इन्दौर क्षेत्र के राजनगर में गणगोर पर्व मना रहे परिजनो के घर पर हमला कर दरवाजे खिड़की में की तोड़फोड़।

इन्दौर क्षेत्र के राजनगर में गणगोर पर्व मना रहे परिजनो के घर पर हमला कर दरवाजे खिड़की में की तोड़फोड़
इन्दौर नगर प्रतिनिधि महेश पल्लै पत्रकार
इंदौर शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजनगर कालोनी में राजोरे परिवार के घर में घुसकर कुछ 10/15 गुंडे बदमाश द्वारा परिजनो के साथ मारा कुटी व तोड़ फोड़ की एवं घर में रखे नगदी 30 हजार रुपये निकाल लिए।
परिजनो द्वारा बताया गया है कि गुरुवार की रात करीब साढ़े 1 से 11बजे के बीच त्रिलोक व कुन्दन ,जितु मनावरे, गोलू मनावरे,कमल गंधवाने कुछ अज्ञात बदमाश जिनका हमें नाम नहीं मालूम।वह लोग पावर हाऊस की ओर से आ रहे थे।जो कि नशें में बहुत धुत्त थे।ओर आते ही गाली ग्लोज करने लगे तब हमने उनसे पूछा भाई गाली क्यों दे रहे हो। तो उनमें से जितेन्द्र मनावरे बोला रोड़ तुम्हारे बाप का है जो रोड़ बंद कर रखा है। हमने बोला यह माता जी का काम है 1/2घंटे की बात है हम माता जी को अंदर ले जाएंगे। इतनी सी बात पर उन सभी लोगों ने हमारे घर पर पथराव शुरू कर दिए ओर कहा कि जान से मार डालेंगे इन लोगों ने हमारे घर की ओर बड़े बड़े पत्थर चलाना शुरू कर दिए। जिससे घर के खिड़की दरवाजे तोड़ दिए और घर में घुसकर महिलाओं के साथ मार पीट शुरू कर दी। घर में बुजुर्ग महिला व पुरुष को भी धक्का दे दिया था। जिसमें बुजुर्ग महिला को अंदरूनी चोटें आई। तब हम चंदन नगर थाने पर रिपोर्ट लिखवाने गए तो पुलिस ने हमें दुत्कार कर भगा दिया। ओर कहा कि तुम अपराधी हों ओर वो सब इन्स्पेक्टर के परिवार से हैं तो तुम्हारी रिपोर्ट दर्ज नहीं करेंगे। हमारे परिवार वालों पर कैस दर्ज कर दिया। पुलिस प्रशासन से हम अनुरोध करते हैं कि इस केस की सही ढंग से जांच कराई जाएगी। ताकि गुन्हेगार को सज़ा मिलनी चाहिए।
संस्कार दर्शन न्यूज़ से महेश पल्लै संवाददाता इंदौर मध्यप्रदेश