभीसेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के अभिभावकों को सरजना पाउडर एवं सब्‍जी, बीज कीटउपलब्‍ध करवाये। उनके घरों में पोषण वाटिका तैयार करवाये। बैठक में कलेक्‍टर ने
मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना, लाडली बहना सेना के गठन एवं प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री मातृ वंदनायोजना की प्रगति की भी समीक्षा की।
कलेक्‍टर ने पोषण पुर्नवास कार्यक्रम की समीक्षा दौरान 10 प्रतिशत से कम प्रगति पाये जानेपर सिंगोली, ताल एवं झांतला की सुपरवाईजर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

====================

पूर्व सीएम कमलनाथ जी की सभा को लेकर डोम बनना हुआ प्रारंभ, कांग्रेसजनों ने किया निरीक्षण’
नीमच। पूर्व सीएम कमलनाथजी के 1 सितंबर को नीमच आगमन को लेकर कांग्रेसजनों में उत्साह का माहोल व्याप्त है। दशहरा मैदान में सभा की तैयारियों के अंतर्गत डोम बनना हुआ प्रारंभ । शुक्रवार को कांग्रेसजनो ने दशहरा मैदान में निरीक्षण किया। इस अवसर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शहर एक राकेश अहीर , मनोहर अंब, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, मनीष चांदना, धर्मेंद्र परिहार, अंकुर गर्ग, शरीफ भाई वीपी सिंह खेरमालिया आदि ने दशहरा मैदान में सभा को लेकर निरीक्षण किया।

=======================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}