
*******************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
जन सेवा मित्र आलोट विधानसभा में छात्रों को वोटर लिस्ट में अपने नाम जुड़वाने एवं वोटिंग करने की जानकारी जिला प्रभारी के निर्देश में दे रहे हैं
CM फेलो के मयंक पांडे के निर्देश अनुसार नगर एवं गांव में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसके अंतर्गत जन सेवा मित्र टीम आलोट द्वारा ताल के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 18 वर्ष की छात्राओ को अपने अपने ग्राम पंचायत के BLO से संपर्क कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने तथा वोट डालने हेतु प्रेरित किया जिसमे जनसेवा मित्र गोविंद जटिया,गोविन्द सोलंकी, आशाराम भाटी,दिवान सिंह चौहान,कमल सूर्यवंशी, मुस्तकीम मेव उपस्थित रहे।